भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
इचाक, अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है घटना में प्रथम पक्ष से एक महिला के घायल होने की सूचना है।जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सदर पुलिस महिला और उसके परिजनों का फर्द बयान कलम बद्ध कर चुकी है। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक युवक के घायल बताया जा रहा है। मामले में किसी पक्ष की ओर से इचाक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।घटना के बाबत द्वितीय पक्ष के प्रदीप मेहता ने बताया कि, उक्त भूमि पर पूर्व से ही 144 का मामला चल रहा है।मैं हुलास महतो की पत्नी मंजू देवी से 19 डिसमिल जमीन डिड लिया हूं। जिस पर मकान बना हुआ है। जिसमें खाद बीज आदि का भंडारण है। सोमवार की सुबह अपने पुत्र के साथ खाद निकालने पहुंचे तो देखा कि मेरे दीवाल की साइड में धनेश्वर महतो के द्वारा बुनियाद के बगल में खुदाई कर दी गई है जिसमें डस्ट भर रहा था इसी बीच धनेश्वर के पत्नी ने गाली गलौज करते हुए मेरे पुत्र पर पत्थर से प्रहार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वर महतो की पत्नी को भी चोट आई है।जिसका इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है।घटना सोमवार नौ से दस बजे की बताई जा रही है।घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

कुरहा निवासी दिलीप का हरियाणा में हुई हत्या के बाद पुलिस ने बरामद की कार

व्यवसायी दिलीप की क्रेटा कार को पुलिस ने किया बरामद
इचाक . अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव के व्यवसाई दिलीप मेहता 46 वर्ष (पिता स्वर्गीय मदन महतो )की हत्या अपराधियों ने हरियाणा राज्य के रेवाड़ी में कर दी. पैतृक गांव कुरहा शमशान घाट में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया . मुखाग्नि इकलौता पुत्र शुभम मेहता ने दी . 25 सितंबर की रात शव पहुंचते ही कुरहा गांव का माहौल गमगीन हो गया . इधर हरियाणा की पटौती थाना पुलिस ने मृतक दिलीप का करैता कार DL 10 सीएन 0152 को गुड़गांव से बरामद कर लिया है .मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि उसके पति दिलीप मेहता करीब 20 वर्ष से दिल्ली में रह रहे हैं मेरा मकान दिल्ली के माधीपुर , जे जे कॉलोनी में है . जहां पुत्री अनिता मेहता , सुषमा मेहता , मुस्कान मेहता एवं पुत्र शुभम मेहता के साथ रहती हूं . उसने बताया कि दिलीप की हत्या अपराधियों ने 22 नवंबर की चार बजे शाम हरियाणा के रेवाड़ी विजनेश कार्यालय से किया फिर मेरे पति से अपराधियों ने जबरन 9 लाख रुपए मंगवाया . पैसे लेने के बाद भी अपराधियों ने मेरे पति की हत्या कर दी . मेरे पति के जेब में 50 हजार रुपए नकद थे गले में चैन एवं अंगुली में सोने का अंगूठी थी .जिसका पता नही चल सका है . दिलीप मेहता की हत्या के बाद से पत्नी सरिता देवी , चारो बच्चे , माता मो गंदवा देवी , भाई कामेश्वर मेहता समेत पूरे परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है . पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार मो जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता , भाजपा नेता बटेश्वर मेहता मिलने पहुंचे एवं परिजनों को सांत्वना दिया .
परिजनों ने बताया कि मृतक हरियाणा राज्य के रेवाड़ी में वह अपना व्यवसाय चलाने को लेकर कार्यालय खोल रखा था . उसका अपना तेल का चार टैंकर एवं दो टैंकर पार्टनरशिप में था. सभी गाड़ियां हरियाणा में चलती थी जिस कारण वह रेवाड़ी में कार्यालय बनाया था . वहीं रहकर अपना व्यवसाय संभालता था ।

बासुदेव ऑटो सर्विस सेंटर के खिलाफ कार्यवाई की मांग

बासुदेव ऑटो सर्विस सेंटर ने ग्राहक के साथ किया धोखाधड़ी , मामला पहुंचा थाना
अभिषेक कुमार। टाटा मोटर के अधिकृत सर्विस सेंटर वासुदेव ऑटो लिमिटेड के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी बरीयठ निवासी प्रेमनाथ मेहता ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि टाटा मोटर के अधिकृत विक्रेता वासुदेव ऑटो लिमिटेड से नई गाड़ी खरीदी थी। इस दौरान अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाने के लिए सर्विस सेंटर को दिया था। जिसमें मेरे गाड़ी का कई पार्ट्स को बदलकर पुराना लगा दिया गया। अपनी टाटा नेक्सन गाड़ी की सर्विसिंग पर मुझे शंका हुआ की कई पार्ट्स पुराने है। इस पर सर्विसिंग करने वाले मैकेनिक से पूछताछ किया। जब बात आगे बढ़ गई तो सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो ने पूरा मामला से पर्दा उठा दिया। फुटेज से इस पर पता चला कि सभी कलपुर्जे को बदल कर पुराना लगा दिया गया है। इससे साफ पता चलता है की सर्विस सेंटर वालो का कस्टमर के साथ धोखाधड़ी करना इन लोगों का आम पैसा है। सीसीटीवी फुटेज से मामला का खुलासा होने पर मैनेजर द्वारा धमकी और अभद्र व्यवहार करने का आरोप आवेदन में है। यह भी बताया है की मोबाइल में कैद किया गया सीसीटीवी फुटेज के वीडियो को बजाबरान डिलीट करने का दबाव मैनेजर ने बनाया। ऐसा नहीं करने पर मारने की धमकी देने लगा। मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। सर्विस सेंटर के द्वारा धोखाधड़ी करने और ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ नियम संगत कार्यवाई की जाएगी।

कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू

कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, इचाक में जय माता दी कि लगे जयकारे
इचाक, अभिषेक कुमार। शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर, चंपेस्वरी मंदिर, नया व पुराना दुर्गा मंडा, भगवती मठ, लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा, महावीर स्थान मंगुरा, चंदा, पोखरिया, देवकुली मंडप, दरिया मंडा, दुर्गा नगर इचाक मोड़ समेत विभिन्न पुजा स्थलों में कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरु हो गया। इस मौक़े पर परासी स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा अखाड़ा और भगवती मठ से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे 501 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।
कलश यात्रा प्रातः आठ बजे अपने पूजा स्थल से निकल कर परासी से मोदी मोहल्ला, नया काली मंडा, लहेरी मुहल्ला, इचाक बाजार, खत्री मोहल्ला होते हुए सूर्यमंदिर पंहुचा। इस दौरान "जय माता दी" और "जय श्री राम" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बड़ा अखाड़ा में महंत विजयानंद दास और भगवती मठ में आचार्य ब्रह्मदेव पाण्डेय के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोचारण के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरकर धनगरपाला होते हुए पुनः बड़ा अखाड़ा एवम् भगवती मन्दिर परिसर पहुंचा। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। इसी के साथ क्षेत्र के सर्व मंगलकामना करते हुए विधिवत पूजन प्रारंभ हुआ।
इस दौरान सचिदानंद अग्रवाल, प्रकाश राम चंद्रवंशी, गोपाल पाण्डेय, राजेश कपरदार, गजेंद्र प्रजापति, सच्चू सिंह, जितेंद्र पाठक, विक्की धवन, महेंद्र पांडेय, नंदू राम, नीलू भारती, बिंदिया देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, सपना देवी, मंजू देवी, अमन कुमार, सरिता देवी, रागिनी कुमारी, चंद्रप्रभा देवी, भवानी वैद्य, भुनेश्वर साव भंडारी, चंदन पांडेय, करण कुमार, देवशरण पांडेय समेत कई श्रधालुओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

महाराज अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन

अग्रवाल समाज के लोगो ने मनाई अपने आदर्श महाराज अग्रसेन की जयंती
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के इचाक स्थित मोदी मुहल्ला में सोमवार आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को अग्रसेन जयंती आयोजित की गई। कार्यक्रम के पूर्व सुबह अग्रवाल समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जो मोदी मुहल्ला से प्रारंभ होकर नया काली मंडा इचाक बाजार मुख्य पथ होते हुए बंशीधर कोठी से होकर मोदी मोहल्ला कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। प्रभात फेरी के उपरांत समाज के वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश के कर कमलों द्वारा अग्रसेन महाराज का ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद अग्रसेन महाराज की प्रतिमा को स्थापित कर समाज के लोगों ने पूजा एवं आराधना की और अग्रसेन महाराज के आदर्शों को अपनाने की बात कही। प्रत्येक वर्ष नवरात्र के प्रथम दिन अग्रसेन जयन्ती मनाई जाती है। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष विजय नंदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, सोमनाथ प्रसाद, प्रदीप अग्रवाल, अजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, नवल किशोर प्रसाद, विनय कुमार, संजय अग्रवाल, कैलाश प्रसाद, अनिल अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, डॉ पवन अग्रवाल, श्यामानंद अग्रवाल मनोज कुमार जयप्रकाश अग्रवाल कृष्णा प्रसाद विकास कुमार अशोक मोदी समेत कई लोग मौजूद थे।

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्यवाई

बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त , पुलिस ने चालक को भेजा जेल इचाक, अभिषेक कुमार। अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रेक्टर से बेचने जा रहे कारोबारियों के खिलाफ इचाक अंचल अधिकारी मनोज कुमार महथा ने पुलिस बल के साथ शनिवार को छापामारी किया . इस दौरान इचाक बाजार से सटे दर्जी मोहल्ला के समीप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त कर तीनों चालक को गिरफ्तार किया गया . सीओ के निर्देश पर बालू लदा तीनो ट्रैक्टर को थाना में लाकर ट्रेक्टर मालिक एवं चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए तीनो चालकों को इचाक पुलिस ने जेल भेज दिया .जेल भेजे गए चालको में अलौंजा कला गांव निवासी रंजित कुमार पिता नारायण मेहता, आनंद कुमार मेहता पिता कृष्ण प्रसाद मेहता, दिलीप कुमार मेहता पिता महेंद्र प्रसाद मेहता शामिल है . छापामारी दल में थाना प्रभारी धनंजय सिंह एवं जिला सशत्र बल के जवान शामिल थे।

सांख्यिकी पदाधिकारी ने भदई मक्का की कटाई का किया निरीक्षण

सांख्यिकी पदाधिकारी ने इचाक के फसलों का किया निरीक्षण
जिला संखियकी पदाधिकारी, हजारीबाग श्री ज़ेवियर मिंज के उपस्थिति मे ईचाक प्रखण्ड के ग्राम रूद मे भूनेश्वर साव पिता स्व0 रुपचन्द साव तथा प्रकाश कुमार पिता जगेश्वर साव का प्लाट मे भदई मकई फसल कटनी प्रयोग संपन्न किया गया। कटनी प्रयोग का आकार 10 x 5 मीटर के कट साइज मे किया गया। ज़िला संखियकी पदाधिकारी द्वारा कृषकों एवं कटनी प्रयोग मे शामिल कर्मियो/पदाधिकारी को झारखण्ड फसल राहत योजना के अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग की महता एवं इसके आवश्यकता पर बल दिया । कटनी प्रयोग मे ज़िला स्तर से कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक राहुल कुमार पासवान, अमरनाथ गुप्ता एंव प्रखण्ड स्तर से प्रखण्ड संखियकी पदाधिकारी महेलाका, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार रवि एवं जनसेवक इन्दु शेखर प्रसाद , विजय सिंह आदि शामिल थे।

मोनिका को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करूंगा - जयसवाल

मोनिका के परिजनों से मिले सदर विधायक मनिष जसवाल
इचाक, अभिषेक कुमार। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर की किस्त का पैसा नही देने पर बीते 15 सितंबर को किसान की गर्भवती बेटी पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी और वहां से भाग गए। मामला इचाक थाना क्षेत्र के सिझुवा गांव का है। जहां के एक दिव्यांग किसान मिथलेश मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से खेती के लिए किस्त पर ट्रैक्टर लिया था। मगर उसे कहां पता था की यही ट्रैक्टर उसकी बेटी के मौत का कारण बन जायेगी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। इस घटना को लेकर सदर विधायक मनीष जसवाल ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की । साथ ही परिजनों को ढाढस बनवाया। बताते चलें परिजनों से मिलकर उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जो भी दोषी गिरफ्तार नहीं हुए है उन्हें जल्द गिरफ्तारी करने को लेकर उपायुक्त एवं एसपी से मिलकर गिरफ्तार करने की बात करुंगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दुख की घड़ी में पार्टी तथा मैं आप सबों के साथ हु। जब भी हमारी जरूरत पड़े मैं हमेशा साथ दूंगा । मौके पर प्रमुख पार्वती देवी, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ,मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता, पूर्व प्रमुख चंद्रदेव मेहता ,मुखिया चौहान महतो, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास, राजेंद्र मेहता, कामेश कुमार, खेलकूद प्रतिनिधि बंटी तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश उर्फ़ जेपी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी मौजूद थे।
बताते चलें कि मृतका के पिता ने बताया कि घटना के 2 दिन पूर्व कंपनी के साथ ₹120000 में सेटलमेंट कर ली गई थी जिसे मुझे अब 18 सितंबर को पेमेंट करना थ लेकिन 15 सितंबर को ही कंपनी के रिकवरी एजेंटों द्वारा घर के बगल पेट्रोल पंप में खड़े मेरे ट्रैक्टर को ले जाने लगे जब हम दोनों ने रोकने की कोशिश की तो अपने आपको एरिया मैनेजर बताते हुए कहा कि हट जाओ नहीं तो गाड़ी चढ़ा देंगे इसी बीच ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर ने मेरी बेटी पर चाढाते हुए पार कर दिया जिससे मेरी पुत्री की मौत हो गई।

इचाक पहुंच कर लोकपाल ने मनरेगा दस्तावेजों का जांच किया

लोकपाल ने करियातपुर में मनरेगा दस्तावेजों का किया जांच
इचाक . अभिषेक कुमार। मनरेगा लोकपाल तापेश्वर कुमार शनिवार को इचाक प्रखंड का दौरा किया .वहां बीपीओ राजीव आनंद से योजनाओं की जानकारी लिया .
इसके बाद करियातपुर पंचायत पहुंचे . वहां पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य संबंधी दस्तावेजों की जांच किया . लोकपाल तापेश्वर कुमार ने बताया कि करियातपुर पंचायत में मनरेगा दिवस का पंजी दुरुस्त नहीं पाया गया . टीसीबी एवं मेढबंदी संबंधी दस्तावेजों की जांच कर नियम संगत निर्माण कार्य करवाने एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय पर करने का सुझाव दिया . मौके पर मुखिया मोदी कुमार , कनीय अभियंता सुनील मेहता , पंचायत सचिव निसार अली , रोजगार सेवक एवं बीएफटी मौजूद थे ।

इचाक में ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग ने लगाया प्राथमिक चिकित्सा कैंप
अभिषेक कुमार। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड पारा मेडिकल एंड नर्सिंग स्कूल और जीएम फार्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज,इचाक और जीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं के द्वारा इचाक प्रखंड के परासी पंचायत भवन और पुराना इचाक पंचायत भवन में प्राथमिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन पुराना इचाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला प्रसाद,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार, विकी गिरी और प्रकाश कुमार, महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने किया। इस चिकित्सा शिविर में प्रखंड के सैकड़ों लोगों स्वास्थ्य जांच की गई जिसके अंतर्गत उनके रक्तचाप डायबिटीज चेक अप पल्स चेक मानव शरीर का तापमान एवं उम्र के अनुरूप वजन, हृदय जांच किया गया। लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के उपाय बताया गया। तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित उपयोगी दवाइयां प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में महाविद्यालय के फार्मेसी के छात्र-छात्राओं एवं पारा मेडिकल के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं में अंकू कुमारी अंजली कुमारी दयानंद कुमार यादव ज्योति कुमारी मनीषा कुमारी चंदन कुमार अपूर्व कुमार का योगदान रहा।
इस कार्यक्रम को को सफल बनाते हुए प्राचार्य नीतू सिन्हा ने मानव से संबंधित जितने भी रोग उत्पन्न हुए हैं उनका घरेलू समाधान किया जा सकता है इसके बारे में उन्होंने बतलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले लोगों मोहन कुमार काजल कुमारी श्वेता कुमारी उज्जवल कुमार डॉक्टर आलोक राय उमेश गुप्ता प्रमुख थे।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के उपलक्ष पर संस्थान के सचिव विनय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य इचाक के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सचेत करना है साथ ही साथ इचाक के नव युवकों को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कैरियर निर्माण करना है इसके लिए हम फार्मेसी कॉलेज पारा मेडिकल स्कूल तथा स्वास्थ्य शिविर और अन्य गतिविधियां कर रहे हैं।

फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत याद किए जायेंगे प्रखर समाजसेवी स्व • भारती

स्व• भीम भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के न्यू स्टेडियम छावनी में शनिवार को समाजसेवियों की बैठक की गई। इस बैठक में स्वर्गीय भीम भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि समाजसेवी सह सेवा निवृत शिक्षक स्वर्गीय भीम भारती की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर रविवार को सुबह 10:30 बजे स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता शुभारंभ स्व भारती की पत्नी शिक्षिका मंजू देवी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस स्मृति प्रतियोगिता को उनके सुपुत्र आलोक भारती, अनीश भारती, प्रतीक भारती के सौजन्य से होना सुनिश्चित किया गया है। अनीश भारती वर्तमान में गुमला जिला अंतर्गत करंज थाना के प्रभारी हैं। जिनकी सोच से यह कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई है। अनीश भारती ने बताया कि पिता के स्मृति दिवस पर यह टूर्नामेंट क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए काफी प्रभावी होगा। जिसमें कई टीम के खिलाड़ी अपनी प्रतिस्पर्धा के अनुसार टूर्नामेंट में भागीदारी निभाएंगे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक आकर्षित व सुनहरा उपहार भी दिया जाएगा। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। मैच के आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनोज राम, उपाध्यक्ष सदन प्रसाद मेहता, सचिव मुकेश कुमार राम, उप सचिव आनंद कुमार सिन्हा, संरक्षक आनंद कुमार पासवान, निर्मल प्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, आलोक भारती तथा व्यवस्थापक पिंकू कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, शनी कुमार एवं टिंकू कुमार तथा राहुल सिन्हा, नीरज कुमार, शशि कुमार, दिलीप कुमार, बिकू कुमार, गौरव, मदन, अनूप, प्रदीप, विजय, टहल , धीरन, धनंजय, अमृत, सकलदीप, आशीष, रोहित, जितेंद्र, टिंकू, कुंदन समेत कई लोगों को सदस्य बनाया गया।

चिकित्सा कैंप का आयोजन

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग द्वारा प्राथमिक चिकित्सा कैंप का
इचाक, अभिषेक कुमार। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग द्वारा संचालित जीएम फार्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज इचाक, ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड पारा मेडिकल एंड नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इचाक प्रखंड के परासी पंचायत भवन और पुराना इचाक पंचायत भवन में प्राथमिक चिकित्सा कैंप का आयोजन शनिवार को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में प्रखंड के तमाम लोगों को शिविर का लाभ उठा कर अपने बीमारियों से निजात पा सकते है।जिसमे ब्लड शुगर,बीपी,मलेरिया, टाइफाइड,सर्दी जुखाम, एवं अनेक प्रकार का बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। दवाई भी मुफ्त में दिया जाएगा। इसकी जानकारी जीएम ग्रुप के निदेशक शंभू कुमार और जीएम महाविद्यालय इचाक के प्रभारी पंकज कुमार ने दी।

नवरात्र में दिखेगा इचाक के संगीतकार का जलवा

दुर्गा मां से प्रेरित भक्ति गाना का हुआ सूटिंग, चर्चा में कलाकारों की धुन
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर भक्ति गाना का सूटिंग किया गया। गाना का बोल - लाल चुनरिया मैया को गोटेदार चढ़ाएंगे, मैया सेरावली के दरबार में जायेंगे। जलौंध गांव निवासी अजय पाठक ने यह गाना को सुर दिया है। अपनी मधुर वाणी से भक्ति गाना गाकर लोगो को प्रेरित करने की सोच इन्हे आज प्रखंड में विख्यात कर दिया। अजय पाठक का यह 10वा गाना है। इसके पहले भी अजय पाठक संगीत कलाकारी क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम कर चुके हैं। कई कार्यक्रम में अपनी सुर से लोगो को मनोरंजन और प्रेरित किए हैं। यह गाना दुर्गा मां से प्रेरित होकर गाया गया है। इस गाना की विडियो सूट के लिए प्रखंड के लोहंडी मंदिर, पुनाई मंदिर जैसी प्रसिद्ध मंदिर को चुना गया । इस भक्ति गाना का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जलौंध के दीपक कुमार ने किया। एडिटर, कैमरा मैन, और मिक्सिंग का काम विमल राय ने किया। इस भक्ति गाना को सहयोग कर रहे लोग रविशंकर सिंह, कृष्ण देव पांडेय , अजय पांडे, जीतन साव, राम चरित्र सिंह, मुन्ना सिंह, नवल सिंह, लोकेश्वर राम, रन विजय सिंह, रंजित कुमार, अजीत केसरी, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, सपना कुमारी आदि दर्जनों लोगो ने इस भक्ती गाना को प्रारूप देने का काम किया।

सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का उद्घाटन में खिलाड़ियों का दिखा जज्बा

सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का उद्घाटन, परासी टीम ने फाइनल में बनाई जगह
गांव की प्रतिभा संसदीय क्षेत्र तक दिखेगी - प्रणव
इचाक। अभिषेक कुमार। प्रखण्ड के बोधी बागी मैदान में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, सांसद पुत्र कुमार मयंक और सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ सुनील मेहता ने फुटबॉल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथि प्रणव वर्मा ने कहा कि खेल महोत्सव दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच है। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से दूर दराज के गांव में उन छुपी हुई प्रतिभाओं को जो छोटे कस्बों और शहरों में है, उनको एक ऐसा मंच मिले जहां वो अपनी प्रतिभा को दिखा सके। ताकि खेलो में उनकी रुचि बढ़े। महोत्सव का नेतृत्व पूर्वी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयनन्दन मेहता और सुभाष सोनी ने किया।
पहला मैच परासी और गोबरबन्दा तथा दूसरा मैच हदारी व नावाडीह के बीच खेला गया। मैच में परासी टीम ने गोबरबनदा को 2- 0 से तथा नावाडीह की टीम ने प्लांटी से हदारी को 3 -1 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दोनो मैच के बाद क्वार्टर फाइनल मैच परासी बनाम नावाडीह के बीच खेला गया। जिसमे दोनो टीमों ने काफी जद्दोजहद के बाद बराबरी प्रदर्शन किए। जिसके बाद प्लांटि के तहत परासी की टीम ने 3-0 से नावाडीह को पराजित कर विजय हासिल किया। रेफरी की भूमिका मनोज राम, दिलीप राम, संजय पासवान तथा हिमांशु ने निभाया। मंच संचालन ओम प्रकाश मेहता ने किया। मौके पर जिप सदस्य रेनू देवी, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, आरके मेहता, मुकेश उपाध्याय, मोदी कुमार, प्रमेश्वर राम, मुन्नीलाल मेहता, प्रकाश राम, निरंजन मेहता, सुनिल मेहता, राजेश अग्रवाल, सुनील तलवार, अभिषेक मेहता, मनोज सिंह, नरेश मेहता, राकेश मेहता, अनिल मेहता, मुखलाल मेहता उमेश गिरी,राजेंद्र मेहता, संतोष यादव,राकेश गुप्ता, टिंकू, छ्त्रधारी मेहता, समेत कई कार्यकर्ता व दर्शक मौजूद थे।

फुरुका में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मे गाड़ी साड़म टीम विजेता बनी

इचाक के फुरुका में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट -2022 का फाइनल, दारू की गाड़ीसाडम टीम बनी विजेता
खेल- खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना पुनीत कार्य, इचाक में भी जल्द आयोजित होगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-मनीष जायसवाल
--------- अभिषेक कुमार। हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित सर्वोदय युवा क्लब फुरुका द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 का फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगुरा मुखिया मीना देवी व मंच संचालन रामशरण शर्मा ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, कांग्रेस के नेता डॉ. आर.सी.मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन कराया। फाइनल मैच दारु प्रखंड के केएफसी क्लब गाड़ीसाडम बनाम इचाक प्रखंड के आसिया टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गाड़ीसाडम की टीम ने आसिया टीम को 1-0 गोल से पराजित कर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर के प्रथम दिवस से हुई थी। 23 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 प्रखंड की कुल 60 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की विजेता टीम गाड़ीसाडम टीम को प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपए नगद और मोमेंटो, उपविजेता टीम आसिया को द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपए और मोमेंटो एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को कोर्रा टीम को तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आरएसएस के खंड कार्यवाह सह कमेटी के संरक्षक रंजित कुमार शर्मा, सर्वोदय युवा क्लब के सह अध्यक्ष नागेंद्र पासवान, अजीत यादव, सचिव निरंजन, करण और कोषाध्यक्ष राजा बाबू, अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने टूर्नामेंट के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका निभाया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका भीखू राम, प्रदीप राम और सौरव कुमार ने निभाया तो उद्घोषक के रूप में किसदेव यादव ने लोगों को सीधा प्रसारण सुनाते हुए खूब गुदगुदाते हुए मनोरंजन कराया। फाइनल मुकाबले के दौरान पूरा फुरुका मैदान फुटबॉलफेमी दर्शकों से खचाखच भरा था। टूर्नामेंट में पहुंचे सदर विधायक मनीष जैसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्थानीय आयोजन समिति और ग्रामीणों ने कुल माला पहनाकर जबरजस्त स्वागत किया ।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल हैं। यहां हरेक गांव-कस्बे में फुटबॉल का रोमांच जुनून दिखता है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल को इस क्षेत्र में बढ़ाने और खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना पुनीत कार्य है। उन्होंने यह भी कहा की पिछले 7 वर्षों से निरंतर खेल खिलाड़ियों के उत्थान और विकास को लेकर मैं प्रयासरत हूं और इसी कड़ी में सदर विधानसभा क्षेत्र के हरेक प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विशाल आयोजन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का हमारा प्रयास जारी है। विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोविड काल में नमो टूर्नामेंट स्थगित रहने के उपरांत वर्तमान वर्ष भव्य तरीके से आयोजन जारी हैं। जल्द ही इचाक और बरही प्रखंड में भी नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ।समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि हमारा इचाक हजारीबाग जिले में फुटबॉल के क्षेत्र इचाक प्रखंड का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से कुंद होता फुटबॉल का रोमांच सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से एकबार फिर हजारीबाग जिले में दिखने लगा है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट सदर विस के बाहर भी होने जा रहा है जो खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बेहद सुखद है। कांग्रेस के नेता डॉ.आर.सी.मेहता ने कहा के खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। भाजपा नेता आर.के.मेहता ने कहा कि प्रखंड से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचने का प्रयास करें। स्थानीय जिप सदस्य रेणु देवी ने कहा की खेलें, आगे बढ़ें और अपने हजारीबाग का नाम रौशन करें। प्रमुख पार्वती देवी ने खिलाड़ियों को जुनून बरकरार रखने का आग्रह किया। मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजित कुमार ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग एथलेटिक संघ का गठन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता ने कहा की प्रतिभा निखारने में इस प्रकार का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर जिप सदस्य रेनू देवी, प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, भाजपा नेता आरके मेहता, मुखिया सुनिता देवी, निशु कुमारी, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, सुभाष सोनी, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता, महेंद्र कुमार दास, समाजसेवी ओम प्रकाश मेहता, पंसस कमलीदेवी, केदार सिंह, अनिल कुमार मेहता, सिकंदर कुमार दास, दयानंद मेहता, उमेश गिरी, वीरेंद्र राणा, दिनेश्वर राणा, छोटन मेहता, मोहन शर्मा, बसन्त नारायण सिंह, लक्ष्मण किशोर मेहता, डॉ प्रमोद कुमार, प्रदीप मेहता, सदर विधायक के खेलकूद विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश ऊर्फ जेपी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का आगाज, खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखेगी लोकसभा स्तरीय क्षेत्र में

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन,
गोहरबंदा बनाम परासी के बीच खेला जाएगा पहला फुटबॉल मैच
इचाक, अभिषेक कुमार। सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का उद्घाटन मैच शुक्रवार को बोधीबागी मैदान में सांसद अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों से आयोजित की जाएगी। यह पहला मैच गोबरबंदा बनाम परासी के बीच खेला जाएगा। सांसद खेल महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे सांसद खुद शिरकत करने इचाक के बोधी बागी मैदान पहुंचेगी। क्षेत्र के सभी खिलाड़ी ब्रांड एंबेसडर होंगे। भावी खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल के तौर पर जागरूकता किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर झारखंड जागरण संवाददाता को बताया कि ऐसे आयोजन करने के लिए विशेष प्रयास और मेहनत की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम उन युवाओं के लिए विशेष अवसर है जो खेलने की इच्छा होने बावजूद साधनों से वंचित है।उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ऐसे युवा खिलाड़ियों को मंजिल का रास्ता देगा। प्रतियोगिता का मकसद लोगों को संदेश देना कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है और साथ ही गली-गली में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर देना भी हमारा उद्देश्य है।
बताते चलें कि सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट में इचाक, टाटीझरिया और दारू जोन के लिए 23 सितंबर को बोधीबागी मैदान में पहला मैच गोवरबंदा बनाम परासी, दूसरा मैच हदारी बनाम नावाडीह, वही 24 सितंबर को देवकुली स्कूल मैदान में पहला मैच देवकुली बनाम बरकाकाला, दूसरा मैच करियातपुर बनाम दरिया तथा जोभियाटांड मैदान झरपो में पहला मैच मेढ़कुरी बनाम भराजो तथा दूसरा मैच खैरा बनाम पुनाई और 25 सितंबर को बोधीबागी मैदान में पहला मैच बोंगा बनाम बरका खुर्द व दूसरा मैच कुरहा बनाम डाडीघाघर के बीच खेला जाएगा। खेल के लिए बनाए गए नियम में बताया गया कि फर्स्ट राउंड के तीन मैच एक ही मैदान में एक ही दिन खेला जाएगा तथा अंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। एक टीम से खेले हुए खिलाड़ी दूसरी टीम से नहीं खेल सकते हैं। फर्स्ट राउंड में सभी मैच दिन के 11:00 बजे से आरंभ किया जाएगा। इचाक जॉन के विजेता विधानसभा जॉन के लिए क्वालीफाई होंगे तथा सेमीफाइनल और फाइनल मैच बोधीबागी मैदान में खेला जाएगा।

इको सेंसेटिव जोन की असंवैधानिक नियम के खिलाफ इएसजेड की बैठक

इको सेंसेटिव की परिधि नियम के विरुद्ध, इएसजेड संघर्षशील समिति आंदोलन के मुड मे <;">
अन्य राज्यों के तर्ज पर ईएसजेड की दूरी तय करे सरकार
इचाक, अभिषेक कुमार। इको सेंसेटिव जोन संघर्षशील समिति हजारीबाग की बैठक बुधवार को सिझुवा हाई स्कूल के प्रांगण में की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि व ईएसजेड के अध्यक्ष भागवत मेहता ने की । संघर्षशील समिति के लोगों ने बताया कि नेशनल पार्क इको सेंसेटिव जोन की परिधि पूर्व की सरकार द्वारा बढ़ाकर 5 किलोमीटर कर दिया। जिसमें इचाक, पदमा, कटकमसांडी के 218 गांव को लिया गया, जो असंवैधानिक है। इसमें ना तो किसी जनप्रतिनिधि एवं ना ही गांव में आमसभा कर राय ली गई। समिति के लोगों ने राज्य एवं केंद्र सरकार से अपना जीवन यापन करने की मांग करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह हजारीबाग नेशनल पार्क की दूरी को कम कर क्षेत्र के मुख्य व्यवसाय क्रेशर को चालू कराया जाए। क्रेशर बंद हो जाने से क्षेत्र में आम जनता एवं मजदूरो के बीच बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या बढ़ गई है । साथ ही क्राइम बढ़ता जा रहा है । संशोधन कर दूरी कम नहीं किया जाता है तो इको जॉन सेंसेटिव में पडने वाले क्रेशर खदान के साथ अन्य सभी तरह के व्यवसाई पर प्रतिबंध लग सकता है। संशोधन कर दूरी कम नहीं किया जाता है तो संघर्षशील समिति के लोग सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे बैठक में पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता , जिप अध्यक्ष उमेश मेहता , जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ,पूर्व उपप्रमुख सह संरक्षक चंद्रदेव मेहता ,मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, चोहन मेहता, सचिव राजेश मेहता, उपाध्यक्ष प्रसादी प्रसाद , किशोर मेहता , संतोष मेहता, अजय मेहता, बबलू कुमार ,मनोज कुमार, अनिल कुमार, विनोद कुमार मेहता , जीतेन्द्र मेहता , सुरेन्द्र कुमार रविदास , के अलावा संघर्ष समिति के सैकड़ों लोग शामिल थे।

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधीक्षक के खिलाफ जताया आपत्ति, सौंपा ज्ञापन

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधीक्षक के खिलाफ जताया आपत्ति
हजारीबाग अभिषेक कुमार। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग इकाई के अध्यक्ष मो अतिकुज्जमा द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग पर आपत्तियाँ दर्ज करते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्थापना समिति, हजारीबाग को ज्ञापन सौंपकर विसंगतियों को दूर करने का अनुरोध किया है। दिए गए ज्ञापन में कहा है की जिन मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित किया गया उनमें से अधिकांश विद्यालय वर्ग 1 से 8 तक मध्य विद्यालय के रूप में तथा वर्ग 9 से 10 या 12 उच्च विद्यालय के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिनके नियोक्ता क्रमशः जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं। ऐसी स्थिति में वर्ग 1 से 10 या 12 तक PTR की गणना उच्च विद्यालयों के निर्धारित मानक के अनुरूप करना न्यायसंगत नहीं है। कई प्रखण्डों में स्थित विद्यालयों में अलग -अलग परिसर में वर्ग 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित हैं।दोनों परिसरों के मध्य कई स्थानों पर एक किलो मीटर से भी ज्यादा दूरी है। यथा - पदमा प्रखण्ड के चंपाडीह विद्यालय ,टाटीझरिया प्रखण्ड के खैरा -कर्मा विद्यालय,सदर प्रखण्ड के बभनबै विद्यालय,दारू प्रखंड के दिगवार, चुरचू प्रखंड के आंगो ,प्रखंड मुख्यालय स्थित चुरचू सहित अनेकों विद्यालयों में मध्य तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय निरंतर अलग -अलग संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में दोनों को एक इकाई मानना न्यायसंगत नहीं है। जिस किसी भी विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक का शिक्षण कार्य होता है वहाँ निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2009 के नियम प्रभावी हैं और न्यूनतम छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना इसकी धारा 19 एवं 25 के अनुरूप की जानी चाहिए और यह बाध्यकारी भी है, उल्लेखित नियमानुसार वर्ग 1से 5 में प्रत्येक 30 पर एक शिक्षक एवं 6 से 8 में प्रत्येक 35 पर एक शिक्षक आवश्यकता है,यह उच्च विद्यालयों के लिए भी बाध्यकारी है जहाँ 1से 8 तक की भी कक्षाएं संचालित की जाती है। पूर्व में इस प्रावधान को सुनिश्चित किया जाता रहा है कि किसी भी सरकारी विद्यालय में न्यूनतम 01 सरकारी शिक्षक अवश्य हों पर अगर वर्तमान यूक्तिकरण की सूची का अनुपालन किया गया तो जिले के लगभग 92 विद्यालय सरकारी शिक्षक विहीन हो जाएंगे। ----------------------------------- अनेकों विद्यालयों का प्रकाशित सूची में कार्यरत शिक्षकों की संख्या, छात्रों की संख्या, शिक्षकों का वर्तमान विद्यालय में योगदान आदि विवरण गलत अंकित है। उदाहरण के लिए सदर प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनबे में 6 सरकारी शिक्षक और 2 सहायक अध्यापक(पारा शिक्षक)अर्थात कुल 8 शिक्षक कार्यरत हैं जबकि सूची में 10 शिक्षक कार्यरत बताए जा रहे हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालाद्वार ईचाक, में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक)की वास्तविक संख्या 1 के विरुद्ध 2 शिक्षक (पारा)अंकित है। इसी प्रकार ईचाक प्रखंड के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा (हिन्दी) में वास्तविक छात्र संख्या 332 के विरुद्ध सूची में 315 अंकित है । जितने भी सरकारी शिक्षक हैं वे स्वीकृत बल के विरुद्ध कार्यरत हैं। जैसे कटकमसांडी प्रखंड के पबरा में माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के विरुद्ध छात्र संख्या 309 (9 से 10) है जबकि मध्य विद्यालय में स्वीकृत बल 8 और कार्यरत बल भी 8 है और छात्रों की संख्या 453 है । सहायक अध्यापकों (पारा) की नियुक्ति छात्र संख्या के आधार पर झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग द्वारा किया गया है। अतः या तो सहायक अध्यापकों को PTR की गणना से बाहर रखा जाए या फिर इनके समंजन का प्रयास किया जाए। इसके अलावे यदि छात्र-शिक्षक अनुपात की यह विषम परिस्थिति है तो जिले में 1से 5 के लिए 436 और 6 से 8 के लिए 548 पद सृजन का औचित्य समझ से परे है। छात्र हित में उपरोक्त विसंगतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है।पत्र के माध्यम शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार ,शिक्षा सचिव ,झारखंड सरकार ,माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा सचिव, झारखण्ड सरकार( प्रारंभिक शिक्षा ) ,आयुक्त ,उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ,क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग को भी उक्त विसंगतियों को दूर करने हेतु अनुरोध किया है।

एलएम आईटीआई में दीक्षांत समारोह

एल एम आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखण्ड के अंबेडकर नगर स्थित एलएम आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एमएम एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक लखन कुमार मेहता ने वर्ष 2022 में उतीर्ण छात्रों को प्रस्सति पत्र प्रदान किया। निदेशक श्री कुमार ने कहा कि डीजीटी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। श्री मेहता ने यह भी कहा कि एमएम एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा जीएनएम कालेज बहुत जल्द खुल रही है। सभी कोरम पूर्ण कर ली गयी है। संभावना है कि इसी वर्ष चालू हो जायेगी। प्रस्सति पत्र लेने वालों में अरुण कुमार राम, शिव कुमार, गणेश मिस्त्री, रामेश्वर प्रसाद, अविनाश कुमार, अमन कुमार, हिमांशु रंजन समेत दर्जनों प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। मौके पर प्रिंसिपल दीपक पांडेय, दीपक कुमार महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

कार लूट मामला में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नेशनल पार्क से कार लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इचाक, अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क से 9 सितंबर को एक कार लूटने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में इचाक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कार लूटने वाले आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर रविवार को थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राजीव कुमार ने इचाक थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि वादी मोहम्मद जैनुल पिता स्वर्गीय मोहम्मद इजराइल, मारवाड़ी कॉलेज नियरछत्ता, हिंदपीढ़ी थाना, रांची निवासी का टाटा मांजा वाहन अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा 9 सितंबर की रात्रि को नेशनल पार्क के पास से लूटने का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कांड संख्या 167/ 22 को दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही थी. जिसके उपरांत कांड अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त अभिमन्यु कुमार पिता चंद्रसेन प्रसाद साकीन महुली, थाना मुफ्फसिल, जिला भोजपुर एवं अर्जुन कुमार पिता रमेश प्रसाद यादव, साकिन खैरा, कोस्कापुर थाना, नसतगंज जिला अररिया पटना निवासी दोनों को गिरफ्तार कर लूटी गई टाटा मांजा को जप्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सामानों में लूटी गई सिल्वर रंग का टाटा मांजा कार जिसका नंबर jh01 ए एम 0356, अभियुक्त अभिमन्यु के पास से विवो कंपनी का मोबाइल फोन एवं अर्जुन के पास से लाल रंग का TRIO कंपनी का फोन जब्त किया गया है। वही घटना में शामिल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार, आदित्य कुमार एवं एएसआई साकेश कुमार सिंह शामिल थे।

महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और एमडी अनीश शाह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है

दिव्यांग किसान की बेटी की मौत पर महिंद्रा का बयान, थर्ड पार्टी कलेक्शन का करेंगे रिव्यू, जांच में सहयोग का आश्वासन। सांसद विधायक ने जताया शोक, कंपनी के रवैया पर फुटा गुस्
महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अनीश शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है.
अभिषेक कुमार। झारखंड के हजारीबाग में महिंन्द्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट द्वारा दिव्यांग किसान की बेटी को कथित तौर पर ट्रैक्टर से कुचले जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर कंपनी के सीईओ और एमडी अनीश शाह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही शाह ने जांच में पूरा सहयोग किये जाने की बात कही है. महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ ने लिखा, “हम हजारीबाग की घटना से बहुत दुखी और परेशान हैं, एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को कंपनी की ओर से हर सहयोग किया जाएगा.” महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अनीश शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मामले में थर्ड पार्टी कलेक्शन का रिव्यू किये जाने की भी बात कही है. आनंद महिंद्रा ने जांच में पुलिस का सहयोग का आश्वासन दिया है. क्या है पूरा मामला दरअसल, हजारीबाग के दिव्यांग किसान मिथिलेश मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस से ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था, जिसकी किस्त वो समय से नहीं चुका पाया था. इसके बाद कंपनी की ओर से मैजेस के जरिए किसान को गुरूवार शाम तक करीब सवा लाख रूपये जमा कराने का अल्टीमेटम दिया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को कंपनी के रिकवरी एजेंट किसान के ट्रैक्टर को ले जाने के लिए आ गए. इस दौरान किसान की गर्भवती बेटी ने रिकवरी एजेंट को समझाने की कोशिश की, लेकिन रिकवरी एजेंट जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे. इसी दौरान किसान की 27 साल की गर्भवती बेटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन हादसे के बाद गुस्साए गांव वालों ने महिला के शव के साथ प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद और महिंद्रा फाइनेंस के दोषी रिकवरी एजेंटों को तुरंत गिरफ्तार किये जाने की मांग की. हजारीबाग पुलिस ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के स्थानीय मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
इधर मार्मिक घटना के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद रविंद्र राय, भुनेश्वर मेहता, विधायक अमित कुमार यादव, अम्बा प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधियो ने शोकाकुल परिवार से मिल कर दुख व्यक्त किया। वही महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के रवैया से लोगो का गुस्सा फुटा है। कंपनी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

करंट लगने से युवक की गई जान

करंट लगने से युवक की मौत इचाक . थाना क्षेत्र के बाजार से सटे परासी गांव स्थित सरदार नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सरदार 43 वर्ष पिता सरदार कर्णवीर सिंह की मौत करंट लगने से हो गई . घटना शुक्रवार की रात करीब सात बजे घटी. बताया जा रहा है कि पप्पू सरदार अपने घर के पास सर्विस सेंटर में वाहनों को धो रहा था. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा . परिजनों ने आनन-फानन में उसे आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को लेकर परिजन वापस घर पहुंचे. शव घर पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से सरदार मोहल्ला दहल उठा.घटना की सूचना पाते ही कई समाजसेवी समेत मोहल्ले के कई लोग पहुंचे एवं परिजनों को संभालने में लगे हुए हैं . युवक की असामयिक मौत होने से पूरा मुहल्ले वासी शोक में डूबे .

फाइनेंस कंपनी ने युवती की ली जान, आक्रोश

ट्रैक्टर से कुचलने से हुई युवती की मौत के बाद महेंद्रा फाइनेंस कार्यालय के रख परिजनो ने जताया विरोध
इचाक, अभिषेक कुमार। रांची पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास ट्रेक्टर इंजन के चपेट में आने से युवती मोनिका कुमारी (21 वर्ष )पति कुलदीप कुमार मेहता ग्राम डुमरौंन निवासी की हुई मौत के बाद परिजन अक्रोशित हैं. शुक्रवार सुबह को मृतक युवती के शव को परिजनों ने महिंद्रा फाइनेंस के हजारीबाग स्थित ( पुलिस लाइन गेट के सामने) कार्यालय के समक्ष रख विरोध जताया , परिजन मृतिका मोनिका के आश्रित को 20 लाख का मुआवजा देने एवं ट्रेक्टर का एनओसी तत्काल देने की मांग कर रहे थे . वहां पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता , जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास , उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार , मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता , चोहन महतो , पूर्व उपप्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता , परिजन समेत सैकड़ों लोग पहुंचे . पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि फाइनेंसर, फाइनेंस कर्मी समेत चारों लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग की . सूचना पाकर डीएसपी राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे . फाइनेंस कंपनी के मालिक समेत सभी दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार जेल भेजने के आश्वासन के करीब दो घंटे बाद परिजन शव के साथ इचाक के पैतृक गांव डुमरौंन पहुंचे , इसके बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया . महिलाओं की चीत्कार से गांव दहल उठा . इसके बाद मृतक युवती मोनिका के शव को डुमरौंन शमशान घाट में अग्नि संस्कार किया गया . मुखाग्नि ससुर झमन महतो ने दिया .
माता पिता समेत परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल _ इचाक . मृतक के पिता मिथलेश प्रसाद मेहता , माता रेखा देवी , पति कुलदीप कुमार , सास गिरजा देवी , बहन मनीषा ,भाई हिमांशु कुमार , सुधांशु कुमार समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है . रिम्स रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई .घटना गुरुवार दोपहर को घटी .
--------------------------------------------------------------------- कैसे घटी घटना _ मृतक महिला के पिता सिझुआ गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद मेहता ने वर्ष 2018 में महिंद्रा फाइनेंस से ट्रेक्टर खरीदा था , छह किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने सिझुआ भारत पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रेक्टर को गुपचुप तरीके से गुरुवार दोपहर को ले जाने लगे . सूचना मिलने पर मिथिलेश मेहता ने अपनी बेटी मोनिका कुमारी को साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर पीछा किया एवं बरियथ के पास ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया , इस दौरान फाइनेंस कंपनी के मैनेजर बैगन आर कार संख्या jh 02 बीडी 5605 से उतरकर ट्रेक्टर को बढ़ाने का इशारा किया, इसी बीच ट्रेक्टर का पहिया युवती के कमर पर चढ़ गया जिससे मोनिका घायल हो गई . आनन फानन में घायल युवती को एचएमसीएच हजारीबाग ले गए . जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायल रिम्स रेफर कर दिया , रामगढ़ के नजदीक युवती ने दम तोड दिया , युवती की मृत्यु की खबर सुनते ही ससुराल डुमरौंन एवं मायके सिजुआ गांव के ग्रामीण शोक में डूब गए समाचार लिखे जाने तक युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में डटे थे ।

सांसद खेल (फुटबॉल) महोत्सव पर बनी रणनीति

सांसद खेल महोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में बतौर अतिथि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का पुत्र कुमार मयंक उपस्थित हुए। इस दौरान सांसद खेल ( फुटबॉल )महोत्सव को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। जिसमें इचाक की कुल 16 टीम को शामिल किया गया। पूर्वी मंडल से छ: एवं पश्चिमी मंडल से छ: तथा दारू, टाटीझरिया के 6 पंचायतों से टीम को लिया गया है। इन्हीं टीमों के प्रदर्शन के बाद एक विजेता टीम चुना जाएगा। जो विधानसभा स्तरीय मैच में खेलने का अवसर प्राप्त करेगा। विधानसभा में विजय होने वाला टीम लोकसभा स्तर पर मैच में भागीदार बनेगा। सांसद खेल महोत्सव में भागीदारी निभाने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी दिया जाएगा। वही पंचायत स्तर से लोकसभा तक सफर करने वाले चैंपियन टीम को विशेष आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन इचाक के चार खेल मैदान में किया जाएगा। जिसमें कुटुमसुकरी स्टेडियम, बोधीबागी मैदान, देवकुली एवं झरपों फुटबॉल मैदान का स्थल शामिल है । फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय सांसद अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी उनके पुत्र कुमार मयंक ने दी। मौके पर सांसद के प्रेस सलाहकार अरविंद कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि शिव प्रसाद उर्फ सुनील कुमार मेहता, भागवत प्रसाद मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मुखलाल मेहता, निरंजन मेहता, शंकर सिंह, उमेश गिरी, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, निशित नारायण सिंह, सुनील तलवार, नरेश मेहता, नवलेश कुमार, सत्येंद्र पाण्डेय, मनोज सोनी, यदुनाथ मेहता, मनोज राम, संतोष यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

ज्वेलरी दुकान से सेंधमारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों ने जेवर समेत नगद ले उड़े
इचाक, अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के कुटुमसुकरी चौक स्थित महेश ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना गुरुवार की रात घटी। जिसकी सूचना शुक्रवार के अहले सुबह ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद दुकान संचालक को मिली। इस बाबत भुक्तभोगी परासी निवासी महेश प्रसाद सोनी ने थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोना चांदी के ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी गए सामान में चांदी डेढ़ किलो, सोना 15 ग्राम तथा नगद करीबन ₹ दस हजार शामिल है।
*चोरों ने 10 इंच छेनी के औजार से दिया घटना को अंजाम* --------------------------------------------------------------- चोरी करने का अलग अलग तरीका एक्सपर्ट चोरों के द्वारा अपनाया जा रहा है। बिना शोर शराबा के ईट में जुड़ी सीमेंट के मसाला को बारीकी से हटा कर एक एक ईट निकाल लिया गया। जब चोर के घुसने लायक छेद बन जाता तो चोर दुकान के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
*लगातार चोरी की घटना से दहशत में ग्रामीण* ---------------------------------------------- इचाक में इन दिनों लगातार चोरी की घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है। चोर पहले बंद घरों को ही अपना निशाना बना रहे थे लेकिन अब ज्वेलरी समेत कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना उनके लिए आम हो गई है। अब तक पूरे प्रखंड में इस वर्ष सैकड़ों से भी ऊपर घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसे में जहां एक और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी ओर अज्ञात चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। *चोरी की घटना में अबतक पुलिस को नहीं मिली सफलता* ---------------------------------------------
वर्ष 2022 में इचाक प्रखंड में सैकड़ों चोरी की घटना को अंजाम मिलने के बाद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में चोरों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है जिसके कारण आम आवाम को इसकी दहशतगर्दी झेलनी पड़ रही है।
*क्या कहते हैं थाना प्रभारी* ---------------------------------------------- इचाक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। पूरे बाजार में सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। संसाधन की कमी होने के कारण पूरे क्षेत्र में एक साथ पेट्रोलिंग कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल है। हालांकि अपने स्तर से संदिग्ध जगहों पर चौकीदार को तैनात किया जा रहा है, तथा मैं स्वयं ही रात्रि में भी घूम कर जायजा लेने का कार्य कर रहा हूं। जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर पुलिस के हिरासत में होंगे।

भुसवा क्रेसर मंडी में खनन विभाग की कार्यवाई

खनन विभाग ने ईचाक प्रखंड के भुसुवा मे अवैध क्रशरो पर की कार्यवाई ======================
उपायुक्त हज़ारीबाग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक मे जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं सुनील कुमार खान निरीक्षक द्वारा हज़ारीबाग जिला के ईचाक अंचल अन्तर्गत मौजा भुसुवा मे अवैध रूप संचालित क्रसरो की जॉच एवं चिन्हितीकरण किया गया। जांच के क्रम मे निम्नलिखित व्यक्तियो/संचालकों के क्रशर स्थापित पाये गये:जिसमे 1)गौतम कुमार मेहता 2) सुरेंद्र मेहता 3) अशोक मेहता 4) ईन्दर मेहता 5) जितेश्वर महतो 6) पिन्टु मेहता 7) मुकेश मेहता 8) महादेव मेहता 9) सकलदीप मेहता 10) मनोज मेहता 11) रंजीत मेहता 12) गोविन्द मेहता 13) बाबर खान का नाम शामिल हैं।
उक्त क्रशर संचालको के क्रशर पर पाये गये पत्थर,खनिजो का आंकलन टीम के द्वारा किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी उपरोक्त अवैध क्रशर संचालको के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।

अलौंजा में रक्षाबंधन सह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित,

अलौंजा में रक्षाबंधन सह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
इचाक प्रखण्ड के अलौंजा गांव के घरथुरवा जंगल में शनिवार को वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षित रखने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सकेंद्र प्रसाद मेहता जबकि संचालन सुनील कुमार दास ने किया। सर्व प्रथम पुजारी के रूप में विजय महतो और पुरोहित गौतम पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार, जीप सदस्य रेणु देवी, थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की ऐसे कार्यक्रम हर गांव में होनी चाहिए। जिस दिन लोगों ने पौधा लगाने और बचाने का संकल्प ले लिया तो आने वाला पीढ़ी दूषित हवा से बचेगा और लोगों को आक्सीजन की कमी कभी नही होगी। लोग परती भूमि, बंजर भूमि और खेत के मेढ पर भी पेड़ लगा सकते है। भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने कहा की अपने पूर्वजों के नाम से सभी जरूर पेड़ लगाए ताकि आने वाली पीढ़ी को पेड़ के साथ स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा। प्रमुख पार्वती देवी ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना और बचाना जरूरी है। जीप सदस्य रेणु देवी ने कहा की अलौंजा कला के ग्रामीणों ने ऐसे कार्य कर वन बचाने की जो मुहिम चलाया है वह ऐतिहासिक है। उप प्रमुख सतेंद्र मेहता ने कहा की सभी विशेष कार्यक्रम में कम से कम एक पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस दौरान प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में शरीक होकर पेड़ो में रक्षा सूत्र बांधा और वन को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को पूर्व मुखिया डेग्नारायण मेहता, जीएम कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र पांडे आदि ने संबोधित किया।एंव जगल बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा दो वन कर्मी का चुनाव किया। जिसमे राधेश्याम मेहता, महावीर गोप का नाम शामिल है। मौके पर खुशनारायण मेहता, जलो महतो, प्रभु सोनी, भोला पांडे, विनय मेहता, बासुदेव महतो राजकुमार दास उमेश, कुमार दास ,सुनिल कुमार मेहता ,बंसत मेहता सलेन्दर मेहता ,सीटा साव, सोरभ कुमार रवि फुलेशवर मेहता मुकेश प्रजापति ,आनन्द कुमार रामेशवर प्रजापति सुरज कुमार शिवकुमार बिपिन मेहता राकेश सिहं समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...