करंट लगने से युवक की गई जान
करंट लगने से युवक की मौत
इचाक . थाना क्षेत्र के बाजार से सटे परासी गांव स्थित सरदार नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सरदार 43 वर्ष पिता सरदार कर्णवीर सिंह की मौत करंट लगने से हो गई . घटना शुक्रवार की रात करीब सात बजे घटी. बताया जा रहा है कि पप्पू सरदार अपने घर के पास सर्विस सेंटर में वाहनों को धो रहा था. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा . परिजनों ने आनन-फानन में उसे आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को लेकर परिजन वापस घर पहुंचे. शव घर पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से सरदार मोहल्ला दहल उठा.घटना की सूचना पाते ही कई समाजसेवी समेत मोहल्ले के कई लोग पहुंचे एवं परिजनों को संभालने में लगे हुए हैं . युवक की असामयिक मौत होने से पूरा मुहल्ले वासी शोक में डूबे .
फाइनेंस कंपनी ने युवती की ली जान, आक्रोश
ट्रैक्टर से कुचलने से हुई युवती की मौत के बाद महेंद्रा फाइनेंस कार्यालय के रख परिजनो ने जताया विरोध
इचाक,
अभिषेक कुमार।
रांची पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास ट्रेक्टर इंजन के चपेट में आने से युवती मोनिका कुमारी (21 वर्ष )पति कुलदीप कुमार मेहता ग्राम डुमरौंन निवासी की हुई मौत के बाद परिजन अक्रोशित हैं. शुक्रवार सुबह को मृतक युवती के शव को परिजनों ने महिंद्रा फाइनेंस के हजारीबाग स्थित ( पुलिस लाइन गेट के सामने) कार्यालय के समक्ष रख विरोध जताया , परिजन मृतिका मोनिका के आश्रित को 20 लाख का मुआवजा देने एवं ट्रेक्टर का एनओसी तत्काल देने की मांग कर रहे थे . वहां पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता , जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास , उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार , मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता , चोहन महतो , पूर्व उपप्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता , परिजन समेत सैकड़ों लोग पहुंचे . पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि फाइनेंसर, फाइनेंस कर्मी समेत चारों लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग की . सूचना पाकर डीएसपी राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे . फाइनेंस कंपनी के मालिक समेत सभी दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार जेल भेजने के आश्वासन के करीब दो घंटे बाद परिजन शव के साथ इचाक के पैतृक गांव डुमरौंन पहुंचे , इसके बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया . महिलाओं की चीत्कार से गांव दहल उठा . इसके बाद मृतक युवती मोनिका के शव को डुमरौंन शमशान घाट में अग्नि संस्कार किया गया . मुखाग्नि ससुर झमन महतो ने दिया .
माता पिता समेत परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल _
इचाक . मृतक के पिता मिथलेश प्रसाद मेहता , माता रेखा देवी , पति कुलदीप कुमार , सास गिरजा देवी , बहन मनीषा ,भाई हिमांशु कुमार , सुधांशु कुमार समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है .
रिम्स रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई .घटना गुरुवार दोपहर को घटी .
---------------------------------------------------------------------
कैसे घटी घटना _ मृतक महिला के पिता सिझुआ गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद मेहता ने वर्ष 2018 में महिंद्रा फाइनेंस से ट्रेक्टर खरीदा था , छह किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने सिझुआ भारत पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रेक्टर को गुपचुप तरीके से गुरुवार दोपहर को ले जाने लगे . सूचना मिलने पर मिथिलेश मेहता ने अपनी बेटी मोनिका कुमारी को साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर पीछा किया एवं बरियथ के पास ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया , इस दौरान फाइनेंस कंपनी के मैनेजर बैगन आर कार संख्या jh 02 बीडी 5605 से उतरकर ट्रेक्टर को बढ़ाने का इशारा किया, इसी बीच ट्रेक्टर का पहिया युवती के कमर पर चढ़ गया जिससे मोनिका घायल हो गई . आनन फानन में घायल युवती को एचएमसीएच हजारीबाग ले गए . जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायल रिम्स रेफर कर दिया , रामगढ़ के नजदीक युवती ने दम तोड दिया , युवती की मृत्यु की खबर सुनते ही ससुराल डुमरौंन एवं मायके सिजुआ गांव के ग्रामीण शोक में डूब गए समाचार लिखे जाने तक युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में डटे थे ।
सांसद खेल (फुटबॉल) महोत्सव पर बनी रणनीति
सांसद खेल महोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
इचाक,
अभिषेक कुमार।
प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में बतौर अतिथि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का पुत्र कुमार मयंक उपस्थित हुए। इस दौरान सांसद खेल ( फुटबॉल )महोत्सव को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। जिसमें इचाक की कुल 16 टीम को शामिल किया गया। पूर्वी मंडल से छ: एवं पश्चिमी मंडल से छ: तथा दारू, टाटीझरिया के 6 पंचायतों से टीम को लिया गया है। इन्हीं टीमों के प्रदर्शन के बाद एक विजेता टीम चुना जाएगा। जो विधानसभा स्तरीय मैच में खेलने का अवसर प्राप्त करेगा। विधानसभा में विजय होने वाला टीम लोकसभा स्तर पर मैच में भागीदार बनेगा। सांसद खेल महोत्सव में भागीदारी निभाने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी दिया जाएगा। वही पंचायत स्तर से लोकसभा तक सफर करने वाले चैंपियन टीम को विशेष आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन इचाक के चार खेल मैदान में किया जाएगा। जिसमें कुटुमसुकरी स्टेडियम, बोधीबागी मैदान, देवकुली एवं झरपों फुटबॉल मैदान का स्थल शामिल है । फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय सांसद अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी उनके पुत्र कुमार मयंक ने दी। मौके पर सांसद के प्रेस सलाहकार अरविंद कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि शिव प्रसाद उर्फ सुनील कुमार मेहता, भागवत प्रसाद मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मुखलाल मेहता, निरंजन मेहता, शंकर सिंह, उमेश गिरी, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, निशित नारायण सिंह, सुनील तलवार, नरेश मेहता, नवलेश कुमार, सत्येंद्र पाण्डेय, मनोज सोनी, यदुनाथ मेहता, मनोज राम, संतोष यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
ज्वेलरी दुकान से सेंधमारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों ने जेवर समेत नगद ले उड़े
इचाक,
अभिषेक कुमार।
इचाक थाना क्षेत्र के कुटुमसुकरी चौक स्थित महेश ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना गुरुवार की रात घटी। जिसकी सूचना शुक्रवार के अहले सुबह ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद दुकान संचालक को मिली। इस बाबत भुक्तभोगी परासी निवासी महेश प्रसाद सोनी ने थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोना चांदी के ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी गए सामान में चांदी डेढ़ किलो, सोना 15 ग्राम तथा नगद करीबन ₹ दस हजार शामिल है।
*चोरों ने 10 इंच छेनी के औजार से दिया घटना को अंजाम*
---------------------------------------------------------------
चोरी करने का अलग अलग तरीका एक्सपर्ट चोरों के द्वारा अपनाया जा रहा है। बिना शोर शराबा के ईट में जुड़ी सीमेंट के मसाला को बारीकी से हटा कर एक एक ईट निकाल लिया गया। जब चोर के घुसने लायक छेद बन जाता तो चोर दुकान के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
*लगातार चोरी की घटना से दहशत में ग्रामीण*
----------------------------------------------
इचाक में इन दिनों लगातार चोरी की घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है। चोर पहले बंद घरों को ही अपना निशाना बना रहे थे लेकिन अब ज्वेलरी समेत कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना उनके लिए आम हो गई है। अब तक पूरे प्रखंड में इस वर्ष सैकड़ों से भी ऊपर घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसे में जहां एक और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी ओर अज्ञात चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
*चोरी की घटना में अबतक पुलिस को नहीं मिली सफलता*
---------------------------------------------
वर्ष 2022 में इचाक प्रखंड में सैकड़ों चोरी की घटना को अंजाम मिलने के बाद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में चोरों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है जिसके कारण आम आवाम को इसकी दहशतगर्दी झेलनी पड़ रही है।
*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
----------------------------------------------
इचाक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। पूरे बाजार में सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। संसाधन की कमी होने के कारण पूरे क्षेत्र में एक साथ पेट्रोलिंग कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल है। हालांकि अपने स्तर से संदिग्ध जगहों पर चौकीदार को तैनात किया जा रहा है, तथा मैं स्वयं ही रात्रि में भी घूम कर जायजा लेने का कार्य कर रहा हूं। जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर पुलिस के हिरासत में होंगे।
भुसवा क्रेसर मंडी में खनन विभाग की कार्यवाई
खनन विभाग ने ईचाक प्रखंड के भुसुवा मे अवैध क्रशरो पर की कार्यवाई
======================
उपायुक्त हज़ारीबाग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक मे जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं सुनील कुमार खान निरीक्षक द्वारा हज़ारीबाग जिला के ईचाक अंचल अन्तर्गत मौजा भुसुवा मे अवैध रूप संचालित क्रसरो की जॉच एवं चिन्हितीकरण किया गया।
जांच के क्रम मे निम्नलिखित व्यक्तियो/संचालकों के क्रशर स्थापित पाये गये:जिसमे
1)गौतम कुमार मेहता
2) सुरेंद्र मेहता
3) अशोक मेहता
4) ईन्दर मेहता
5) जितेश्वर महतो
6) पिन्टु मेहता
7) मुकेश मेहता
8) महादेव मेहता
9) सकलदीप मेहता
10) मनोज मेहता
11) रंजीत मेहता
12) गोविन्द मेहता
13) बाबर खान
का नाम शामिल हैं।
उक्त क्रशर संचालको के क्रशर पर पाये गये पत्थर,खनिजो का आंकलन टीम के द्वारा किया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने
बताया कि सभी उपरोक्त अवैध क्रशर संचालको के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।
अलौंजा में रक्षाबंधन सह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित,
अलौंजा में रक्षाबंधन सह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
इचाक
प्रखण्ड के अलौंजा गांव के घरथुरवा जंगल में शनिवार को वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षित रखने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सकेंद्र प्रसाद मेहता जबकि संचालन सुनील कुमार दास ने किया। सर्व प्रथम
पुजारी के रूप में विजय महतो और पुरोहित गौतम पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार, जीप सदस्य रेणु देवी, थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की ऐसे कार्यक्रम हर गांव में होनी चाहिए। जिस दिन लोगों ने पौधा लगाने और बचाने का संकल्प ले लिया तो आने वाला पीढ़ी दूषित हवा से बचेगा और लोगों को आक्सीजन की कमी कभी नही होगी। लोग परती भूमि, बंजर भूमि और खेत के मेढ पर भी पेड़ लगा सकते है। भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने कहा की अपने पूर्वजों के नाम से सभी जरूर पेड़ लगाए ताकि आने वाली पीढ़ी को पेड़ के साथ स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा। प्रमुख पार्वती देवी ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना और बचाना जरूरी है। जीप सदस्य रेणु देवी ने कहा की अलौंजा कला के ग्रामीणों ने ऐसे कार्य कर वन बचाने की जो मुहिम चलाया है वह ऐतिहासिक है। उप प्रमुख सतेंद्र मेहता ने कहा की सभी विशेष कार्यक्रम में कम से कम एक पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस दौरान प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में शरीक होकर पेड़ो में रक्षा सूत्र बांधा और वन को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को पूर्व मुखिया डेग्नारायण मेहता, जीएम कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र पांडे आदि ने संबोधित किया।एंव जगल बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा दो वन कर्मी का चुनाव किया। जिसमे राधेश्याम मेहता, महावीर गोप का नाम शामिल है। मौके पर खुशनारायण मेहता, जलो महतो, प्रभु सोनी, भोला पांडे, विनय मेहता, बासुदेव महतो राजकुमार दास उमेश, कुमार दास ,सुनिल कुमार मेहता ,बंसत मेहता सलेन्दर मेहता ,सीटा साव, सोरभ कुमार रवि फुलेशवर मेहता मुकेश प्रजापति ,आनन्द कुमार रामेशवर प्रजापति सुरज कुमार शिवकुमार बिपिन मेहता राकेश सिहं समेत कई ग्रामीण शामिल थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)