बासुदेव ऑटो सर्विस सेंटर के खिलाफ कार्यवाई की मांग

बासुदेव ऑटो सर्विस सेंटर ने ग्राहक के साथ किया धोखाधड़ी , मामला पहुंचा थाना
अभिषेक कुमार। टाटा मोटर के अधिकृत सर्विस सेंटर वासुदेव ऑटो लिमिटेड के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी बरीयठ निवासी प्रेमनाथ मेहता ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि टाटा मोटर के अधिकृत विक्रेता वासुदेव ऑटो लिमिटेड से नई गाड़ी खरीदी थी। इस दौरान अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाने के लिए सर्विस सेंटर को दिया था। जिसमें मेरे गाड़ी का कई पार्ट्स को बदलकर पुराना लगा दिया गया। अपनी टाटा नेक्सन गाड़ी की सर्विसिंग पर मुझे शंका हुआ की कई पार्ट्स पुराने है। इस पर सर्विसिंग करने वाले मैकेनिक से पूछताछ किया। जब बात आगे बढ़ गई तो सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो ने पूरा मामला से पर्दा उठा दिया। फुटेज से इस पर पता चला कि सभी कलपुर्जे को बदल कर पुराना लगा दिया गया है। इससे साफ पता चलता है की सर्विस सेंटर वालो का कस्टमर के साथ धोखाधड़ी करना इन लोगों का आम पैसा है। सीसीटीवी फुटेज से मामला का खुलासा होने पर मैनेजर द्वारा धमकी और अभद्र व्यवहार करने का आरोप आवेदन में है। यह भी बताया है की मोबाइल में कैद किया गया सीसीटीवी फुटेज के वीडियो को बजाबरान डिलीट करने का दबाव मैनेजर ने बनाया। ऐसा नहीं करने पर मारने की धमकी देने लगा। मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। सर्विस सेंटर के द्वारा धोखाधड़ी करने और ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ नियम संगत कार्यवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...