मुख्यमंत्री ने मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण में की शिरकत

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण-सह-जागरूकता शिविर में शामिल हुए =================
मुख्यमंत्री ने 42,816 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के बीच कुल 191 करोड़ रुपये केसीसी लोन के रूप में वितरित किए ================= मुख्यमंत्री ने 75 योजनाओं की दी सौगात, 77 योजनाओं की रखी आधारशिला ================= *_मुख्यमंत्री ने कहा - बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभुकों को मिलेगा वृक्षों का पट्टा_* ================= ◆ *_किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने एवं उनके समृद्धि और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध_* ◆कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही सरकार
◆ सभी गरीबों और जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का हो रहा काम- हेमन्त सोरेन =================
*हजारीबाग। अभिषेक कुमार! मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है । ऐसे में किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने एवं उनके समृद्धि और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । क्योंकि, जब हमारे ग्रामीणों की सामर्थ्य क्षमता बढ़ेगी तो राज्य भी सशक्त बनेगा। मुख्यमंत्री आज हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि किसान एवं मजदूरों के हित में और उन्हें सहयोग करने के लिए सरकार कार्य योजनाओं को बनाकर उसे धरातल पर उतारने का काम कर रही है। केसीसी लोन में बैंकर्स को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों को हर संभव सहायता करें । जब सब कदम बढ़ा कर आगे आएंगे तो हम प्रगति की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
*योजनाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण* मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, मजदूर भाइयों को सरकार के योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, उसके लिए जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण करने का काम कर रही है। आज के जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर मैं खुद आपके बीच आकर आपको योजनाओं से आच्छादित करने का काम कर रहा हूँ। *फलदार पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को मिलेगा वृक्षों का पट्टा* मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हर ग्रामीण को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। जिस तरह जंगल का पट्टा, जमीन का पट्टा आवंटित किया जाता था, उसी प्रकार अब वृक्षों का भी पट्टा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। अब सरकारी जमीन पर भी ग्रामीण किसान फल का पेड़ लगा सकेंगे और इस फल के पेड़ का मालिकाना हक भी उनके पास ही रहेगा। *कम बारिश से सुखाड़ की आशंका, हालात से निपटने की हो रही तैयारी* मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है । यह हम सभी के लिए चिंता की बात है, लेकिन इससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब ने साथ मिलकर ढ़ाई साल में कई समस्याओं को समाधान करने काम किया है। इस समस्या के निदान के लिए हम सब साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। किसानों को खेती के लिए सही सलाह मिल सके, इसलिए कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। इस सुखाड़ जैसी परिस्थितियों में किसान क्या करें क्या नहीं उसके लिए किसान इन पदाधिकारियों की सलाह पर खेती कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम आदिवासी मूल निवासी के मदद से राज्य के उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रहे हैं। *लोगों की सामाजिक सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता* मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब पदाधिकारी गांव-गांव जाकर आपके लिए कार्य कर रहे हैं। नौजवानों को जेपीएससी में रिकॉर्ड समय में नियुक्ति पत्र मिल रहा है। वृद्धा, असहाय, विधवा को पेंशन से आच्छादित किया जा रहा। सरकार आम लोगों के सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही है। लाखों सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करने का काम किया गया है। *_इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन- शिलान्यास_* मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 42,893 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के बीच लगभग 19081.74 लाख रुपये केसीसी लोन के रूप में वितरित किया गया। वहीं कुल 58,97,01,161 रुपये राशि के कुल 75 योजनाओं का उद्घाटन एवं 1,46,74,74,444 रुपये राशि के कुल 77 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। *इनकी रही उपस्थिति* मंत्री श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री बादल, विधायक श्री सरफराज अहमद, विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद, विधायक श्री अमित कुमार यादव, विधायक श्री उमाशंकर अकेला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल एवं प्रमंडल के जिलों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में के.सी.सी. लाभुक एवं आम जनता उपस्थित रहे। =================

सिगमा सक्सेस प्वाइंट ने मनाया स्थापना दिवस

कोचिंग का दसवां स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
इचाक प्रखंड अंतर्गत बड़ा अखाड़ा के समीप संचालित सिगमा सक्सेस प्वाइंट में दसवां स्थापना दिवस सह विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परासी मुखिया अशोक कपरदार और संचालन शिक्षक निरंजन प्रजापति ने की।
इस अवसर पर जैक द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया अशोक कपदार एवं पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने कहा कि इचाक शिक्षा का हब बन चुका है। प्रखंड के विद्यार्थी गांव से निकलकर शहर में उच्च शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं। उनके लगन और मेहनत का परिणाम है, कि इचाक के होनहार छात्र छात्राएं कई ऊंचाइयों को छूने में सफल हो रहे हैं। वक्ताओं ने विद्यार्थियों और शिक्षक के लग्न एवं मेहनत का सराहना करते हुए बुलंदियों तक पहुंचने में सहयोग का भरोसा दिया।
मौके पर 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स के प्रखंड टॉपर मानसी कुमारी एवं आर्ट्स में रितिक कुमार तथा मैट्रिक में टॉप रहे करिश्मा कुमारी को मेडल से सम्मानित किया गया। निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं प्रदान की जाती है।जिसका परिणाम है कि कमजोर परिवार से आने वाले विद्यार्थी भी संस्थान के सहयोग से उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं ।मौके पर पत्रकार सह लक्ष्य नव युवक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अधिवक्ता रानू कुमार, राजेंद्र ठाकुर, गणेश कुमार ,शोभा देवी , नैना कुमारी, रितिक कुमार के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।

डीसी के सामने नहीं चला दाव पेंच का खेल

वर्षों से जमे अंचल व प्रखंड कर्मियों को डीसी ने किया इधर से उधर
कई सेवा निवृत होने की स्थिति में पहुंचे कर्मी के हाथों में थमा दिया जाएगा डिजिटल कार्य
डीसी के आदेश के सामने फेल हुआ पैरवी और दांव पेच का खेल
हजारीबाग अभिषेक कुमार, उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग के स्थापना शाखा द्वारा ज्ञापांक VI_08/21- 18/मु के अनुसार 18 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें स्थापना समिति, हजारीबाग के बैठक में अंचल और प्रखंड के कई कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है। इस स्थानांतरण आदेश में कई ऐसे कर्मी है जिनकी उम्र अब रिटायरमेंट की हो चुकी है, लेकिन उनके हाथों में डिजिटल कार्यों को सौप कर अंचल में भी पदस्थापित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अंचल में वैसे कर्मियों को पदस्थापित किया जा रहा है जिनकी उम्र सीमा के आधार पर डिजिटल कार्य कर पाना काफी मुश्किल होगा। सदर और इचाक अंचल समेत कई अंचलों में एलपीसी ऑनलाइन समेत अन्य कार्यों को लेकर काफी प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है क्योंकि लंबे समय से उस कार्य लंबित पड़े हैं जिसके बावजूद अब ऐसे कर्मियों के हाथों में काम होगा जो शून्य के बराबर देखा जा सकता है। वही आदेश के बाद भी लंबे समय के इंतजार में एक ही अंचल और ब्लॉक में जमे कई वर्षों से कर्मी अपनी दांव पेच और पैरवी के सहारे उसी स्थान पर जमे रहने का इंतजार में है। जारी आदेश में लिपिक संवर्ग से अजीत कुमार को सामान्य शाखा से बरकट्ठा अंचल, अमरदीप कुमार सिन्हा को कटकमदाग अंचल से पंचायत शाखा हजारीबाग, लालजी मांझी को स्थापना शाखा हजारीबाग से जिला योजना शाखा हजारीबाग, संजय कुमार पासवान को जिला योजना से राजस्व शाखा, प्रदीप लुगुन को कटकमदाग अंचल से चौपारण अंचल, इंद्र कुमार झा को चौपारण अंचल से कटकमदाग अंचल, साक्षी कृष्ण अंबाष्टा को विकास शाखा से सामान्य शाखा, रणधीर कुमार को विधि शाखा से बिष्णुगढ़ अंचल, अफताब अलम बिष्णुगढ़ प्रखंड से सदर प्रखंड, अशोक कुमार दास इचाक अंचल से सदर अंचल, ओम प्रकाश सदर अंचल से इचाक अंचल, अजय कुमार गुप्ता बिष्णुगढ़ अंचल से विधि शाखा हजारीबाग, पुष्प लता सिंह को नीलाम पत्र शाखा से विधि शाखा हजारीबाग, शैलेंद्र कुमार चौपारण प्रखंड प्रतिनियुक्त स्थापना शाखा से स्थापना शाखा हजारीबाग, मनोज कुमार विधि शाखा प्रतिनियुक्त स्थापना शाखा हजारीबाग से स्थापना शाखा हजारीबाग, संतोष लाल शर्मा चलकुसा प्रखंड से स्थापना शाखा हजारीबाग, डोली रानी दारू प्रखंड से सदर प्रखंड, अभय कुमार पासवान बरकट्ठा अंचल से चलकुसा प्रखंड, श्रीधर चौधरी राजस्व शाखा हजारीबाग से बरकट्ठा प्रखंड, उमेश राणा केरेडारी प्रखंड से बरकट्ठा अंचल, प्रशांत कुमार मिश्रा सदर प्रखंड से बिष्णुगढ़ प्रखंड, राजेश कुमार रजक सदर प्रखंड से विधि शाखा हजारीबाग, प्रीति प्रसाद बिष्णुगढ़ प्रखंड से विकास शाखा हजारीबाग में पदस्थापित करते हुए जन शिकायत कोषांग हजारीबाग, संजय कुमार तिग्गा बिष्णुगढ़ प्रखंड से अनुमंडल कार्यालय बरही में पदस्थापित करते हुए भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय बरही में, विजय कुमार साह अनुमंडल कार्यालय बरही से बिष्णुगढ़ प्रखंड, अनुराग कुमार अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त लिपिक को बरही अंचल, शुभम कुमार वर्मा अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त लिपिक राज्यसभा में पदस्थापित करते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग हजारीबाग, सचिन कुमार अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त को बड़कागांव प्रखंड, पंकज कुमार बिष्णुगढ़ प्रखंड से अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय बरही में पदस्थापित करते हुए बाजार समिति हजारीबाग में सहायक गोदाम प्रबंधक के रूप में स्थानांतरित वा प्रतिनियुक्त किया गया है। *राजस्व उपनिरीक्षक संवर्ग से स्थानांतरित किए गए कर्मियों की सूची* वहीं दूसरी ओर राजस्व उपनिरीक्षक संवर्ग से प्रेम शंकर प्रसाद सदर अंचल से डाडी अंचल, आजाद कुमार सिंह सदर से चलकुसा, सीमंत दत्त सदर से दारू, जितेंद्र रंजन सदर से केरेडारी, बालेश्वर कुमार कटकमसांडी से चौपारण, मयंक कुमार कटकमसांडी से चौपारण, वासुदेव मिर्धा कटकमसांडी से सदर, मुकेश कुमार यादव कटकमसांडी से बिष्णुगढ़, विक्रम कुमार कटकमसांडी से चौपारण, भोला नाथ पांडे चौपारण से केरेडारी, दिनेश कुमार चौपारण से चुरचू, त्रिभुवन प्रसाद चौपारण से चुरचू, सोनू कुमार राम चौपारण से पदमा, राजेश कुमार बरही से बिष्णुगढ़, सुरेश कुमार बरही से दारू, मनीष कुमार डाड़ी से टाटीझरिया, त्रिलोकी रविदास बिष्णुगढ़ से बरही, अवधेश कुमार चौधरी बिष्णुगढ़ से बरही, राजकुमार विष्णुगढ़ से कटकमसांडी, बिरजू कुमार मेहता विष्णुगढ़ से कटकमसांडी, इदरीस अंसारी बिष्णुगढ़ से चूरचू, रागिनी कच्छप बिष्णुगढ़ से दारू, नवल किशोर प्रसाद इचाक से बड़कागांव, विशंभर यादव इचाक से बिष्णुगढ़, आरिफ अंसारी बड़कागांव से बिष्णुगढ़, कामेश्वर रविदास बड़कागांव से सदर, सुग्रीव कुमार बड़कागांव से इचाक, संजीव राजीव बड़कागांव से बरही, अशोक कुमार पांडे बड़कागांव से कटकमसांडी, मोहम्मद यूनुस बड़कागांव से इचाक, राज केश्वर राम केरेडारी से कटकमदाग, रीतलाल रजक केरेडारी से बरही, राम लखन उरांव केरेडारी से सदर, मोहम्मद शमीम अख्तर केरेडारी से इचाक, मुकेश पासवान केरेडारी से चूरचू, निवास पांडे बरकट्ठा से बिष्णुगढ़, भीम कुमार यादव बरकट्ठा से पदमा, दीपक कुमार बरकट्ठा से चलकुसा, जितेंद्र कुमार सिंह पदमा से बिष्णुगढ़, प्रह्लाद मांझी पदमा से बड़कागांव, आशीष कुमार सोनी चुरचू से बड़कागांव, जितेंद्र कुमार दास चूरचू से बड़कागांव, अमर कुमार सिन्हा चुरचू से कटकमसांडी, सुरेंद्र पासवान डाडी से बरकट्ठा, दशरथ राम डाडी से टाटीझरिया, नंदकिशोर वर्मा डाडी से चौपारण, कासिमाउद्दीन टाटीझरिया से केरेडारी, मुकेश कुमार सिन्हा टाटीझरिया से बरकट्ठा, नंदकिशोर राम दारू से बड़कागांव, अनुराग सुमन दारू से सदर, मनीष कुमार पाठक कटकमदाग से बड़कागांव, मुकेश रंजन कटकमदाग से केरेडारी, सत्येंद्र कुमार दास चलकुसा से कटकमदाग, अकील अहमद चलकुसा से बरकट्ठा, वहीं अनुसेवक संवर्ग में विजय रविदास कटकमदाग अंचल से डाडी प्रखंड, मंजू देवी अनुसेवक इचाक अंचल से सदर प्रखंड, सुनील कुमार भूईया स्थापना शाखा हजारीबाग से बरकट्ठा प्रखंड, नारायण राम बरकट्ठा प्रखंड से डाड़ी अंचल, साधु चौबे बरही प्रखंड से केरेडारी प्रखंड, सरजू प्रसाद मेहता डाडी प्रखंड से स्थापना शाखा हजारीबाग, मोहम्मद अशरफ सामान्य शाखा हजारीबाग से राजस्व शाखा में पदस्थापित करते हुए विधि शाखा हजारीबाग में प्रतिनियुक्त, सुदामा कुमार सिंह चौपारण अंचल से इचाक अंचल, गंगा प्रसाद सदर प्रखंड से कटकमदाग अंचल, श्रीमती पिंकी देवी अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त अनुसेवक को राजस्व शाखा हजारीबाग में पदस्थापित करते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग में प्रतिनियुक्ति, रवि रंजन शर्मा अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त अनुसेवक को स्थापना शाखा हजारीबाग में प्रतिनियुक्त पदस्थापित स्थानांतरित किया गया है। इस संबंध में संबंधित सभी विभागों को डीसी कार्यालय के माध्यम से प्रतिलिपि भेज दी गई है और आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक अनुसेवक योगदान की तिथि से पदस्थापन की तिथि तक जिला स्थापना शाखा में पदस्थापन की प्रतीक्षा में कार्यरत हैं। इनके वेतन आदि का भुगतान योगदान की तिथि से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच के उपरांत नियम अनुसार देय होगा। वही संबंधित विमृत पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रति स्थानी की प्रतीक्षा किए बगैर एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित कार्यालय में योगदान करने हेतु विरमित करते हुए विरमण प्रतिवेदन स्थापना उप समाहर्ता हजारीबाग को भेजना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कर्मियों को जुलाई माह का वेतन स्थानांतरित पदस्थापित कार्यालय में योगदान के पश्चात देय होगा। अभ्यावेदन के आधार पर स्थानांतरित कर्मियों को स्थानांतरण यात्रा भत्ता दे नहीं होगा। संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर्मियों का वेतन अनुपस्थित विवरण के आधार पर निकासी करना सुनिश्चित करने का आदेश पारित किया गया है।

द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर इचाक के भाजपाइयों ने मनाया जश्न

द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर इचाक में मना जश्न
इचाक ,अभिषेक कुमार, इचाक बाजार में गुरुवार को भाजपाइयों ने जश्न के सरोबर में डूबे हुए नजर आए। राष्ट्रपति पद पर माननीय द्रोपदी मुर्मू का नाम जैसे ही निर्वाचित हुआ क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली। पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह के नेतृत्व में संध्या को भाजपाइयों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुंह मीठा कराया तथा खुशी जाहिर की।
इस दौरान श्री गौतम नारायण सिंह ने कहा की झारखंड की एक ऐसी पीढ़ी जो देश के राष्ट्रपति के रूप में अब जाना जाएगी यह उपलब्धि भाजपा के लिए सर्व व्याप्त है। एनडीए ने साबित कर दिखाया कि भाजपा पार्टी पारिवारिक पार्टी नहीं बल्कि दलित, शोषित, वंचित, गरीब गुरवे की पार्टी है। जो हर एक जन को सम्मान देना जानती है। श्रीमती मुर्मू का राष्ट्रपति बनना झारखंड और भाजपा के लिए गौरवशाली है। यह क्षण हमेशा यादगार रहेगा। मौके पर प्रकाश राम, राजेश अग्रवाल, मुखलाल मेहता, मुखिया नंदू मेहता, नवलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, वकील मेहता, सुनील तलवार, राकेश मेहता, बबलू राम, मुकेश यादव, मनोज सोनी, उदित प्रसाद, भरत ठाकुर, रमेश गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

तिरंगा से लिपटा हुआ शव देख कर रो पड़ा पूरा क्षेत्र

इचाक निवासी एसएसबी जवान की मौत, तिरंगा से लिपटा शव देखते ही फफक पड़े ग्रामीण
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल
इचाक अभिषेक कुमार,। सशस्त्र सीमा बल में तैनात जवान सुभाष मेहता का शव पैतृक गांव बरका कला पहुंचते ही ग्रामीण शोकाकुल हो गए। जवान के मौत की खबर शुक्रवार को सुभाष के घर पहुंचते ही रिश्तेदारों और आसपास के ग्रामीणों का आने की सिलसिला शुरू हो गया था।ताबूत में पैक तिरंगा लिपटा शव को देखते ही लोगों फफक पड़े। कमाऊ पुत्र के शव पहुंचते ही मृतक सुभाष की मां शांति देवी, बहन सुष्मिता कुमारी , भाई गौतम कुमार, बबलू मेहता के बिलाप से वहां मौजूद लोग रो पड़े । शव के साथ आए एसएसबी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बरकाकला मुक्तिधाम पर मृतक जवान के पिता रामेश्वर प्रसाद मेहता ने अपने बड़े पुत्र सुभाष को मुखाग्नि देते हुए रो पड़े। एसएसबी में सुभाष की भर्ती 19 अप्रैल 2021 को हुई थी। वह आसाम के तेजपुर एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा था । उसकी शादी गांव के ही प्रियंका कुमारी के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। गर्भवती प्रियंका पति के शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रो पड़ी। जिसे देखते ही वहां मौजूद हजारों महिला पुरुष की आंखों से आंसू बहने लगे। सुभाष के पिता ने बताया कि तीन भाइयों में सुभाष बड़ा था।जो अकेला घर का कमाऊ सदस्य था।सुभाष के दोनों छोटे भाई पढ़ाई लिखाई में लगे हैं।कमाऊ बेटे के गुजर जाने से घर वालों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है ।
फाईल फोटो शव के साथ असम तेजपुर ट्रेनिंग सेंटर से बरका कला गांव पहुंचे एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार दास और रांची के मंटू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह परेड के बाद सुभाष बैरिक में गया वहां से लौटने के बाद चाय के साथ ब्रेकफास्ट लिया। ट्रेनिंग के दौरान कुछ जवानों को शारीरिक परेशानी थी। जिसका इलाज के लिए 15,20 जवानों को चिन्हित किया गया था। जिन्हें विभाग के एंबुलेंस से सियालकोट हॉस्पिटल जाना था। चिन्हित जवान वाहन में सवार हो गए। किंतु सुभाष को वाहन में नहीं देख खोजबीन शुरू की गई। इस क्रम में जवानों ने देखा कि दो तीन बैरेक के बाद उसका शव गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ। सुभाष की लटकते शव को देख साथियों ने शोरगुल किया। जिसके बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया।
शव यात्रा में ये लोग हुए शामिल शव यात्रा मे सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, पूर्व विधायक जानकी यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, मुखिया सिकंदर कुमार, राम जन कुमार, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार मेहता, पूर्व मुखिया झमन रजक, झामुमो के मनोहर राम, दिगंबर मेहता, भाजपा के ओम प्रकाश मेहता के अलावा बरकाकला दरिया रतनपुर मनाई हंसेल आदि गांव के हजारों महिला मौजूद थे।

जीडी स्कूल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जीडी स्कूल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
इचाक , अभिषेक कुमार , प्रखंड के हदारी स्थित जीडी नेशनल स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के पुण्यतिथि पर शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह मैच दस- दस ओवर का था। जिसमें ब्लू पैंथर और रेड बुल के साथ फाइनल मैच खेला गया। ब्लू पैंथर के कप्तान विपिन कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसमें रेड बुल के कैप्टन आर्यन राज ने शिक्षक टिंकू के साथ शानदार ओपनिंग कर 90 रनों की चुनौती दी। जवाब में ब्लू पैंथर के शिक्षक दीपू कुमार, आशीत सिन्हा, आयुष, सौरव, अरशद ने कड़ी स्पर्धा के साथ तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट के दौरान अंपायर के रूप में शिक्षक दीपक कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। मैच की समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच शिक्षक दीपू कुमार को घोषित किया गया। जीडी नेशनल स्कूल के शिक्षक अजीत कुमार, झा के द्वारा खिलाड़ियों समेत सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षों की कटाई की रोकथाम हेतु शिक्षिका नीलिमा सिन्हा ने जूनियर सेक्शन के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के माध्यम से पेड़ पौधे, नदी नहर व पर्यावरण के सकारात्मक उपलब्धियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशिका स्वेता वर्मा समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

इचाक निवासी पिता-पुत्र हत्याकांड में होने वाला दामाद निकला हत्यारा

इचाक निवासी पिता-पुत्र हत्याकांड में होने वाला दामाद निकला हत्यारा, खाने में नशीली दवा मिलाकर की गई हत्या, आरोपी के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने का था आरोप
इचाक अभिषेक कुमार, प्रखण्ड के बरका गांव निवासी नागेश्वर मेहता और अभिषेक मेहता की निर्मम हत्या रविवार की देर शाम रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित शिवालिक होटल में की गई। दोनो मृतक पिता और पुत्र थे। उसके होने वाला दामाद ही साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया। हत्या में शामिल आरोपी का नाम चंदन प्रसाद है। रांची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ किया जिसके बाद मामला का खुलासा हो गया है। जिसमे बताया गया की उसके दामाद ने ही खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर बाप और बेटे को बेहोश कर दिया था। उसके बाद चंदन ने गला रेत कर दोनो की हत्या कर दी। इधर पुलिस ने बताया की मुख्य आरोपी चंदन के कमरा से चाकू और खून से लथपथ कपड़ा मिला है।
जाने क्या है हत्या का मुख्य वजह: चंदन कुमार का नागेश्वर महतो की बेटी से शादी तय हुआ था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना था जिसका वीडियो नागेश्वर महतो के बेटे अभिषेक के हाथ लग गई। अभिषेक चंदन को ब्लैकमेल करने लगा और फंसा देने की धमकी देने लगा जिससे परेशान होकर एक साजिश के तहत चंदन ने इस घटना को अंजाम दिया। नागेश्वर महतो शनिवार की शाम हजारीबाग से अपने बेटे के साथ रांची पहुंचे थे। दोनों होटल शिवालिक में रुके। रात में दोनों ठीक थे। रविवार को दोनों की हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी तब हुई जब शाम पांच बजे के आसपास खुद को नागेश्वर मेहता का होने वाला दामाद बताने वाला चंदन होटल के कमरा नंबर 201 में पहुंचते ही चीखते-चिल्लाते बाहर भागा। नीचे पहुंचकर होटल कर्मियों को हत्या की बात बतायी। होटल के कर्मियों ने जब कमरे में झांक कर देखा तो दोनों का शव होटल में पड़ा हुआ था। कमरे में हर ओर खून ही खून पसरा हुआ था। हाेटल के संचालक ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी। आरोपी चंदन नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। मृतक के परिवार वालों ने चंदन पर आरोप लगाया कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करता है। वह होने वाले ससुर नागेश्वर मेहता से एक लाख साठ हजार की ठगी की थी। वहीं नागेश्वर मेहता के रिश्तेदार अशोक मेहता से रिम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार की भी ठगी की गई है। मृतक के परिवार वालों से अब तक तीन लोगों से ठगी किया जा चुका था। साथ ही होने वाले दामाद चंदन के आधार कार्ड भी गलत होने का दावा किया गया है।
इधर सोमवार को रिम्स में शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जहा इचाक के बरका गांव में देर शाम को शव पैतृक घर पहुंचा। पिता - पुत्र का शव गांव पहुंचते की पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने कहा कि नागेश्वर मेहता ही इकलौता घर में कमाने वाले इंसान थे और उनके चले जाने के बाद घर की आर्थिक हालात और भी खराब हो जाएंगी। इधर शव पहुंचते ही दुखे परिवार को ढाढस देने कई समाजसेवी जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे। मुक्ति धाम में दोनो का अंतिम संस्कार किया गया।

क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, न्यायलय पर जताया भरोसा

क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, न्यायलय पर जताया भरोसा
अभिषेक कुमार इचाक, इको सेंसेटीव जोन अंतर्गत पड़ने वाले 218 गांव के ग्रामीण एवं क्रेशर माइंस व्यवसाय संघ से जुड़े सदस्यों की बैठक सिझुवा हाई स्कूल ग्राउंड में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता क्रेशर माइंस एसोसिएशन के जिला सचिव प्रसादी मेहता और संचालन राजेश कुमार मेहता ने की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, क्रेशर माइंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह मुखिया चौहन महतो, मुखिया उमेश प्रसाद पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता के अलावा कई लोग मौजूद थे। बैठक में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा इचाक, बरकट्ठा, पदमा और दारू प्रखंड अंतर्गत संचालित क्रेशर पर बुलडोजर चलाने की घटना का निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि क्रेशर एवं पत्थर व्यवसाय के बंद होने से जहां क्षेत्र में बेरोजगारी का आलम है। वही कोरोना काल में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को जीविकोपार्जन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संघ के सदस्यों ने कहा कि 218 गांव को इको सेंसेटिव जोन में लाने से कुएं की खुदाई, नाली निर्माण, बोरिंग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण समेत अन्य कई तरह के निर्माण कार्यों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।जिसके चलते आने वाले समय में 218 गांव के ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिए ग्रामीणों एवं व्यवसाई के बीच समन्वय स्थापित कर आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। लोगों ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण करोड़ों रुपया की लागत से खड़ा किया गया व्यवसाय को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, जिसके कारण बैंक एवं साहूकार से कर्ज लेने वाले व्यवसायियों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में पीआईएल के माध्यम से सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। दर्ज पीआईएल के बाद लोगो ने न्यायलय पर भरोसा जताया है। सरकार और प्रशासन के द्वारा गलत नियमावली के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाने पर विचार किया गया। बैठक में संतोष प्रसाद मेहता, जय प्रकाश मेहता, दीपक कुमार मेहता के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

सीएचसी इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पर कार्यक्रम

सीएचसी इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पर कार्यक्रम
इचाक विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों को बारी बारी से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी और मुखिया अशोक राम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी, मानव विकास संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश और संचालन दयाल प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा आज विश्व जनसंख्या दिवस है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करना है ताकि बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाया जा सके। साथ ही कहा की इस कार्यक्रम में सबों को अपनी भूमिका और उत्तरदायित्व निभानी होगी। चिकित्सा प्रभारी डा ओमप्रकाश ने कहा की विश्व जनसंख्या दिवस कई वर्षो से चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ते जनसंख्या पर विराम लगाना है। इसके लिए सही उम्र में शादी, शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा और एक बच्चे के तीन वर्ष के बाद ही दूसरा बच्चा हो और उसके बाद रोक हो। इसके लिए परिवार नियोजन, कॉपर टी, गर्भ निरोधक अपना कर बढ़ते जनसंख्या पर विराम लगा सकते है। सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता ने कहा की आज तेजी से बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
इसलिए इस पर रोक बहुत जरूरी हो गया है। प्रमुख पार्वती देवी ने कहा की हम दो हमारे दो के सिद्धांत को अपना कर ही बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगा सकते है। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा की अभी भी लोग बेटे की चाहत में कई बच्चे पैदा कर लेते है जो जनसंख्या वृद्धि का एक कारण है। मानव विकास संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा की लोगों को जागरूक कर के ही बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगा सकते हैं। मौके पर मुखिया अशोक राम, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर दास, बीपीएम अनिता तिर्की, अकाउंटेंट रत्नेश सिंह, केमिस्ट रमेश गुप्ता, संत कुमार समेत एएनएम और सहिया साथी उपस्थित थी

प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यो की बैठक संपन्न

प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति पहली बैठक संपन्न,चुने गए चार मुखिया
इचाक .प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रमुख पार्वती देवी एवं संचालन बीडीओ रिंकू कुमारी ने किया .बैठक का शुभारंभ परिचय सत्र से शुरू हुआ। इस दौरान एक वर्ष के लिए पंचायत समिति की मासिक बैठक में शामिल होने वाले चार मुखिया का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिसमें परासी पंचायत के मुखिया अशोक कपरदार, गोबरबंदा मुखिया रंजीत कुमार, डाढा की मुखिया सुनीता देवी एवं देवकुली पंचायत की मुखिया मंजू देवी चुने गए। इसके पश्चात बैठक की कार्यवाई शुरू हुई। प्रमुख पार्वती देवी एवं उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने विभाग के अधिकारियों से मौजूदा स्थिति के बारे में समीक्षा की। बीडीओ रिंकू कुमारी ने पंचायत समिति के संचालन एवं बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद सभी विभाग के अधिकारियों ने अपनी बातों को रखा।
बैठक मे सीडीपीओ नीलू रानी , बीएओ बिनोद कुमार रवि, बीपीएम रंजित कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ धूलमु , सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता , विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , बीपीओ राजीव कुमार , पसस मुकेश उपाध्याय, केदार मेहता , सरस्वती देवी , बीना देवी , सारो देवी , कमली देवी , उर्मिला देवी , विनय कुमार धवन , प्रदीप मेहता , कुलदीप मेहता , महेंद्र पांडेय , रेणु देवी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न

भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रम पर चर्चा
इचाक भाजपा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को दरिया पंचायत भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जयनंदन मेहता ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा के सुनील कुमार मेहता शामिल हुए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महामंत्री राजकुमार राम ने केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी के अन्य मुद्दों से संबधित विषय पर चर्चा की गई। मुख्य अथिति सुनील कुमार मेहता ने कहा की भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकालो की सकारात्मक सोच को आज भारत के साथ विदेशों में भी विश्वसनीय माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा, सोच और कार्यों से विश्व के कई देश प्रभावित हुए हैं जो भारतीय जनता पार्टी और अपने देश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने भारत को हर मोर्चे पर सशक्त बनाने का काम किया है। आज देश के गरीब, दलित, अल्पसंख्यकों के लिए मुफ्त राशन, 12रूपये में 2लाख तक जीवन बीमा, हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास व्यसायियों के लिए मुद्रा लोन जैसे कई लाभकारी योजना देकर आम आवाम को सशक्त बना रहे हैं। इन सारी योजनाओं के बारे में हम सभी मिलकर हर घर, हर जन तक पहुंचाने का काम करे। मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता ने कहा की हमारा संगठन बूथ स्तर पर काम कर रहा है और आगे इसे सशक्त बनायेगें। बैठक में महामंत्री अनिल कुमार, पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष रेणु देवी, सांसद प्रतिनिधि हरिहर मेहता, मुखिया नंदकिशोर मेहता, किसान मोर्चे अध्यक्ष मनोज मेहता, राजू मिश्रा, विजय मेहता, कृष्ण कांत मेहता, पार्वती देवी, नीलू कुमारी, रेखा देवी, देवंती देवी समेत कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल कुमार राणा ने दी।

थाना प्रभारी का स्वागत

थाना प्रभारी को जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने किया स्वागत
इचाक इचाक थाना में शुक्रवार को नव पदस्थापित प्रभारी धनंजय सिंह का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। स्वागत कर रहे जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से प्रभारी को अवगत कराया। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच संवैधानिक तालमेल पर बल देते हुए इचाक क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की गई। नव पदस्थापित थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि प्रखंड को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। असामाजिक तत्वो पर लगाम लगाने एवं जनहित में जनता की हर समस्या का सीधा समाधान करने का प्रयास करूंगा।
मौके पर उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मुखिया रंजीत मेहता, चौहन मेहता, नंदलाल उर्फ नंदू मेहता, पसस विनय धवन, पूर्व उप प्रमुख इंद्रदेव मेहता, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, अभिषेक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

जलौंध में दो विषैला सांप को किया गया रेस्क्यू

जलौंध में दो विषैला सांप को किया गया रेस्क्यू
इचाक प्रखंड के जलौंध गांव से शुक्रवार को दो विषैले सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। सर्प मित्र एवम् गोपाल आर्ट हजारीबाग द्वारा रेस्क्यू किया गया। एक सांप जलौंध गांव के अशोक मेहता के कुआं से तथा दूसरे सांप को बासुदेव राम के घर से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान सर्प मित्र एवम् गोपाल आर्ट ने बताया कि इस तरह के सांप बहुत कम देखने को मिलता है। कुछ जहरीले सांप मे न्यूरोटोक्सीन जहर पाया जाता है जो काफी घातक है। जिसके काटने के कुछ ही क्षणों में व्यक्ति की मौत हो सकती है। गोपाल किसी क्षेत्र से फोन कॉल आने पर सांप को पकड़ने निकल जाते हैं और पकड़ कर घने जंगलों में छोड़ देते हैं। सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगलों में छोड़ कर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे। एम गोपाल आर्ट ने बताया कि गांव कस्बों के इलाके में आज भी जागरूकता की कमी के वजह से लोगों में मौतें हो रही है क्योंकि सांप काटने के बाद हॉस्पिटल ना ले जाकर लोग अंधविश्वास के शिकार होकर झाड़-फूंक तंत्र मंत्र पर ज्यादा विश्वास करते हैं। इसी वजह से मौत हो जाती है। सांपों को काटने से सुरक्षित बचने के लिए यूट्यूब चैनल के जरिए जागरूक कर रहे हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल एम गोपाल आर्ट के नाम से चला रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए सांपों का कई वीडियो बना रहे है।

किसानों को धान की कीमत देने की मांग

पैक्स से लिए गए धान की कीमत नहीं मिलने से किसानों में रोस
इचाक पैक्स के माध्यम से अक्टूबर-नवंबर में किसानों के द्वारा लिए गए धान की कीमत अभी तक किसानों को पूरी तरह से नहीं मिल पाई है। जिससे किसान काफी चिंतित एवं परेशान हैं। उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश मेहता ने कहीं। श्री मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक बार किसानों के लिए फिर धान का बीज एवं आलू की खेती लगाने का समय आ गया है और किसानों के पास पूंजी नहीं है। बहुत ऐसे किसान हैं जो धान की राशि नहीं मिलने के कारण हालात काफी दयनीय हो चुकी है। किसानों की बदहाली और भुखमरी को देखने वाला ना ही कोई विभाग के अधिकारी हैं और ना ही झारखंड की सरकार। इचाक कृषि क्षेत्र में हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया है लेकिन विभाग की अनदेखी और सरकार की लापरवाही के कारण अब तक किसानों को धान की कीमत ना मिल पाना सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है। अगर सही समय पर पैक्स के माध्यम से किसानों के द्वारा लिए गए धान की कीमत मिल जाती तो किसानों को इस बरसात के मौसम में बदहाली के रास्ते से गुजरो नहीं पड़ता। उन्होंने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा की ऐसी कोई अनहोनी घटना ना घटे इससे पहले किसानों को अविलंब धान की राशि का भुगतान करें। ताकि किसान राहत की सांस ले सके और समय पर धान का खेती एवं आलू का खेती कर सके।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...