थाना प्रभारी का स्वागत

थाना प्रभारी को जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने किया स्वागत
इचाक इचाक थाना में शुक्रवार को नव पदस्थापित प्रभारी धनंजय सिंह का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। स्वागत कर रहे जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से प्रभारी को अवगत कराया। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच संवैधानिक तालमेल पर बल देते हुए इचाक क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की गई। नव पदस्थापित थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि प्रखंड को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। असामाजिक तत्वो पर लगाम लगाने एवं जनहित में जनता की हर समस्या का सीधा समाधान करने का प्रयास करूंगा।
मौके पर उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मुखिया रंजीत मेहता, चौहन मेहता, नंदलाल उर्फ नंदू मेहता, पसस विनय धवन, पूर्व उप प्रमुख इंद्रदेव मेहता, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, अभिषेक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...