छिनतई के आरोपी महिला को भेजा न्यायिक हिरासत में

इचाक
प्रखंड के इचाक मोड़ शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा के दौरान महिलाओ से सोने के चैन छिनतई मामले के आरोपी महिला को इचाक पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला अपना नाम नहीं बता पा रही थी। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार महिला यूपी गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है। शनिवार को दुर्गा नगर इचाक मोड़ से निकली कलश यात्रा में शामिल 14 महिलाओं के गले से सोने का चेन छिनतई करते रंगे हाथ पकड़ी गई थी। जिसके खिलाफ भुक्तभोगी महिलाओं ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया था। पुलिस आवेदन के आलोक में इचाक थाना कांड संख्या 29/2023 दर्ज करते हुए गिरफ्तार महिला से पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया है। गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं के नाम का पता नहीं चल सका है। पुलिस छिनतई में शामिल गिरोह के अन्य चार सदस्यों का पता लगा रही है। वैसे छिनतई में शामिल महिलाएं गुलगुलिया समुदाय की बताई जा रही है।

इचाक में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

अभिषेक कुमार
इचाक
मंदिरों की नगरी इचाक में सैकड़ों शिवालय हैं। सभी मंदिरों की अपनी अपनी महत्ता है। धार्मिक दृष्टिकोण से इचाक हमेशा भक्ति भाव में मग्न दिखा है। इसी बीच मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरा क्षेत्र भक्ति मय दिखा। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का ताता लगने लगा। जहां बेलपत्र, जल, दूध और प्रसाद लेकर लोग अपनी मनोकामना को लेकर पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना में लीन दिखे। प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर, बनसतांड सिद्धि मंदिर,भगवती मठ, गुंजेशवर मंदिर, थानेश्वर मंदिर, कुतुमसुकरी शिवालय, बाबू पोखर शिव मंदिर, परासी शिवालय, मा चमपेश्वरी मंदिर, डुमरान शिवालय, इचाक मोड़, बोंगा, धरमु समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा थी। मंदिरों को लाइट बत्ती से सजाया गया तथा सुबह से ही मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर आकर्षित व मनमोहित धार्मिक मनोरम की तस्वीर बनाने का प्रयास लोगों द्वारा किया गया।
भक्तों ने पूरे श्रद्धा के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना करते दिखे। पूरा क्षेत्र भक्ति में मे लीन था। मंदिरों के पास से महामृत्युंजय मंत्र, वो भोले, भोले बाबा के रोमांचित गीत भजन से लोग मंत्रमुग्ध थे। कहीं महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो रहा था तो कहीं अपनी मनोकामना को लेकर फल दूध, भांग- धतूरा चढ़ाया जा रहा था। मंदिरों का कोना-कोना से शिव भक्ति के भाव दिख रहे थे। सनातन प्रेमियों के इस श्रद्धा से भावी पीढ़ी के बीच सामाजिक समरसता को लेकर लोगों में धर्म के प्रति चेतना और जागरूकता देखा गया। महिला पुरुष व बच्चे के माथे पर चंदन का आकर्षित तिलक शिव भक्ति का संदेश दे रहे थे।
भगवती मठ, थानेश्वर मंदिर, बनसटांड, कुटुम सुकरी शिवालय समेत कई स्थानों पर महाप्रसाद के रूप में खीर बांटा गया तथा भोग भंडारा का आयोजन किया गया। पूरी रात कीर्तन भजन से क्षेत्र गूंजते रहा। बताते चलें कि महाशिवरात्रि की विशेष अवधारणा है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। महाशिवरात्रि का महत्व इसलिए है क्योंकि यह शिव और शक्ति की मिलन की रात है।
आध्यात्मिक रूप से इसे प्रकृति और पुरुष के मिलन की रात के रूप में बताया जाता है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिवजी पहली बार प्रकट हुए थे। शिव का प्राकट्य ज्योतिर्लिंग यानी अग्नि के शिवलिंग के रूप में था। ऐसा शिवलिंग जिसका ना तो आदि था और न अंत। बताया जाता है कि शिवलिंग का पता लगाने के लिए ब्रह्माजी हंस के रूप में शिवलिंग के सबसे ऊपरी भाग को देखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। वह शिवलिंग के सबसे ऊपरी भाग तक पहुंच ही नहीं पाए। दूसरी ओर भगवान विष्णु भी वराह का रूप लेकर शिवलिंग के आधार ढूंढ रहे थे लेकिन उन्हें भी आधार नहीं मिला।महाशिवरात्रि के दिन ही शिवलिंग विभिन्न 64 जगहों पर प्रकट हुए थे। उनमें से हमें केवल 12 जगह का नाम पता है। इन्हें हम 12 ज्योतिर्लिंग के नाम से जानते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लोग दीपस्तंभ लगाते हैं। दीपस्तंभ इसलिए लगाते हैं ताकि लोग शिवजी के अग्नि वाले अनंत लिंग का अनुभव कर सकें। यह जो मूर्ति है उसका नाम लिंगोभव, यानी जो लिंग से प्रकट हुए थे। ऐसा लिंग जिसकी न तो आदि था और न ही अंत। शिवभक्त इस दिन शिवजी की शादी का उत्सव मनाते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि को शिवजी के साथ शक्ति की शादी हुई थी। इसी दिन शिवजी ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। शिव जो वैरागी थी, वह गृहस्थ बन गए। इचाक में कई ऐसे शिवालय हैं जहां दो दो शिवलिंग स्थापित है।

एक करोड़ चौबीस लाख रूपये गबन के मामले में लोहंडी पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

इचाक
अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के लोहड़ी पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज किए गए कांड में पैक्स अध्यक्ष अंकित भारद्वाज और प्रबंधक सुरेश प्रसाद मेहता का नाम शामिल हैं। दोनो के खिलाफ एक करोड़ चौबीस लाख उन्तीस हजार चार रूपये के सरकारी धान के गबन एवं सरकारी योजना को विफल करने का आरोप है। इस संबंध में बताते चलें कि प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय रॉची के निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में लोहण्डी पैक्स के द्वारा कुल 6209-27 क्विंटल धान श्री तृप्ति राईस मिल प्रा० लि० कयालु झूमरा, हजारीबाग को उपलब्ध नहीं कराने के मामले एवं मिल में उपलब्ध नहीं कराये गये धान के समतुल्य राशि प्रति क्विंटल 2050 की दर से मो० 1,27,28,004.00 (एक करोड़ सत्ताईस लाख उन्तीस हजार चार रूपये) मात्र होता हैै। जिसके विरूद्ध पैक्स के द्वारा मात्र तीन लाख रुपया जमा किया गया है। अवशेष राशि 1,24,29,004.00 (एक करोड़ चौबीस लाख उन्तीस हजार बार रूपये) मात्र पैक्स से वसूलनीय है। पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के द्वारा 62009.27 क्विंटल धान न ही मिल को उपलब्ध कराया गया है एवं न ही धान के समतुल्य राशि निगम कार्यालय, हजारीबाग में जमा की गई है। प्रबंध निदेशक, निगम मुख्यालय रांची के निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में शत-प्रतिशत धान उठाव नहीं होने की स्थिति में वसूलनीय राशि की वसूली न होने पर संबंधित केन्द्रों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इनके खिलाफ संयुक्त रूप से 1,24,29,004.00 (एक करोड़ चौबीस लाख उन्तीस हजार चार रूपये के सरकारी धान के गबन करने एवं सरकारी योजना को विफल करने के संबंध में इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज़ किया गया है।

डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं का डीडीसी ने किया भौतिक निरीक्षण

इचाक
उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को प्रखण्ड अन्तर्गत डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। डीडीसी ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईचाक पहुंचकर लेबर रूम, जांच घर, ओ0पी0डी0 आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ0 ओम प्रकाश, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक डेजी अनिता तिर्की, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक रत्नेश सिंह आदि अनुपस्थित पाये गये। उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईचाक में डीएमएफटी मद से अधिष्ठापित दो हाई मास्क लाईट,पार्किंग शेड, चाहरदिवारी निर्माण, मरम्मती कार्य आदि का निरीक्षण किया।
। इसके बाद केएन +2 उच्च विद्यालय, ईचाक का निरीक्षण किया।उन्होंने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया एवं विद्यालय परिसर में चल रहे मरम्मती एवं नये भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। उपस्थित संवेदक को कार्य की गति बढ़ाने एवं गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करने का निर्देश दिया। जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने परासी बीआरसी रोड में निर्मित पुलिया एवं पंचायत मंगुरा में पथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही देवकुली +2 उच्च विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहां भी शिक्षकों एवं छात्रों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढ़ाया। मौके पर उपस्थित जिला अभियंता एवं संवेदक से चल रहे कार्यो के विषय में पूछताछ की एवं कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...