फुरुका गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल

इचाक थाना क्षेत्र के फुरुका गांव में लड़की के मायके और ससुराल वालों के बीच जमकर मार पीट हुई।घटना शनिवार डेढ़ बजे की है।मारपीट में लड़की के ससुराल पक्ष से वीना देवी, रोहित गिरी, उमेश गिरी, पप्पू गिरी, प्रदुम गिरी,राम कुमार गिरी, रीना देवी और रिंकू कुमारी फुरुका इचाक,हजारीबाग निवासी जबकि लड़की के मायके पक्ष से मुन्नी देवी, संदीप गिरी और आलोक गिरी,ग्राम पिंडारो, थाना जयनगर जिला कोडरमा घायल हुए हैं। घायलों में वीण देवी और रोहित गिरी को सीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश ने एचएमसीएच भेज दिया है।वहीं अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।घटना के बाद दोनो पक्ष के लोग इचाक थाना पहुंचे। जहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।समाचार लिखने तक किसी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया था। जिस कारण पुलिसिया अनुसंधान शुरू नहीं हुई।
क्या है मामला
घटना के बाबत फुरूका के ग्रामीणों ने बताया कि भंडारों के लखन गिरी की बेटी रिंकू और उमेश गिरी के बेटे रोहित की शादी 2018 में हुई थी। पारिवारिक विवाद में रोहित और रिंकू के बीच शनिवार को कहा सुनी हुई। जिसके बाद रिंकू ने भंडारो फोन कर मायके वालों को बुला लिया। रिंकू के मायके वालों के उमेश गिरी के घर पहुंचते ही दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगा।इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात घुसे और डंडे चलने लगा। घटना में रोहित पक्ष से 8 लोग जबकि रिंकू के मायका पक्ष से 4 लोग घायल हुए है। भंडारों निवासी लखन गिरी की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि उनकी पुत्री रिंकू और रोहित की शादी 2018 में हुई। कुछ दिनों तक ठीक-ठाक चला उसके बाद रोहित गिरी और उसके परिवार वाले रिंकू पर मायके से दहेज लाने को लेकर दबाव बनाने लगे। इस बीच रिंकू ने दो बच्चों को जन्म दिया। शनिवार को मायके से पैसे लाने की बात को लेकर रिंकू और रोहित के बीच बात बढ़ गई। जिसके बाद रोहित और उसके परिवार वालों ने रिंकू के साथ मारपीट कर दिया। जिसकी सूचना हम लोगों को बेटी ने दी। जहां पहुंचते ही रोहित और उसके परिवार वालों ने हम लोगों के साथ भी मारपीट कर दिया।

डेढ़ लाख के अफीम और ब्राउन शुगर समेत दो कारोबारी गिरफ्तार

इचाक पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में नावाडीह गांव स्थित स्कूल के समीप मादक पदार्थ जिसमे अफीम सहित प्रतिबंधित सिरप के साथ दो कारोबारियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 19 ग्राम ब्राउन शुगर, 190 ग्राम अफीम, 23 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप, तीन एंड्रॉयड मोबाइल, दो बाइक, एक वेटिंग मशीन बरामद किया। पकड़े गए युवक की पहचान चतरा जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप यादव और इचाक के सिजुआ निवासी सुमन कुमार मेहता के रूप में हुई है। सहायक पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशय की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डांढ में इचाक मोड़ के रास्ते से होकर नशा के कारोबारी गिद्धौर से आकर इचाक में जाल फैला रहे हैं।सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस गश्ती दल को लगाया गया। इस क्रम में दो युवक नावाडीह स्कूल के समीप शुक्रवार रात्रि 12:00 बजे संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। जांच के क्रम में कारोबारियों के डिक्की से 23 सीसी प्रतिबंधित सिरप 19 ग्राम हीरोइन और 190 ग्राम अफीम के अलावा 3 एंड्राइड मोबाइल दो मोटरसाइकिल और एक वेटिंग मशीन बरामद किया। मादक पदार्थों के कीमत डेढ़ लाख के आसपास की जा रही।पकड़े गए युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इचाक पुलिस नशा कारोबारियों के बड़े गिरोह का उद्भेदन करने में जल्द ही सफलता हासिल करेगी। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे नशीले पदार्थों के सेवन से जहां युवा वर्ग जिंदगी को खराब कर रहा है वही अपने माता पिता के सपने को चूर-चूर करने में लगा है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि ऐसे कारोबारियों से युवा वर्ग साठगांठ और वार्तालाप ना करें। ताकि नशा के कारोबारियों को सबक सिखाया जा सके। पीसी के क्रम में निवर्तमान थाना प्रभारी धनंजय सिंह के अलावा सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुराना इचाक में दो करोड़ उन्चास लाख रुपए का पीसीसी पथ शिलान्यास

इचाक प्रखंड के पुराना इचाक पंचायत में डीएमएफटी मद द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज से तेतरिया मुख्य पथ भाया ग्राम बंदुआ तक पीसीसी पथ निर्माण को लेकर शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी और मुखिया किरण देवी ने संयुक्त रूप से दो करोड 47 लाख के लागत से बनने वाले पुलिया और सड़क निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। अतिथियों ने कहा की क्षेत्र का चहुंमुखी विकास डीएमएफटी मद से हो रहा है। चहूंमुखी विकास कराना केंद्र सरकार की योजनाओं में सुमार है।
इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, बटेश्वर मेहता, जयनंदन मेहता, सुभाष सोनी, गौतम नारायण सिंह, रविशंकर उर्फ भोला, भागवत मेहता, मनोज सिन्हा,धनेश्वर ठाकुर, प्रीतम सिंह, आशीष सोनी, अजीत चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे ।

नेशनल टॉपर कैडेट शिवम पहुंचा इचाक, मुखिया ने किया सम्मानित

इचाक प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट शिवम शुक्रवार को अपने पैतृक गांव इचाक प्रखंड के मोकतमा गांव पहुंचा. इससे पूर्व मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी एवं समाजसेवी रामलखन मेहता समेत कई लोगों ने करियात्तपुर चौक पर शिवम को बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया. मिठाई खिलाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित एनसीसी कैंप करियप्पा परेड ग्राउंड में 28 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं एनसीसी आर्मी जनरल मनोज पाण्डेय ने शिवम को (एनसीसी आर्मी डिवीजन का देश में पहला रैंक हासिल करने पर) सम्मानित किया था. पांच माह बाद शिवम के घर पहुंचने की सुचना मुखिया मीना देवी एवम गांव वालों को मिली तो उत्साहित होकर शिवम का स्वागत किया.
शिवम के पिता अजीत कुमार सिंह रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं और वर्तमान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहें हैं.उनके दादा भाजपा नेता पूर्व सरपंच सत्यनारायण सिंह पोता का सम्मान मिलने पर खुश हैं. शिवम ने दसवीं की शिक्षा एंजल हाई स्कूल हजारीबाग एवं 12वीं की शिक्षा संत जेवियर हाई स्कूल हजारीबाग से हासिल की. जबकि स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त किया. सम्मानित करने वालों में भाजपा नेता बद्री प्रसाद मेहता, नवलेश कुमार, अजय कुमार सिंह, अशोक निराला, रामशरण शर्मा, रामावतार स्वर्णकार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ नीतीश कुमार, कृष्णा कुमार, इंद्रदेव मेहता, दिनेश्वर राणा, रंजित कुमार, मो मुख्तार, विनीत कुमार, रवि शर्मा, प्रकाश मेहता, मुंद्रिका प्रसाद, किशोरी महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...