Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
डेढ़ लाख के अफीम और ब्राउन शुगर समेत दो कारोबारी गिरफ्तार
इचाक पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में नावाडीह गांव स्थित स्कूल के समीप मादक पदार्थ जिसमे अफीम सहित प्रतिबंधित सिरप के साथ दो कारोबारियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 19 ग्राम ब्राउन शुगर, 190 ग्राम अफीम, 23 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप, तीन एंड्रॉयड मोबाइल, दो बाइक, एक वेटिंग मशीन बरामद किया। पकड़े गए युवक की पहचान चतरा जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप यादव और इचाक के सिजुआ निवासी सुमन कुमार मेहता के रूप में हुई है। सहायक पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशय की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डांढ में इचाक मोड़ के रास्ते से होकर नशा के कारोबारी गिद्धौर से आकर इचाक में जाल फैला रहे हैं।सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस गश्ती दल को लगाया गया।
इस क्रम में दो युवक नावाडीह स्कूल के समीप शुक्रवार रात्रि 12:00 बजे संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। जांच के क्रम में कारोबारियों के डिक्की से 23 सीसी प्रतिबंधित सिरप 19 ग्राम हीरोइन और 190 ग्राम अफीम के अलावा 3 एंड्राइड मोबाइल दो मोटरसाइकिल और एक वेटिंग मशीन बरामद किया। मादक पदार्थों के कीमत डेढ़ लाख के आसपास की जा रही।पकड़े गए युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इचाक पुलिस नशा कारोबारियों के बड़े गिरोह का उद्भेदन करने में जल्द ही सफलता हासिल करेगी। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे नशीले पदार्थों के सेवन से जहां युवा वर्ग जिंदगी को खराब कर रहा है वही अपने माता पिता के सपने को चूर-चूर करने में लगा है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि ऐसे कारोबारियों से युवा वर्ग साठगांठ और वार्तालाप ना करें। ताकि नशा के कारोबारियों को सबक सिखाया जा सके। पीसी के क्रम में निवर्तमान थाना प्रभारी धनंजय सिंह के अलावा सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment