ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में

*जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान बरतें विशेष एहतियात* =
सावधानियों के बाबत बिजली विभाग को दिए कई दिशा निर्देश
हजारीबाग। मुहर्रम त्योहार के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है कि बोकारो जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान विधुत के तार के चपेट में आने के कारण कई लोग की दुःखद मृत्यु हो गई है एवं कई घायल हुए है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हजारीबाग जिले में भी मुहर्रम के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बारे पैमाने पर जुलूस निकाली जा रही है। *बोकारो की घटना को देखते हुए उपायुक्त ने एहतियात के सभी कदम उठाने तथा निम्नलिखित सावधानियां आवयश्क रूप से बरतने के निर्देश दिए है।* *मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए,रुट का बदलाव ना हो।* *जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि ताजिया तार के सम्पर्क में न आये।* *प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अस्वस्त कर लें कि विद्युत विभाग द्वारा उस रूट में बिजली आपूर्ति बंद की गई है।* *क्षेत्राधिकार में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब वरीय अधिकारी/ कंट्रोल रूम को दें।* *प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे।* *ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जुलूस के मद्देनजर हर प्रकार की सावधानी अपनाई जाय। जानकारी का प्रसारण, जानकारी का संग्रह, स्थानीय लोगों/ विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाय।* *प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी उचित माध्यम से सुरक्षा सावधानियों/ उनकी आवयश्कता को सभी अखाड़ा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।* *विद्युत विभाग जुलूस निकलने के समय बिजली की आपूर्ति बंद करना सुनिश्चित करें।* *किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी निम्नलिखित नम्बरों पर दें:* *कंट्रोल रूम नंबर - 06546-264159* *पुलिस प्रशासन-8002529349* *अपर समाहर्ता - 9431109827*

अपहरण करने के मामले में एक अभियुक्त गया जेल

अभिषेक कुमार
इचाक इचाक पुलिस ने मौर्या होटल सिजुआ के पास से अगवा ट्रक चालक कुलदीप यादव पिता लखन प्रसाद सकिन रेवा, थाना बेजड़ा, फतेहपुर बिहार की सकुशल बरामदगी 48 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस ने कुलदीप के अगवा करने वाले अपराधी मोहम्मद मुजम्मिल रजा सकिन मिसराइल मोढा, थाना गिद्दी को उसके साथ घर से धर दबोचा। जिसे पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में इचाक थाना कांड संख्या 142/ 23 धारा 364, 34 भादवी के तहत अपहरणकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसआई टीनू कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी के क्रम में चालक को व अपहरणकर्ता मोहम्मद मुजम्मिल रजा को मिसराइल मोड़ा स्थित मकान से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण में शामिल चार अपराधियों में पुलिस को देखते ही तीन अपराधी भाग निकले जबकि मोहम्मद मुजम्मिल भागने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।उन्होंने बताया कि सिजुआ स्थित मौर्या होटल के पास से 22 जुलाई की शाम को अपराधियों ने ट्रक चालक कुलदीप का अपहरण लेवी वसूलने के मकसद से कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर पुलिस बल के साथ संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। इस क्रम में अपहृत चालक सहित अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भागने वाले अपहरणकर्ताओं के नामों का पता नहीं चल पाया है जिसको पता करने में इचाक पुलिस जुटी हुई है।

पांच दिवसीय फाइलेरिया विलोपन प्रशिक्षण शुरू इचाक

इचाक फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन सीएचसी इचाक में शुरू हुआ। जिसकी शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। बताया कि 10 से 25 अगस्त तक चलने वाला 15 दिवसीय फाइलेरिया विलोपन अभियान के लिए 173 बूथ बनाए गए है। जिसके तहत दस अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सचिवालय तथा स्कूल जैसे केंद्रों पर फाइलेरिया की दवा ग्रामीणों को दी जाएगी।जबकि 11 से 25 अगस्त तक सेविका, सहिया, एएनएम घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को फाइलेरिया की दवा देंगी। इसके लिए 452 कार्यकर्ताओं को दवा वितरण में जबकि 44 सुपरवाइजर को निगरानी में लगाए गए है। इसके अलावा रैपिड रिस्ट्रिक्शन दल में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का टीम दवा देने के उपरांत प्रतिकूल असर पड़ने पर उपचार के लिए तत्पर रहेंगे ।सेक्टर भ्रमण के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों का एक टीम बनाया गया है । दारू, टाटीझरिया और इचाक प्रखंड को 5 सेक्टर में बांटा गया है । प्रशिक्षक संत कुमार एवं अनीता तिर्की ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया की दवा पहुंचाने और उसका उपयोग करने पर विशेष जोर दिया गया।

मोक्तमा में घटी मां बेटे के मौत मामला में दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

इचाक थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव निवासी मां बेटा मौत मामले के दो आरोपियों को इचाक पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार किया है। केस के अनुसंधान कर्ता एसआई अलीशा कुमारी ने बताया की मृतका के पिता पबरा गांव निवासी मटुक महतो ने बेटी सीमा तथा नाती सूर्यांस कुमार 4 वर्ष को दहेज के लिए मार कर कुआं में डालने का आरोप लगाया था। सीमा सूर्यांस मौत मामले में मृतका के पिता मटुक महतो ने दामाद शंभू कुमार मेहता,ससुर लोकण महतो, समधन नूनी देवी समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया था।जिसमे सीमा के सास नूनी देवी, ससुर लोकन महतो को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जबकि सीमा के पति शंभू समेत पांच अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है। अनुसंधानकर्ता अलीशा कुमारी ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर लिया जाएगा। पुलिस उनके छिपे होने के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सीमा और सूर्यांश का दसकर्मा के कार्यक्रम के दौरान लोकन और मुन्नी की गिरफ्तारी की गई है।

मंगुरा में दो पक्षों के बीच आपसी झड़प

इचाक के मंगुरा गांव निवासी महिला मोनिका देवी ने मारपीट की घटना को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।आईपीएस को दिए आवेदन में मोनिका देवी ने कहा है कि मंगुरा के बिनेश्वर प्रसाद मेहता, लक्ष्मण कुमार, विलास शर्मा के अलावा देवकुली गांव का एक अन्य युवक अचानक मेरे भाभी के आंगन में आकर जोत कोड़ कर दिया। जब मेरी भाभी मीना देवी आरोपियों से आंगन के जोत कोड़ करने रोकने गई तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज शुरू कर दिया। भाभी को पीटते देख मेरी मां शकुंतला देवी और मैं रोकने गई तो उन लोगों ने हम दोनों मां बेटी के साथ में बेरहमी से मारपीट करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते रहे।हल्ला होने के बाद पड़ोसी इकट्ठा हुए। इसी बीच सभी वहां से भाग निकले। पीड़िता ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है। घटना गुरुवार शाम की है।

कारीमाटी म• विद्यालय से अस्सी हजार सरकारी राशि गबन

•मिड डे मिल का राशि गबन पर मुखर हुए जनप्रतिनिधि
•गोईठा और लकड़ी पर बनता है मिड डे मील
•सचिव ने सीआरपी के हाथ से छीना रजिस्टर - बीईइओ
•स्कूल परिसर में पसरा है गंदगी का अंबार,जनप्रतिनिधि करेंगे आंदोलन
✍️ अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के राज्य कृत मध्य विद्यालय कारीमाटी में विकास कार्य के सरकारी राशि गबन करने का मामला तब प्रकाश में आया जब गुरुवार को प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष सकेंदर मेहता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस क्रम में विद्यालय के भवन, रसोई घर, शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी, माध्यम भोजन रेकड़, विकास मद रेकड का बारी बारी से जायजा लिया गया। जिसमे सचिव सरयू राम और अध्यक्ष संजय मेहता के मिली भगत से किए गए सरकारी राशि का गमन समेत कई भ्रष्ट कार्यों की पोल खुल गई। इस संबंध मे बीईइओ बंशीधर राम ने बताया की लॉक डाउन के समय बच्चो को मिलने वाला छात्रवृति, मध्याह्न भोजन समेत वर्ष 2022-23 में विद्यालय को विकास कार्य रंग रोगन करने हेतु सरकारी मद मिला था।उस मद के केस्टोडियन सचिव, अध्यक्ष और संयोजिका होते है। जिनके संयुक्त हस्ताक्षर से ही पैसे की निकासी की जाती है। लेकिन संयोजिका के फर्जी हस्ताक्षर बना कर सचिव और अध्यक्ष ने अवैध रूप से विकास फंड के 80000/ अस्सी हजार रूपए की निकासी कर गटक गए। जबकि विद्यालय में किसी भी तरह का कोई भी विकास काम नहीं किया गया। वही मध्यान भोजन में मिली शिकायत पर पूर्व में स्कूल का निरीक्षण करने सीआरपी के साथ गया था। तो हेड मास्टर सरयू राम ने विभागीय रजिस्टर को सीआरपी के हाथो से छीन कर हमलोगों साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसके बाद सरकारी राशि गबन करने और प्रबंधन में गड़बड़ियां के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया था। लेकिन अबतक सचिव और अध्यक्ष के तरफ से विभाग को कोई जवाब नही मिला. जिसे लेकर मामला को जिला कार्यालय भेज कर अवगत करा दिया गया है।
इधर पूरे मामले पर प्रमुख पार्वती देवी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रसोईघर पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है जो कभी भी बड़ी घटना को सांकेतिक कर रही है। वही सरकार के द्वारा गैस चूल्हा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद विद्यालय में गोइठा और लकड़ी से मध्यान भोजन बनाना अनुचित है। बताया गया कि अध्यक्ष और संयोजिका के द्वारा गैस चूल्हा और टंकी को अपने घर ले जाया गया है । विद्यालय के चारों ओर कचरा का अंबार पड़ा है जो स्वच्छ भारत मिशन को खुली चुनौती यह विद्यालय दे रहा है।
विद्यार्थियों के भौतिक और मानसिक विकास पूरी तरह निम्न बताया गया। जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे मामले को लेकर उपायुक्त समेत शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने की बात कही है। कहा है की बच्चो के भविष्य साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ करने नही दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला तक आंदोलन किया जाएगा। विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रमुख पति सिकंदर दास, पंसस पति दिनकर मेहता, वार्ड सदस्य राजकुमार मेहता, सुरेश मेहता, महेंद्र कुमार, तालेश्वर मेहता, कृष्ण मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।

मृत कावरिया नंदलाल का शव पैतृक गांव पहुचते ही छाया मातम

अभिषेक कुमार
इचाक मृत कांवरिया नंदलाल राम का शव पैतृक गांव परासी के अंबेडकरनगर पहुंचते ही परिजनों और मोहल्ले वालों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की घायल पत्नी पनवा देवी बुजुर्ग मां विष्णु देवी, बेटी पुष्पा और माधुरी तथा इकलौते पुत्र मुकेश कुमार दास शव देख दहाड़ मार कर रो पड़े। पड़ोस की महिलाएं मृतक नंद लाल की पत्नी पनवा को संभालने में जुटे थे। वह भी पति के साथ देवघर जल चढ़ाने गई थी। घटना में पनवा अपनी एक आंख खो बैठी है। बावजूद इसके मुखाग्नि देने से पूर्व उसे हॉस्पिटल से रिलीज करा कर घर लाया गया।ताकि अंतिम संस्कार का रस्म उसके हाथों पूरा कराया जा सके। पड़ोस के लालमोहन रविदास, नेमधारी रविदास, अशोक रविदास, नंदकिशोर रविदास ने बताया कि नंदलाल पत्नी के साथ 12 जुलाई को जल चढ़ाने बाबा नगरी देवघर के लिए निकला था। मोहल्ले के लोगों को उम्मीद था कि सोमवार को घर पहुंचने पर देवघर का प्रसाद प्राप्त होगा। लेकिन प्रसाद से पहले नंदलाल रविदास का शव पहुंचा। जिससे मोहल्ले वासी अचंभित और आश्चर्यचकित हैं।नांदलाल एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ अकेला काम काजी सदस्य था। जो मजदूरी कर बुजुर्ग मां पत्नी और बेटा के खाना खर्चा और पढ़ाई पूरा करता था। उसके गुजर जाने से जहां पत्नी विधवा हो गई ,मां का सहारा लूट गया वही इकलौता बेटे के सिर से पिता का साया हट गया।

घायल कांवरियों में तीन की हालत गंभीर रिम्स में हो रहा इलाज

अभिषेक कुमार
इचाक सोमवार को सवा तीन बजे गोरहार के पास हुई सड़क हादसे में इचाक के घायल कावरियों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज रांची के रिम्स और निजी अस्पताल में जारी है। गंभीर रूप से घायल बबन कुमार वर्मा 45 वर्ष का इलाज रांची के निजी अस्पताल में हो रहा है जबकि दो अन्य घायलों में भुनेश्वर राम और राजेश राम का इलाज रिम्स में जारी है। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बबन के कान से खून का रिसाव नहीं रुक पा रहा है। वही भुवनेश्वर राम को शरीर के निचले हिस्से में चोट है जबकि राजेश को छाती में चोट लगी है जिसके चलते तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी के परिजन रांची अस्पताल में है। वहीं अन्य कांवरियों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल बरही बरकट्ठा के अस्पतालों में चल रहा है। कुछ घायलों को छोड़ दिया गया है।

सड़क हादसे में कोयला व्यवसाई युवक और महिला घायल

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा धवैया के पास हुई सड़क हादसा में बाइक सवार युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार बड़कागांव के सांड गांव निवासी युवक मुकेश कुमार 32 वर्ष कोयला बेचकर बाइक से इचाक मोड़ की ओर जा रहा था। इसी क्रम में धवाइया गोबर बंदा के पास एक युवक अपनी बुजुर्ग मां फिरोजा खातून 56 वर्ष को बैठाकर घर से निकल रहा था। इसी क्रम में इचाक बाजार की ओर आ रहे बाइक सवार कोयला व्यवसाई युवक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। घटना में महिला को छाती में गंभीर चोटें आई है जबकि मुकेश को पैर और सिर गंभीर चोटें है। दोनों घायलों को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज जारी है। घटना की जानकारी अभिषेक के साथियों ने उसके घर वालों को दे दिया है।

सीएचसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

अभिषेक कुमार
इचाक । सीएचसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, जीप सदस्य रेणु देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रखंड भागवत मेहता और चिकित्सा विभाग के सांसद प्रतिनिधि महेश साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकते हुए सुरक्षित प्रसव करना है। इसके लिए सही उम्र में शादी करना, उचित समय से बच्चा होना और कम से कम दो बच्चो में 3 साल का अंतर होना जरूरी है। मातृ और शिशु मृत्युदर कम करना सरकार और कार्यक्रम का उद्देश है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरे के जैसा है। इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। दुनियाभर में बढ़ती आबादी कई गंभीर समस्याओं का कारण बनती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए परिवार नियोजन जैसे कई समाधान मौजूद हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। प्रमुख पार्वती देवी ने कहा की पूर्व की भांति अभी लोग बहुत जागरूक हो चुके है। बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने कहा की बच्चे और माता स्वस्थ हो इसकी जिम्मेवारी हम सबों की है। जीप सदस्य रेणु देवी ने प्रसव के बीच कम से कम 3 साल का अंतर रखने और लोगों को जागरूक करने की बात कही।
मौके पर डॉ पुष्कर, डॉ इरफान, डॉ ईशा सिंह, सिकंदर दास, बीपीएम अनिता तिर्की, अकाउंट मैनेजर रत्नेश सिंह, हेल्थ मैनेजर मनीष सिन्हा, रमेश गुप्ता, बिनोद सिंह समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी उपस्थित थे।

पत्नी ने पति और उसके जीजा समेत नौ लोगों पर लगाया बलात्कार और मारपीट का आरोप,पुलिस ने भेजा जेल

एक सिपाही पत्नी ने पति और जीजा समेत ससुराल के 9 लोगों पर बलात्कार, मारपीट एवं गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन के आलोक में कोर्रा पुलिस ने बेबी के पति राजू कुमार मेहता और उसके जीजा महेंद्र प्रसाद मेहता को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। बता दें कि इचाक के डुमरोन गांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद मेहता के पुत्र राजू कुमार मेहता और कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लूपुंग गांव निवासी रामा मेहता की पुत्री बेबी कुमारी की शादी छः साल पूर्व हिंदू रीति रवाज से हुई थी।
https://www.blogger.com/blog/post/edit/378738359278535819/1655517029334310266
शादी के कुछ वर्षों तक दोनो के बीच का संबंध ठीक-ठाक चला।पिछले दो साल से राजू और बेबी के बीच परिवारिक अनबन शुरू हो गया। राजू और बेबी के दो बच्चे है। एक माह पूर्व बेबी को ट्रेनिंग के लिए विभाग से रांची भेजा गया। जहां से लौटने के बाद बेबी ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में साथ रह रहे पति के साथ मारपीट कर बाइक का चाबी छीन कर पति को पुलिस क्वार्टर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद राजू अपने जीजा महेंद्र प्रसाद मेहता के बाबू गांव स्थित घर में चला गया।सात जुलाई को बेबी अपने मायके वालों के साथ महेंद्र के घर पहुंची और पति तथा महेंद्र के घरवालों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसके बाद आठ जुलाई को कोर्रा थाना में आवेदन देकर पति समेत नौ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद कोर्रा पुलिस ने राजू और उसके जीजा महेंद्र को पूछताछ के लिए थाना बुलाया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया की महिला पुलिस के साथ बीच सड़क पर उसके पति द्वारा बेरहमी से मार पीट किया गया था। जिस बाबत आवेदन प्राप्ति के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर बेबी के ससुर त्रिलोकी प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बेबी और उसके मामा सुरेश प्रसाद मेहता के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि सुरेश प्रसाद मेहता पबरा गांव का निवासी है, जो वर्तमान समय में रांची में पुलिस विभाग में ही एएसआई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाऊंगा।

सड़क हादसा में साला की मौत, जीजा समेत तीन गंभीर

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 बरियठ पैट्रोल पंप के पास हुई सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार 4:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार युवक इचाक मोड़ बाजार से खा पीकर एक ही बाइक से चूरचू की ओर जा रहे थे। जैसे ही लोग बरियठ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे वही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक का टक्कर हो गया। घटना में चुरचू निवासी प्रेम राम 22 वर्ष पिता विमल राम की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम हो गया। जबकि पदमा थाना क्षेत्र के तिलौडीह गांव निवासी प्रेम का जीजा अजय भुइयां 21 वर्ष और चुरचू गांव के सीता राम के पुत्र द्वारिका राम समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारो एक ही बाइक से चुरचू वापस लौट रहे थे ।इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। घटना में प्रेम राम के सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया। जिससे कारण उसकी मौत तत्काल हो गई घटना घायल तीन अन्य का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चुरचू और तिलहरी गांव में खलबली मच गई। अजय राम और प्रेम भुइयां रिश्ते में जीजा साला थे।

लोटवा जंगल में सिर कटा युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

अभिषेक कुमार
इचाक पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 33 नेशनल पार्क फॉरेस्ट क्वार्टर से पूरब करीब 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया है। रविवार को 4 बजे लोटवा जंगल से सिर कटा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास से एक पजामा बरामद किया है। मृतक के शरीर में सिर्फ जांगिय पहना हुआ था। शव को देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के करीब होगी। रविवार दोपहर बाद इचाक मोड़ बाजार आने जाने के क्रम में ग्रामीणों ने रास्ते के बगल भिनभिनाती मक्खियों की आवाज सुनकर उस ओर झांका तो देखा कि एक नंग धड़ंग युवक का सिर कटा शव जंगल में पड़ा है।जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस पेट्रोल को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग दल लोटवा जंगल पहुंचकर सिर कटा शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव की पहचान नहीं हो सका है।पुलिस ने बताया कि प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद निश्चित समय के लिए शव को सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि उसकी पहचान हो सके। समय सीमा समाप्त होते ही शव का मिट्ट दे दिया जाएगा। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इचाक पुलिस द्वारा करीब 3 घंटे तक सिर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया किंतु सफलता नहीं मिली। रात होने पर पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने का कवायद जारी है। बहर हाल पुलिस शव के मिलने के सभी बिंदुओं को केंद्र में रखकर जांच में जुट गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक से सिर कटा शव को लोटवा जंगल में फेंककर अपराधी भाग निकले होंगे। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले पर आईपीएस कुमार शिवाशीष ने बताया कि मृत युवक का शव के आस पास सिर का खोज बीन करवाया पर सिर नही मिला ना ही खून देखा गया, अनुमान है की युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर करके शव को छिपाने के उद्देश्य से जंगल में फेंका गया है . पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए इश्तहार कराया जाएगा ताकि शव को उसके परिजन को सौंपा जा सके ।

सरकारी जमीन की हेरा फेरी करने को लेकर सीओ, सीआई और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

अभिषेक कुमार
राँची।झारखण्ड के चतरा डीसी अबू इमरान के आदेश पर सीओ रामविनय शर्मा ने इटखोरी के पूर्व सीओ बिनोद कुमार प्रजापति (वर्तमान में राँची जिला के नामकुम सीओ), पूर्व सीआई नित्यानंद प्रसाद (वर्तमान में जामताड़ा जिला के कुंडहित सीओ) और पूर्व हल्का कर्मचारी गोविंद लाल (वर्तमान में पत्थलगड्डा में पदस्थापित) के खिलाफ इटखोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।इनके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों (पंजी टू) से छेड़छाड़ का आरोप है।उक्त अधिकारियों ने वर्ष 2016 में इटखोरी में पदस्थापित रहते हुए सरकारी जमीन का घोटाला किया था।मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में सीओ बिनोद कुमार प्रजापति, सीआई नित्यानंद प्रसाद व हल्का कर्मचारी गोविंद लाल इटखोरी में पदस्थापित थे।इन्होंने थाना नंबर 41, खाता नंबर 147, प्लॉट नंबर 1063 व रकवा 1.26 एकड़ सरकारी जमीन को रैयती बताते हुए लिलो कुंवरी (पति परमेश्वर दयाल) के नाम पर दर्शाकर पंजी में अंकित कर दिया था।उक्त अधिकारियों ने सरकारी जमीन का स्वरूप बदलकर उसे रैयती बताकर जमीन घोटाला किया है।मामले की जांच वर्ष 2022 में पूरी हुई।डीसी ने घटना को सही पाया।डीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए 21 जून को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।उनके आदेश पर 27 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को सूचित किया गया है।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...