मोक्तमा में घटी मां बेटे के मौत मामला में दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

इचाक थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव निवासी मां बेटा मौत मामले के दो आरोपियों को इचाक पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार किया है। केस के अनुसंधान कर्ता एसआई अलीशा कुमारी ने बताया की मृतका के पिता पबरा गांव निवासी मटुक महतो ने बेटी सीमा तथा नाती सूर्यांस कुमार 4 वर्ष को दहेज के लिए मार कर कुआं में डालने का आरोप लगाया था। सीमा सूर्यांस मौत मामले में मृतका के पिता मटुक महतो ने दामाद शंभू कुमार मेहता,ससुर लोकण महतो, समधन नूनी देवी समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया था।जिसमे सीमा के सास नूनी देवी, ससुर लोकन महतो को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जबकि सीमा के पति शंभू समेत पांच अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है। अनुसंधानकर्ता अलीशा कुमारी ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर लिया जाएगा। पुलिस उनके छिपे होने के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सीमा और सूर्यांश का दसकर्मा के कार्यक्रम के दौरान लोकन और मुन्नी की गिरफ्तारी की गई है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...