मंगुरा में दो पक्षों के बीच आपसी झड़प

इचाक के मंगुरा गांव निवासी महिला मोनिका देवी ने मारपीट की घटना को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।आईपीएस को दिए आवेदन में मोनिका देवी ने कहा है कि मंगुरा के बिनेश्वर प्रसाद मेहता, लक्ष्मण कुमार, विलास शर्मा के अलावा देवकुली गांव का एक अन्य युवक अचानक मेरे भाभी के आंगन में आकर जोत कोड़ कर दिया। जब मेरी भाभी मीना देवी आरोपियों से आंगन के जोत कोड़ करने रोकने गई तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज शुरू कर दिया। भाभी को पीटते देख मेरी मां शकुंतला देवी और मैं रोकने गई तो उन लोगों ने हम दोनों मां बेटी के साथ में बेरहमी से मारपीट करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते रहे।हल्ला होने के बाद पड़ोसी इकट्ठा हुए। इसी बीच सभी वहां से भाग निकले। पीड़िता ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है। घटना गुरुवार शाम की है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...