इचाक के डोभा में डूबने से बच्चा की मौत

डोभा में डूबने से मासूम की गई जान
अभिषेक कुमार, इचाक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पीछे कर्बला के पास हदारी गांव स्थित निर्मित डोभा में डूबने से एक मासूम बालक राज कार्तिक उर्फ लड्डू ( 4 वर्ष ) पिता सुनील साव ग्राम महूगाई, थाना बड़कागांव निवासी की मौत हो गई। बालक बचपन से अपने नाना स्व कमल साव के घर हदारी में रहता था। घटना मंगलवार को करीब 10 बजे दिन की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया बालक की नानी साबिया देवी निर्माणाधीन चहारदीवारी में मजदूरी करने के लिए गई थी एवं बच्चे को अपने साथ ले गई थी। इस दौरान साबिया ईट ढोने लगी, इसी बीच बच्चे को शौच लगा। शौच करने के बाद पानी इस्तेमाल के लिए डोभा में गया। जहां बालक का पैर फिसलने से पानी में डूब गया। डोभा में पानी अधिक रहने के कारण उसकी मौत हो गई। बच्चे को नही देख जब साबिया खोजने लगी तो देखा कि बच्चे की मौत हो चुकी है। रोते बिलखते बच्चे को गोद में लेकर अपने घर पहुंची। हल्ला होने के बाद ग्रामीण जुटने लगे एवं महिलाओं के रुद्रन से पूरा मुहल्ला मातम में बदल गया। बच्चे की मौत का सूचना पाकर उसकी माता बेबी देवी एवं पिता सुनील साव इचाक पहुंचे एवं शव को अपने घर ले गए । जहां बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया ।
जीएम महाविद्यालय में फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन
इचाक जीएम महाविद्यालय, इचाक में एन.एस.एस इकाई के द्वारा फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।इस फ्रेंडशिप मैच में महाविद्यालय की 3 टीम ने भाग लिया।पहला मुकाबला इंटर प्रथम वर्ष एवं इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच खेला गया।जिसमे इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने 2-0 से विजय हासिल किया।दूसरा मुकाबला विजेता टीम और पारामेडिकल के विद्यार्थियों की टीम के साथ खेला गया।जिसमे पारामेडिकल के खिलाड़ियों ने 1-0 से जीत हासिल किया। फ्रेंडशिप मैच का उद्देश्य बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन करके जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है। मैच के दौरान महाविद्यालय प्रभारी श्री पंकज कुमार ने कहा कि जीएम महाविद्यालय इस तरह के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के क्षेत्र में भी निखारने का काम करता रहा है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी लोहा मनवाना है। यह फुटबॉल का खेल शरीर और दिमाग को फिट और स्वस्थ रखता है। यह खेल हमें नेतृत्व और एकता का महत्व सिखाता है। मैच में रेफरी की भूमिका में शिक्षक अजय उरांव एवं शिक्षक आशीष कुमार पांडे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रत्नेश कुमार राणा,दीपक प्रसाद,रियाज़ अहमद, अजीत हंसदा,संगम कुमारी,गायत्री शर्मा, विनोद कुमार मेहता, राजकुमार सिन्हा,कृष्ण कुमार मेहता, संजय प्रजापति,सुनीता टोप्पो, ललिता देवी का सहरनीय योगदान रहा।

उत्कर्मित विद्यालय में शौचालय की कमी कारण छात्राएं परेशान

उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल देवकुली में सुविधाओं का अभाव
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल देवकली इचाक के विद्यार्थी इन दिनों वर्ग कक्ष एवं शौचालय की कमी का दंश झेल रहे हैं. इस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की घोर कमी है . इसे लेकर विद्यालय के छात्र छात्राएं, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य निराश होकर अब प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर उतारू हैं। फिलहाल इस विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा में 467 विद्यार्थी अध्यनरत हैं एवं नामांकन जारी है। जबकि वर्ग कक्ष के नाम पर मात्र दो कमरा है . वर्ग कक्ष की कमी के कारण बच्चों को लाइब्रेरी रूम एवं आईसीटी वोकेशनल लैब में भी जैसे तैसे बैठाकर पढ़ाया जाता हैै। तो दूसरी ओर लड़कों के लिए एक एवं लड़कियों के लिए एक कुल दो शौचालय है . बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण लंच टाइम में बच्चे शौच भी नही कर पाते . शौचालय की कमी होने से सबसे अधिक सीनियर क्लास की लड़कियां परेशान है . एस एम सी अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि विद्यालय में वर्ग कक्ष एवं शौचालय की कमी को लेकर विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला के अधिकारियों से शिकायत कई बार किया बावजूद सुविधाओं की कमी बरकरार है।
क्या कहते हैं विद्यार्थी छात्राओं का कहना है कि लड़कियों के लिए मात्र एक शौचालय है लंच ब्रेक के टाइम में हम सभी लड़कियां शौच भी नही कर पाते वहीं एम एच लैब की शक्त आवश्यकता है , पीरियड के समय लड़कियों को पीड़ा होती है टेस्ट रूम की भी कमी है . जिस कारण माहवारी के समय अनुपस्थित रहना पड़ता है . छात्र भी सुविधाओं को लेकर परेशान हैं . छात्रों का कहना है कि वर्ग कक्ष एवं शौचालय की कमी को पूरा नहीं किया गया तो विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे . प्रभारी प्राचार्या डा रौनक नाज ने कहा की कमरे एवं शौचालय की कमी रहने से विद्यार्थी के साथ साथ शिक्षक भी परेशान हैं . विषयवार शिक्षक अपना क्लास नही ले पाते हैं , कॉमन रूम नही रहने से शिक्षक बरामदे में बैठकर काम करते हैं .सुचारू रूप से विद्यालय चलाने के लिए अतिरिक्त 10 कमरे एवं 6 यूनिट शौचालय की शक्त आवश्यकता है . सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला अधिकारियों से विद्यालय की समस्या को रख चुकी हूं .मुखिया मंजू देवी ने कहा कि विद्यालय में शौचालय की कमी रहने के कारण बड़ी बच्ची को परेशानी उठानी पड़ रहा है एवं वर्ग कक्ष की कमी से पढ़ाई बाधित होती है इसलिए मैं उपायुक्त से समुचित सुविधा दिलाने की मांग करती हूं ।

चोरी की घटना से सहमे ग्रामीण

हदारी गांव के तीन घरों में एक ही रात चोरी की घटना से सहमे ग्रामीण
इचाक, अभिषेक कुमार.इचाक थाना क्षेत्र के हदारी गांव इचाक मुख्य पथ के सटे तीन घरों में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 3 घरों में चोरी का घटना का अंजाम दिया। जिनके घर में चोरी हुआ उसमें झामुमो नेता मनोहर राम की भाई शिक्षक रामप्रवेश राम, प्रदीप साव एवं बीपीओ श्याम कुमार वर्मा का नाम शामिल हैं. तीनों घरों में ताला बंद था परिवार के सदस्य हजारीबाग में रहते हैं. घटना शनिवार कि रात करीब 12:00 से 3:00 के बीच घटी .बताया जा रहा है की रविवार सुबह जब पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी मकान मालिक को दिया . इस संबंध में तीनों लोगों ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें रामप्रवेश राम के घर से सोने का अंगूठी एवं चांदी के जेवरात, श्याम कुमार वर्मा के घर से एलसीडी टीवी, सीसीटीवी, तीन हजार नगद, कपड़ा और बर्तन चोरों ने चुराया, जबकि प्रदीप साव के घर चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा। भुक्तभोगियों ने बताया की लाखो रुपए के सामान चोरी कर ली गई है। श्याम वर्मा ने कहा की घर से पिछले तीन माह पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आवेदन के बावजूद ना एफआईआर हुआ और ना ही पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई की गई थी। मेरे घर चोरी की यह दूसरी घटना है। घटना की जानकारी पा कर इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह तीनों घर पहुंच कर मामला का जायजा लिया। प्रभारी ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस जल्द चोरों को पकड़ कर मामला का खुलासा करेगी। इधर एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण सहमे हुए है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन,

कानूनी जानकारी के साथ सशक्तीकरण के बारे में दी गई जानकारियाँ
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख पार्वती देवी जबकि संचालन बिपिओ राजीव आनंद ने किया। अतिथियों ने द्विप प्रवाजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जेएलपीएस के द्वारा प्राकृतिक ताज पहना कर व कस्तूरबा की विद्यार्थियों द्वारा गीत गा कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कुटुंब न्यायलय के प्रधान न्यायधीश शंभू लाल साव ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य दुर्बल व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए, यही प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। बताया कि ऐसे कानून के अंतर्गत सभी महिलाएं, बच्चे, अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम है, वह मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। प्रथम न्याय दंडाधिकारी सुश्री शिवानी शर्मा ने कहा की कानूनी जागरूकता के कमी होने से लोग संवैधानिक प्रणाली से भटक जाते है। इस दौरान घरेलू हिंसा अधिनियम तथा अन्य कानूनी की जानकारी दी। जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया की गांवो में लोग कानूनी प्रक्रिया को समझ कर नए समाज का स्थापना कर सकते है। डायन, भूत, दहेज जैसे विकृति मामलों में उलझ कर लोग अपनी जिंदगी बर्बाद करते हैं। लोगों के बीच जानकारी के कमी होने से समाज से भटक जाते है। लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। शिविर कार्यक्रम को विधिक अधिवक्ता रीना वर्मा, जिप सदस्य रेनू देवी, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार ने भी संबोधित कर योजनाओं और कानून की जानकारी दिया। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ रिंकू कुमारी ने किया। इस अवसर पर परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत एक व्हीलचेयर, ग्यारह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सात जॉब कार्ड, दो प्रधानमंत्री आवास, पांच केसीसी, बागबानी के लिए दस आम का पौधा तथा 22 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।मौके पर सीओ मनोज कुमार महथा, एमओ विद्या भूषण राम, बीईईओ बंशीधर राम, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, बीपीएम रंजीत कुमार, सीडीपीओ नीलू रानी,कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव, उमानाथ यादव, मुखिया गण, विभिन्न विभाग के कर्मी समेत कई महिला पुरुष मौजूद थे।

इचाक बाजार में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मटका लॉटरी, पुलिस मौन

थाना से महज 500 मी दूरी पर गोवा लॉटरी का खेल
इचाक, अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र में इन दिनों गोवा स्टार नामक लॉटरी जोरो से फल फूल रहा है। जहां बेखौफ होकर दिन भर खिलाड़ियों का जमावड़ा इचाक बाजार में लगा रहता है। लॉटरी के अवैध धंधा में शामिल एजेंट को भी किसी का डर नही है क्योंकि उनका कहना है की पुलिस पदाधिकारी से लेकर पत्रकार तक सब मैनेज है। यहां कोई किसी का कुछ बिगाड़ नहीं सकता। बताते चले की इचाक थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इचाक बाजार के तीन जगहों पर गोवा स्टार नामक लॉटरी का धंधा चलाया जा रहा है। जहां बारह रुपैया में एक घर ऑनलाइन बुकिंग होती है और जिसके बदले एक सौ रुपए दिए जाते है। इसलिए जल्द अमीर बनने की चाहत में लोग शार्टकट तरीको को अपनाते हुए प्रति दिन प्रति व्यक्ति दस से पंद्रह हजार तक का मटका लॉटरी खेलता है। जिसमे इचाक बाजार के तीन जगहों पर खेल में प्रति दिन लाखो की लॉटरी खेली जाती है। एक ओर जहां शार्टकट तरीके से जल्दी पैसा कमाने की लालच में दिन भर खिलाड़ी जमे रहते वही दूसरी ओर कई महिलाओं ने विरोध जताते हुए कहा की इस मटका लॉटरी जब से बाजार में आई है तब से इसके लत लगने से कई घर बर्बाद और कंगाली के मुकाम पर आ चुका है। पैसे वाले तो इसके आदि है ही अब दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भी इस लत के आदि होते जा रहे। जिसके कारण कई घरों की हालत दैनिये हो चुका है। यह खेल पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से खेलाया जाता है और इसका रिजल्ट भी तुरंत मिलता है। जिसके कारण पैसे का ट्रांजक्शन प्रति दिन की अच्छी खासी है। एजेंटों की अवैध कारोबार भी बाजार में चर्चा का विषय बन चुका है, जहां बेखौफ खेल खिलाने पर कोई कार्यवाई होना भी मुनासिब नहीं है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस प्रशासन का डर भी खत्म हो चुका है। बाजार के राजा गढ़ और मछली, सब्जी मंडी रोड में पूरे दिन लॉटरी का खेल जोरो पर चल रहा जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। महिलाओ के पास भी थक हार कर एजेंटों को कोसने के सिवा कोई दूसरा चारा नहीं बच गया। *क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि इस तरह का खेल में शामिल कारोबारी के खिलाफ न्याय संगत कार्यवाई की जाएगी। पुलिस के साथ किसी एजेंट का कोई तालुख नही है,पुलिस को बदनाम किया जा रहा है। अवैध मटका लॉटरी खेल की जानकारी मिली है जल्द ही ठोस कार्रवाई होगी। प्रेस क्लब इचाक के संरक्षक रामशरण शर्मा ने कहा की प्रेस क्लब इचाक के पत्रकारों का अपनी गरिमा है। अगर लॉटरी एजेंट के द्वारा कोई पत्रकार का नाम लिया जाता है और जांच में सही पाने जाने पर उस पत्रकार की सदस्यता क्लब से रद्द की जाएगी।

नाबालिक पुत्र का अपहरण कर जबरन कराया शादी

मेरी छवि को धूमिल करने का की जा रही साजिश - जिप सदस्य रेणु देवी
इचाक, अभिषेक कुमार। बरकाखुर्द गांव में अपने ससुराल में रह रही विद्या कुमारी के द्वारा 20 अगस्त को शिवमन्दिर प्रांगण में एक दिन का भूख हड़ताल करने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिप सदस्य रेणु देवी ने इचाक के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि विधा कुमारी एवं उसके परिवार वालों ने हमारे बेटे अभय कुमार का अपहरण कर जबरन शादी 14/6/2019 को बिना हमारे सहमति के विद्या कुमारी से करवा दिया गया. सूचना मिलने के बाद मेरे पति अशोक मेहता के द्वारा मुकदमा संख्या 1420/2019 न्यायालय की अदालत में केस दायर किया गया . इसके अलावा मेरे पुत्र का जबरन शादी कराने के खिलाफ शादी विच्छेद करने के लिए व्यवहारिक न्यायालय 206/2019 में दायर किया गया. इसके बाद विद्या कुमारी के द्वारा दिनांक 18/12/2019 को कंप्लेंट केस दर्ज किया गया,जिसका नंबर 2473/2019 में घरेलू हिंसा एवं गुजारा भत्ता का केस दर्ज किया गया. फिर दिनांक 21/11/2020 को विद्या कुमारी के द्वारा इचाक थाना कांड संख्या 294/2020, 498ए का झूठा मुकदमा किया गया.ये सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन है .जिप सदस्य रेणु देवी ने बताया कि 14/06/2019 से विद्या कुमारी अपने मायके में रह रही थी . जब मैं जिला परिषद के चुनाव प्रचार में व्यस्त थी तो एकाएक मेरे घर पर जबरन प्रवेश कर गई.अपने साथ या हमारे परिवार के साथ अनजान घटना को अंजाम देकर झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगी. इसके पूर्व मेरे परिवार को झूठे दहेज,उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा का केस में फसाने का प्रयास किया जा चुका है.लड़की के द्वारा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने और घर का ताला भी तोड़ा गया. इसी डर से हमलोग सभी परिवार लगभग तीन महीने से घर को छोड़ कर बाहर रह रहे है. फिर भी मारपीट एव दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है.जबकि न्यायालय में फैसला आने का समय आ गया है . अब मैं जिला परिषद सदस्य बन चुकी हूं तो झूठा आरोप लगा कर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है . चुनाव के दौरान विद्या कुमारी के परिवार वालों एवं विपक्षियों के द्वारा घर-घर वोट ना देने का अपील किया गया . इसके बाबजूद इचाक पूर्वी की जनता ने हमे वोट दिया और मैं 8840 वोटों से जीत हासिल किया .मैं एवं मेरे परिवार का कोई भी सदस्य के द्वारा ना ही तिलक की मांग किया ना ही प्रताड़ित किया है आरोप बिलकुल निराधार है ।

राधे कृष्णा की धुन में डूबा मंदिरों का नगरी इचाक

ऐतिहासिक बंशीधर कोठी में धूमधाम से मना कृष्ण जन्माष्टमी
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के परासी स्थित वर्षों पुराना ऐतिहासिक कोठी बंशीधर मंदिर में सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। बंशीधर में सुबह से ही भजन की धुन से क्षेत्र गुंजायमान रहा। राधे राधे, जय श्री कृष्ण, मैया यशोदा जैसे भक्ति गीत पर रात भर भक्तगण श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे रहे तथा भजन कीर्तन के द्वारा श्रद्धालुओं ने कृष्ण लल्ला को याद किया।
सर्वप्रथम मंदिर में स्थापित राधा - कृष्ण, राम - सीता, लक्ष्मी नारायण, सूर्यदेव की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करते हुए संध्या आरती के बाद भोग प्रसाद का वितरण किया गया। लोगो ने मध्य रात्रि का बेसबरी से इंतजार करते हुए श्री कृष्ण लल्ला का भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि राजकाल से ही बंशीधर मंदिर से लोगो का आस्था जुड़ा हुआ है।
जब सन 1768 ईसवी में अंग्रेजों और देसी रियासतों के बीच विवाद चल रहा था और रामगढ़ कभी भी इस खतरे का शिकार हो सकता था, उस समय महाराज मुकुंद सिंह सुरक्षित स्थान की खोज में निकले थे। तभी महाराज को इचाक में बंशी बजने की धुन सुनाई पड़ी थी और उस धुन की आवाज के तरफ बढ़ते गए। इधर-उधर देखने पर उन्हें श्री बंशीधर की एक मूर्ति दिखाई दी। तुरंत घोड़े से उतरकर महाराजा मुकुंद सिंह तलवार से उखाड़ने लगे। तलवार में उन्हें खून दिखाई दिया और चारों ओर देखने लगे तो उन्हें पत्थर का एक चक्र दिखाई दिया। महाराज ने उस समय अपने मन में यह फैसला किया कि यह जगह समतल और सुरक्षित है।
यहीं गढ़ बनाना उचित प्रतीत होता है। 1768 में बंशीधर का नींव पड़ा। उस समय इचाक रामगढ़ राज्य की राजधानी हुआ करता था। इचाक बाजार के परासी में बंशीधर 1771 में पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका था। बंशीधर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करके राजा मुकुंद सिंह कृष्ण लल्ला के प्रति जागृत हुए थे। उसके बाद से ही बंशीधर कोठी में प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य स्वरूप देखने को मिलता है। इतिहासकारों का कहना है कि बाद में जब महाराज के उत्तराधिकारी पद्मा किला में बसे तो राज परिवार इस बंशीधर मंदिर से कृष्ण लल्ला को ले जाना चाहते थे। उसी दौरान जब हाथी पर कृष्ण भगवान की मूर्ति को ले जाने के लिए रखा गया तो हाथी बैठ जाता था और उठ नहीं पाता था। इस तरह से कितने हाथी को बदला गया। अंत में थक हार कर राज परिवार बंशीधर में ही कृष्ण लल्ला को पुनः स्थापित कर दिए।इस मंदिर में कई श्रद्धालु अपनी मन्नतें मांगने आते हैं, तथा उपवास रखकर महिलाएं संध्या को मंदिर परिसर पहुंचकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करती हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को पंडाल, लाइट, फूलो - पतियों से सुसज्जित किया गया।
पंडित सूरज तिवारी द्वारा पूजा अर्चना करते हुए पूरे क्षेत्र की खुशहाली और सर्वांगीण विकास की मनोकामना की गई। इधर देर रात तक मंदिर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमेटी के लोग और इचाक पुलिस तत्पर दिखे। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, भोला भगत, मुकेश केसरी, गोविंद केसरी, मोहन केसरी, मुकेश रजक, टिंकू गुप्ता, आशीष सोनी, राजेश अग्रवाल, शनी कुमार समेत कई लोगो का योगदान रहा।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू
इचाक. अभिषेक कुमार। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम आज शुरू हुआ . प्रखंड कार्यालय में बैठक कर 18 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाला हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति तय की गई .कार्यक्रम प्रभारी दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि बरकट्ठा क्षेत्र की जनता महंगाई से तंग है . वहीं रोजगार नहीं मिलने से बेरोजगारी बढ़ी है . उन्होंने अग्निपथ कानून पर विरोध जताया . श्री मेहता ने कहा कि महंगाई की मार आम जनता पर इस तरह पड़ी है कि लोग गैस पर खाना पकाना उनके बस में नहीं रह गया है आजादी के 75 वर्ष पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी झंडा तोलन के बाद अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे. वहीं प्रभात खबर संपादकीय लेख आया. जिसमें कहा गया 11 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं और देश के उद्योगपति की पूंजी में 4 गुना मुनाफा बढ़ गया है. 60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन के लोगों का रेलवे टिकट में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आधा किराया माफ था उसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया. बैठक में कुशल चंद मेहता, महावीर मेहता, मनोज मेहता, गोविंद राम, बंसी प्रसाद मेहता, सुरेश मेहता, अजय गोप इत्यादि लोग मौजूद थे ।

जिप सदस्य की बहू न्याय के खातिर 20 को करेगी भूख हड़ताल

जिप सदस्य की बहू न्याय के खातिर 20 को करेगी भूख हड़ताल
इचाक, अभिषेक कुमार प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद रेणु देवी की बहु पूनम कुमारी(काल्पनिक नाम)अपने न्याय के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल अपने ही ससुराल के बरकाखुर्द के मंदिर प्रांगण ही महिलाओं के साथ करने का निर्णय ली है. इस संबंध में पीड़िता ने अनुमंडल पदाधिकारी हज़ारीबाग़ को लिखित सूचना दी है. उसने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी जिला परिषद के पुत्र अभय कुमार से तीन बर्ष पूर्व हुआ.शादी के बाद ससुर अशोक मेहता उर्फ चुन्ना लाल ,सास सह जिला परिषद सदस्या रेणु देवी व पति अभय मेहता के द्वारा 10 लाख रुपए दहेज मांगने एवं प्रताड़ित किया जा रहा है . इससे तंग होकर अपने जिंदगी की न्याय के लिए 20 अगस्त को 10 बजे सुबह से बरकाखुर्द गांव के शिवमंदिर प्रांगण में एक दिवसीय भूख हड़ताल करेगी.इधर ससुर अशोक मेहता से पूछे जाने पर बताया कि मामला न्यायालय में चल रहा है , मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा दहेज की मांग नही किया गया है। आरोप निराधार है । जबसे मेरी बहु ससुराल में रह रही है तब मैं और मेरी पत्नी घर छोड़ कर बाहर रहने पर विवश है।

एसएम विद्यालय में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित

एसएम विद्यालय में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित
इचाक, अभिषेक कुमार। जन्माष्टमी त्योहार को लेकर एस एम विद्यालय कुटुमसुकरी में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई राधा बनी। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। स्कूल के डायरेक्टर नागेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। प्रधानाचार्य सुप्ता बरोई ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एव कृष्ण जन्मोत्सव के विषय में बताया।कहा कि सदा सत्य की राह पर चलना चाहिए एंव लालच नही करना चाहिए। चाहे कितना भी कठिन समय आ जाए परन्तु सत्य का मार्ग नही छोड़ना चाहिए। पूरे विद्यालय कर्मी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर शिक्षक सुनीता एक्का, निर्मला मिंज,किरण लता कुशवाहा,सरिता कुमारी, बबिता यदुवंशी, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी, रोमा आनंद, रखी पाण्डेय,मुस्कान सिन्हा, पवन कुमार, सूरज सोनी, जयंत कुमार,विकास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

इचाक बाजार में जनता सुलभ शौचालय का उद्घाटन

वर्षो बाद खत्म हुई आस, बब्लू एसटीडी ने ग्रामीणों को दी सुलभ शौचालय की सौगात
जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाया एक व्यवसाई, निजी खर्च पर बनाया सार्वजनिक शौचालय
ईचाक, अभिषेक कुमार। इचाक बाजार के राजा गढ़ परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों को बबलू स्टडी संचालक के द्वारा निजी खर्च पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय का सौगात दिया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विस् सुत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया। यह सुलभ शौचालय का निर्माण बबलू स्टडी के संचालक उपेंद्र कुमार मेहता ने अपनी निजी खर्च से वहन कर किया। बताते चलें कि क्षेत्र के कई समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा उपायुक्त, विधायक एवं सांसद को वर्षों से ज्ञापन देकर एक सार्वजनिक शौचालय की मांग करते आए हैं। जिसके बावजूद किसी ने भी स्वच्छ भारत मिशन कि इस बुनियाद को आवश्यक नहीं समझा और सक्रिय भूमिका किसी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ने नहीं दिखाई। प्रखंड का एकमात्र सबसे बड़ा बाजार लगने वाला स्थल इचाक बाजार है। जहां कई महिलाएं व क्रेता एवं विक्रेताओं की हजारों की संख्या में भीड़ लगती है। इस दौरान शौच के लिए राहगीरों के साथ महिलाओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ऐसी परिस्थिति में कोई सार्वजनिक सुलभ शौचालय नहीं होने से लगातार शौचालय निर्माण की मांग उठती रही तथा इस परेशानियों का दंश क्षेत्र के ग्रामीण झेलते रहे। इस समस्या से निजात पाने के लिए बबलू स्टडी के संचालक उपेंद्र कुमार मेहता ने मन में ठाना की सुलभ शौचालय का निर्माण करवा कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या को दूर करेंगे। स्वच्छ मिशन भारत के तहत पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाते हुए उन्होंने निजी खर्च कर राजागढ़ परिसर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करवा डाला। उपेंद्र कुमार मेहता से पूछे जाने पर बताया कि आए दिनों बाजार की गंदगी और खासकर महिलाओं को सोच में हो रही परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है इसलिए इस शौचालय का नाम जनता सुलभ शौचालय रखा गया। यह जनता के लिए काफी उपयोगी होगा और आसपास के परिसर को साफ सुथरा रखने में सामूहिक जनभागिता की अपेक्षा की जाती है। उपेंद्र मेहता के सकारात्मक सोच को देखते हुए मौके पर पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष मेहता ने शौचालय सुचारू रूप से चलाने हेतु ग्यारह हजार रुपया का सहयोग राशि दिया। मौके पर गौतम मेहता, समाजसेवी वकील मेहता, सुरेश मेहता, जयनारायण मेहता ,महेंद्र मेहता ,उपेंद्र मेहता, विनय मेहता ,डॉ कौशल ,महावीर मेहता ,अयोध्या मेहता ,बद्री मेहता, आदर्श युवा संगठन के रूपेश कुमार ,पप्पू कुमार दास, मनोज उर्फ बब्लू मेहता, निखिल राज ,आयुष राज ,आर्यन मेहता, धनेश्वर सोनी ,सरदार कर्मवीर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
इचाक, अभिषेक कुमार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजो, डाकघरों, बैंकों, पंचायत मुख्यालयों, संस्था कार्यालयों, सभी राजनीतिक दल के कार्यालयों के अलावा कई गांवों के चौक चौराहों पर हर्षोल्लास व शान के साथ तिरंगा फहराया गया। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख पार्वती देवी ने झंडोतोलन किया। बीडीओ रिंकू कुमारी सीओ मनोज महथा, बीपीओ राजीव आनंद, सीडीपीओ नीलू रानी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियो ने सलामी दी।
इसके अलावा साक्षरता कार्यालय में शिक्षक चंद्रधारी प्रसाद, पशु चिकित्सालय में प्रभारी, सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ ओम प्रकाश, परियोजना बालिका उवि में प्रभारी शिक्षक रविंद्र कुमार, इचाक थाना में प्रभारी देवेंद्र कुमार , केएन प्लस टू उच्च विद्यालय में रवींद्र कुमार चौधरी, बीआरसी इचाक में बीपीओ वंदना श्रीवास्तव, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में, जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में प्राचार्य, एलएम आईटीआई कॉलेज में बटेश्वर मेहता, आदर्श इंटर कॉलेज इचाक पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता,कुटूमसुकरी में मुखिया अशोक कपरदार, दिलदार नवयुवक संघ बड़ा अखाड़ा में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक कार्यालय में प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, गोहरबंदा पंचायत भवन में मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मेहता, पुराना इचाक में मुखिया किरण देवी, कैम्पियन बेसिक एकेडमी एवम संस्था मानव विकास में सचिव बीरबल प्रसाद , इंदिरा गांधी पीब्लिक स्कूल इचाक में प्राचार्य विपिन कुमार, जीएम कॉलेज में प्राचार्य शंभू कुमार, जीडी नेशनल स्कूल में प्राचार्या स्वेता वर्मा, संस्कृत विद्यालय में सचिव ओम प्रकाश, भाजपा पूर्वी व पशिचमी कार्यालय में अध्यक्ष जयनंदन मेहता और सुभाष सोनी, कांग्रेस कार्यालय में दिगम्बर कुमार मेहता, आजसू में प्रदीप कुमार मेहता, झामुमो कार्यालय में मनोहर राम, आरजेडी में शत्रुघ्न राम के अलावा प्रखंड के सभी 19 पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिवों ने झंडोतोलन किया।
कैंपियन बेसिक अकैडमी के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अमृत महोत्सव को मनाया गया। वहीं कहीं निजी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके पर प्रखण्ड के विभिन्न दलों के नेता व कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा ताता, झूला बना मनोरंजन केंद्र
इचाक, अभिषेक कुमार। सावन पूर्णिमा के मौके पर इचाक के विख्यात बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को उमड़ पड़ी. बारिश के बावजूद इनका उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों समेत दूसरे जिले के भी हजारों भक्त पहुंचे और पूजा-अर्चना की. हालांकि अत्यधिक बारिश के कारण बच्चों के मनोरंजन पर थोड़ा असर दिखा. बच्चे झूले व घुड़सवारी का आनंद नहीं ले पाये.
अहले सुबह ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया था. इसके साथ ही भक्तों का यहां हुजूम उमड़ पड़ा. भक्तों का तांता दिन भर यहां रहा. मंदिर निर्माण समिति के सदस्य सक्रिय थे। मंदिर में पूजा व मेले को लेकर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य दिन भर मुस्तैद रहे. वहीं प्रशासनिक तैयारी भी थी. पुलिस पार्टी की यहां तैनाती की गयी थी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो. हालांकि रक्षा बंधन दो दिनों के असमंजस के कारण शुक्रवार को भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जा सकता है। कई मिठाई के दुकान तथा साज सज्जा से परिसर पूरा आनंदमय से विभोर लग रहा है। राखी की दुकानें बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रही तो वही घुड़सवार, हिंडोला और झूला बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना है। बताते चलें कि प्रखंड का सबसे प्रसिद्ध स्थल बुढ़िया माता मंदिर में वर्षों से सावन पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन होते आया है। इस प्रख्यात मंदिर कि अपनी एक महत्ता है जो विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने मां के दरबार में पहुंचते है। जहां सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने शांतिप्रिय माहौल में मेला का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की है।

कैंपियन बेसिक में बच्चों को मिला कोरोना का दूसरा डोज

कैंपियन बेसिक अकैडमी में बच्चों को दिया गया कोरोना का दूसरा डोज
इचाक, अभिषेक कुमार। मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी में बुधवार को कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें 12 वर्ष से उपर सभी बच्चों को कोवेक्सिन और कोविवैक्स का दुसरा डोज दिया गया। कूल 120 बच्चों को टीका दिया गया । जिसमें 20 बच्चों को कोवेक्सिन एवं 100 बच्चों को कोविवैक्स का टीका लगा।टीकाकरण के लिए सीएचसी इचाक की एनएम गीता कुमारी , सहिया रेखा तथा विकास कुमार ने सहयोग किया। मौके पर विद्यालय के सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा अभी करोना पूरी तरह से नहीं गया है, इसलिए मास्क का उपयोग तथा सतर्कता ही इसका बचाव है।टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

स्कूल से सरहद तक यात्रा के जश्न में डूबे विद्यार्थी

विद्यालयों में उत्साह से मना आजादी का अमृत महोत्सव
इचाक, अभिषेक कुमार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर बुधवार को प्रखंड के तमाम प्राथमिक, माध्यमिक, उत्क्रमित व उच्च विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को आजादी की लड़ाई में अमर बलिदानियों के योगदान के बारे में परिचित कराया गया। आजादी के नायकों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने, युवा-बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे इचाक के विद्यार्थियों में आजादी का रंग परवान चढ़ कर बोल रहा है।
उत्साह और ऊर्जा के साथ विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी कला से पूरा वातावरण को आजादी के रंग में रंग दिया है। विद्यालय के शिक्षको द्वारा बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिता कराया जा रहा। बच्चे को नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, राजगुरू, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा को बताया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चो द्वारा तिरंगा, अशोक चक्र, सैनिक, बॉर्डर का दृश्य, देश का धरोहर, कारगिल युद्ध की तस्वीर समेत कई स्वतंत्रता सेनानियो का क्राफ्ट, कार्ड और पेंटिंग प्रदर्शित कर स्कूल से सरहद तक की यात्रा को पूरा करने में भूमिका निभाया जा रहा है।
देश प्रेम की इस बानगी को सलाम करते हुए जिला प्रशासन ने अमृत महोत्सव को अनोखे ढंग से मनाने का निर्णय लिया है, उसी के तहत कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों से बनाए जा रहे कार्ड और क्राफ्ट को सरहद के जवानों के बीच 15 अगस्त अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने देश प्रेम की झलक यह कार्ड दिखाएगा। 4 अगस्त तक जिला प्रशासन हजारीबाग को बच्चो द्वारा बनाए गए यह सभी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान 15 अगस्त तक विद्यालयों में देश प्रेम से संबंधित कई तरह के कला, सांस्कृतिक, निबंध, लेखन, नाटकीय, प्रभात फेरी समेत अन्य प्रतियोगिता कराया जाएगा। प्रखंड में कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीओ वंदना श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा है, वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रभारी, शिक्षक और विद्यालय व शिक्षा कर्मी दिल जान से लगे हुए हैं।

टेंडर को लेकर आपस में भिड़े ठेकेदार

*टेंडर को लेकर आपस में भिड़े ठेकेदार,चहेतों को ठेका देने का आरोप* *_झारखंड जागरण_*
हजारीबाग विशेष प्रमंडल में सोमवार को टेंडर पेपर जमा करने को लेकर ठेकेदार आपस में भिड़ गये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के लिए आए ठेकेदार जब इंजीनियर की कुर्सी खाली देखे तो वे सभी भड़क गये। देखते ही देखते माहौल तनाव में बदल गया। कई ठेकेदार आपस में ही एक-दूसरे से भिड़ गए। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। अपशब्दों की झड़ी लग गई। ठेकेदारों का कहना था कि यह टेंडर दिखावे के लिए था. पहले से ही ठेका बांट दिया गया है। शायद इंजीनियर को पहले से इस माहौल का अंदेशा था. इसलिए पहले से ही कार्यालय से गायब थे कि कोई फरियाद लेकर न आ जाए और उनलोगों को जवाब देना पड़े। ठेकेदारों में इसे लेकर काफी रोष था. उन्होंने इस अव्यवस्था का ठीकरा जनप्रतिनिधि व प्रशासन पर फोड़ा। ठेकेदारों का कहना था कि 29-30 जुलाई को अखबारों में चार योजनाओं पर काम कराने के लिए टेंडर डालने का विज्ञापन निकाला गया था. ठेकेदारों ने बताया कि विष्णुगढ़ में गार्डवाल, केरेडारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहर में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुराने सिविल सर्जन कार्यालय का जीर्णोद्धर और इचाक के करियातपुर में कलस्टर का काम होना है. इसके लिए पांच-पांच हजार का डिमांड ड्राफ्ट जमा किया था. उसी दिन टेंडर खुलने की बात कही गई थी. लेकिन तीन दिन से इंजीनियर कार्यालय में नहीं दिखे. सोमवार को टेंडर देने का अंतिम दिन था, फिर भी इंजीनियर नहीं आए. सबकुछ पहले से तय था. मोबाइल पर पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदारों को बताया कि वह मीटिंग में हैं. निराश होकर ठेकेदार काफी देर रोष प्रकट करते रहे. फिर सभी चले गए. इस संबंध में जब विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गगन बैठा से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया. फिर स्विच ऑफ हो गया.

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...