महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू
इचाक. अभिषेक कुमार। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम आज शुरू हुआ . प्रखंड कार्यालय में बैठक कर 18 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाला हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति तय की गई .कार्यक्रम प्रभारी दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि बरकट्ठा क्षेत्र की जनता महंगाई से तंग है . वहीं रोजगार नहीं मिलने से बेरोजगारी बढ़ी है . उन्होंने अग्निपथ कानून पर विरोध जताया . श्री मेहता ने कहा कि महंगाई की मार आम जनता पर इस तरह पड़ी है कि लोग गैस पर खाना पकाना उनके बस में नहीं रह गया है आजादी के 75 वर्ष पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी झंडा तोलन के बाद अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे. वहीं प्रभात खबर संपादकीय लेख आया. जिसमें कहा गया 11 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं और देश के उद्योगपति की पूंजी में 4 गुना मुनाफा बढ़ गया है. 60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन के लोगों का रेलवे टिकट में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आधा किराया माफ था उसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया. बैठक में कुशल चंद मेहता, महावीर मेहता, मनोज मेहता, गोविंद राम, बंसी प्रसाद मेहता, सुरेश मेहता, अजय गोप इत्यादि लोग मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...