जिप सदस्य की बहू न्याय के खातिर 20 को करेगी भूख हड़ताल

जिप सदस्य की बहू न्याय के खातिर 20 को करेगी भूख हड़ताल
इचाक, अभिषेक कुमार प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद रेणु देवी की बहु पूनम कुमारी(काल्पनिक नाम)अपने न्याय के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल अपने ही ससुराल के बरकाखुर्द के मंदिर प्रांगण ही महिलाओं के साथ करने का निर्णय ली है. इस संबंध में पीड़िता ने अनुमंडल पदाधिकारी हज़ारीबाग़ को लिखित सूचना दी है. उसने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी जिला परिषद के पुत्र अभय कुमार से तीन बर्ष पूर्व हुआ.शादी के बाद ससुर अशोक मेहता उर्फ चुन्ना लाल ,सास सह जिला परिषद सदस्या रेणु देवी व पति अभय मेहता के द्वारा 10 लाख रुपए दहेज मांगने एवं प्रताड़ित किया जा रहा है . इससे तंग होकर अपने जिंदगी की न्याय के लिए 20 अगस्त को 10 बजे सुबह से बरकाखुर्द गांव के शिवमंदिर प्रांगण में एक दिवसीय भूख हड़ताल करेगी.इधर ससुर अशोक मेहता से पूछे जाने पर बताया कि मामला न्यायालय में चल रहा है , मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा दहेज की मांग नही किया गया है। आरोप निराधार है । जबसे मेरी बहु ससुराल में रह रही है तब मैं और मेरी पत्नी घर छोड़ कर बाहर रहने पर विवश है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...