एसएम विद्यालय में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित

एसएम विद्यालय में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित
इचाक, अभिषेक कुमार। जन्माष्टमी त्योहार को लेकर एस एम विद्यालय कुटुमसुकरी में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई राधा बनी। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। स्कूल के डायरेक्टर नागेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। प्रधानाचार्य सुप्ता बरोई ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एव कृष्ण जन्मोत्सव के विषय में बताया।कहा कि सदा सत्य की राह पर चलना चाहिए एंव लालच नही करना चाहिए। चाहे कितना भी कठिन समय आ जाए परन्तु सत्य का मार्ग नही छोड़ना चाहिए। पूरे विद्यालय कर्मी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर शिक्षक सुनीता एक्का, निर्मला मिंज,किरण लता कुशवाहा,सरिता कुमारी, बबिता यदुवंशी, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी, रोमा आनंद, रखी पाण्डेय,मुस्कान सिन्हा, पवन कुमार, सूरज सोनी, जयंत कुमार,विकास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...