Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
इचाक बाजार में जनता सुलभ शौचालय का उद्घाटन
वर्षो बाद खत्म हुई आस, बब्लू एसटीडी ने ग्रामीणों को दी सुलभ शौचालय की सौगात
जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाया एक व्यवसाई, निजी खर्च पर बनाया सार्वजनिक शौचालय
ईचाक,
अभिषेक कुमार।
इचाक बाजार के राजा गढ़ परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों को बबलू स्टडी संचालक के द्वारा निजी खर्च पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय का सौगात दिया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विस् सुत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया। यह सुलभ शौचालय का निर्माण बबलू स्टडी के संचालक उपेंद्र कुमार मेहता ने अपनी निजी खर्च से वहन कर किया। बताते चलें कि क्षेत्र के कई समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा उपायुक्त, विधायक एवं सांसद को वर्षों से ज्ञापन देकर एक सार्वजनिक शौचालय की मांग करते आए हैं। जिसके बावजूद किसी ने भी स्वच्छ भारत मिशन कि इस बुनियाद को आवश्यक नहीं समझा और सक्रिय भूमिका किसी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ने नहीं दिखाई। प्रखंड का एकमात्र सबसे बड़ा बाजार लगने वाला स्थल इचाक बाजार है। जहां कई महिलाएं व क्रेता एवं विक्रेताओं की हजारों की संख्या में भीड़ लगती है। इस दौरान शौच के लिए राहगीरों के साथ महिलाओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ऐसी परिस्थिति में कोई सार्वजनिक सुलभ शौचालय नहीं होने से लगातार शौचालय निर्माण की मांग उठती रही तथा इस परेशानियों का दंश क्षेत्र के ग्रामीण झेलते रहे। इस समस्या से निजात पाने के लिए बबलू स्टडी के संचालक उपेंद्र कुमार मेहता ने मन में ठाना की सुलभ शौचालय का निर्माण करवा कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या को दूर करेंगे। स्वच्छ मिशन भारत के तहत पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाते हुए उन्होंने निजी खर्च कर राजागढ़ परिसर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करवा डाला। उपेंद्र कुमार मेहता से पूछे जाने पर बताया कि आए दिनों बाजार की गंदगी और खासकर महिलाओं को सोच में हो रही परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है इसलिए इस शौचालय का नाम जनता सुलभ शौचालय रखा गया। यह जनता के लिए काफी उपयोगी होगा और आसपास के परिसर को साफ सुथरा रखने में सामूहिक जनभागिता की अपेक्षा की जाती है। उपेंद्र मेहता के सकारात्मक सोच को देखते हुए मौके पर पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष मेहता ने शौचालय सुचारू रूप से चलाने हेतु ग्यारह हजार रुपया का सहयोग राशि दिया। मौके पर गौतम मेहता, समाजसेवी वकील मेहता, सुरेश मेहता, जयनारायण मेहता ,महेंद्र मेहता ,उपेंद्र मेहता, विनय मेहता ,डॉ कौशल ,महावीर मेहता ,अयोध्या मेहता ,बद्री मेहता, आदर्श युवा संगठन के रूपेश कुमार ,पप्पू कुमार दास, मनोज उर्फ बब्लू मेहता, निखिल राज ,आयुष राज ,आर्यन मेहता, धनेश्वर सोनी ,सरदार कर्मवीर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment