Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
इचाक में शान से लहराया तिरंगा
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
इचाक,
अभिषेक कुमार।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजो, डाकघरों, बैंकों, पंचायत मुख्यालयों, संस्था कार्यालयों, सभी राजनीतिक दल के कार्यालयों के अलावा कई गांवों के चौक चौराहों पर हर्षोल्लास व शान के साथ तिरंगा फहराया गया। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख पार्वती देवी ने झंडोतोलन किया। बीडीओ रिंकू कुमारी सीओ मनोज महथा, बीपीओ राजीव आनंद, सीडीपीओ नीलू रानी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियो ने सलामी दी।
इसके अलावा साक्षरता कार्यालय में शिक्षक चंद्रधारी प्रसाद, पशु चिकित्सालय में प्रभारी, सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ ओम प्रकाश, परियोजना बालिका उवि में प्रभारी शिक्षक रविंद्र कुमार, इचाक थाना में प्रभारी देवेंद्र कुमार , केएन प्लस टू उच्च विद्यालय में रवींद्र कुमार चौधरी, बीआरसी इचाक में बीपीओ वंदना श्रीवास्तव, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में, जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में प्राचार्य, एलएम आईटीआई कॉलेज में बटेश्वर मेहता, आदर्श इंटर कॉलेज इचाक पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता,कुटूमसुकरी में मुखिया अशोक कपरदार, दिलदार नवयुवक संघ बड़ा अखाड़ा में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक कार्यालय में प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, गोहरबंदा पंचायत भवन में मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मेहता, पुराना इचाक में मुखिया किरण देवी, कैम्पियन बेसिक एकेडमी एवम संस्था मानव विकास में सचिव बीरबल प्रसाद , इंदिरा गांधी पीब्लिक स्कूल इचाक में प्राचार्य विपिन कुमार, जीएम कॉलेज में प्राचार्य शंभू कुमार, जीडी नेशनल स्कूल में प्राचार्या स्वेता वर्मा, संस्कृत विद्यालय में सचिव ओम प्रकाश, भाजपा पूर्वी व पशिचमी कार्यालय में अध्यक्ष जयनंदन मेहता और सुभाष सोनी, कांग्रेस कार्यालय में दिगम्बर कुमार मेहता, आजसू में प्रदीप कुमार मेहता, झामुमो कार्यालय में मनोहर राम, आरजेडी में शत्रुघ्न राम के अलावा प्रखंड के सभी 19 पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिवों ने झंडोतोलन किया।
कैंपियन बेसिक अकैडमी के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अमृत महोत्सव को मनाया गया। वहीं कहीं निजी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके पर प्रखण्ड के विभिन्न दलों के नेता व कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment