बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा ताता, झूला बना मनोरंजन केंद्र
इचाक, अभिषेक कुमार। सावन पूर्णिमा के मौके पर इचाक के विख्यात बुढ़िया माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को उमड़ पड़ी. बारिश के बावजूद इनका उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों समेत दूसरे जिले के भी हजारों भक्त पहुंचे और पूजा-अर्चना की. हालांकि अत्यधिक बारिश के कारण बच्चों के मनोरंजन पर थोड़ा असर दिखा. बच्चे झूले व घुड़सवारी का आनंद नहीं ले पाये.
अहले सुबह ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया था. इसके साथ ही भक्तों का यहां हुजूम उमड़ पड़ा. भक्तों का तांता दिन भर यहां रहा. मंदिर निर्माण समिति के सदस्य सक्रिय थे। मंदिर में पूजा व मेले को लेकर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य दिन भर मुस्तैद रहे. वहीं प्रशासनिक तैयारी भी थी. पुलिस पार्टी की यहां तैनाती की गयी थी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो. हालांकि रक्षा बंधन दो दिनों के असमंजस के कारण शुक्रवार को भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जा सकता है। कई मिठाई के दुकान तथा साज सज्जा से परिसर पूरा आनंदमय से विभोर लग रहा है। राखी की दुकानें बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रही तो वही घुड़सवार, हिंडोला और झूला बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना है। बताते चलें कि प्रखंड का सबसे प्रसिद्ध स्थल बुढ़िया माता मंदिर में वर्षों से सावन पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन होते आया है। इस प्रख्यात मंदिर कि अपनी एक महत्ता है जो विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने मां के दरबार में पहुंचते है। जहां सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने शांतिप्रिय माहौल में मेला का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...