कैंपियन बेसिक में बच्चों को मिला कोरोना का दूसरा डोज

कैंपियन बेसिक अकैडमी में बच्चों को दिया गया कोरोना का दूसरा डोज
इचाक, अभिषेक कुमार। मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी में बुधवार को कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें 12 वर्ष से उपर सभी बच्चों को कोवेक्सिन और कोविवैक्स का दुसरा डोज दिया गया। कूल 120 बच्चों को टीका दिया गया । जिसमें 20 बच्चों को कोवेक्सिन एवं 100 बच्चों को कोविवैक्स का टीका लगा।टीकाकरण के लिए सीएचसी इचाक की एनएम गीता कुमारी , सहिया रेखा तथा विकास कुमार ने सहयोग किया। मौके पर विद्यालय के सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा अभी करोना पूरी तरह से नहीं गया है, इसलिए मास्क का उपयोग तथा सतर्कता ही इसका बचाव है।टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...