Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
स्कूल से सरहद तक यात्रा के जश्न में डूबे विद्यार्थी
विद्यालयों में उत्साह से मना आजादी का अमृत महोत्सव
इचाक, अभिषेक कुमार।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर बुधवार को प्रखंड के तमाम प्राथमिक, माध्यमिक, उत्क्रमित व उच्च विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को आजादी की लड़ाई में अमर बलिदानियों के योगदान के बारे में परिचित कराया गया। आजादी के नायकों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने, युवा-बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे इचाक के विद्यार्थियों में आजादी का रंग परवान चढ़ कर बोल रहा है।
उत्साह और ऊर्जा के साथ विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी कला से पूरा वातावरण को आजादी के रंग में रंग दिया है। विद्यालय के शिक्षको द्वारा बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिता कराया जा रहा। बच्चे को नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, राजगुरू, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा को बताया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चो द्वारा तिरंगा, अशोक चक्र, सैनिक, बॉर्डर का दृश्य, देश का धरोहर, कारगिल युद्ध की तस्वीर समेत कई स्वतंत्रता सेनानियो का क्राफ्ट, कार्ड और पेंटिंग प्रदर्शित कर स्कूल से सरहद तक की यात्रा को पूरा करने में भूमिका निभाया जा रहा है।
देश प्रेम की इस बानगी को सलाम करते हुए जिला प्रशासन ने अमृत महोत्सव को अनोखे ढंग से मनाने का निर्णय लिया है, उसी के तहत कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों से बनाए जा रहे कार्ड और क्राफ्ट को सरहद के जवानों के बीच 15 अगस्त अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने देश प्रेम की झलक यह कार्ड दिखाएगा। 4 अगस्त तक जिला प्रशासन हजारीबाग को बच्चो द्वारा बनाए गए यह सभी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान 15 अगस्त तक विद्यालयों में देश प्रेम से संबंधित कई तरह के कला, सांस्कृतिक, निबंध, लेखन, नाटकीय, प्रभात फेरी समेत अन्य प्रतियोगिता कराया जाएगा। प्रखंड में कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीओ वंदना श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा है, वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रभारी, शिक्षक और विद्यालय व शिक्षा कर्मी दिल जान से लगे हुए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment