पीएम मोदी ने सुनाया मन की बात

'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने कोरोना को बताया 'बहुरुपिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया है। यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया गया, बता दें कि आज 'मन की बात' का 78वां संस्करण था। मालूम हो कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक पर बात की और ओलंपिक पदक विजेता मिल्खा सिंह को श्रद्धाजंलि दी।

मन की बात: PM मोदी ने वैक्सीन को लेकर दूर की शंकाएं, कहा- मेरी मां ने 100 साल की उम्र में लिया है टीकामन की बात: PM मोदी ने वैक्सीन को लेकर दूर की शंकाएं, कहा- मेरी मां ने 100 साल की उम्र में लिया है टीका


*आज के कार्यक्रम के मुख्य बिंदु


पीएम ने आयुर्वेद की भी चर्चा की।


पीएम ने उत्तराखंड के पारितोष के गिलोय को लेकर पत्र और मध्य प्रदेश के राम लोटन कुशवाहा भी बात की और उनके कामों की तारीफ की।


पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के पानी का हमें बचाव करना चाहिए।


पीएम मोदी ने जल संरक्षण की चर्चा की और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक भारती की चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की।


एक वैक्सीन लगवाएं और दूसरा मास्क लगाएं और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करें।


जब ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया है तब पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी माता ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, आप भी वैक्सीन जरूर लगवाएं।


पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई ये कह रहा कि कोरोना चला गया तो भ्रम में मत रहिए, ये बहरूपिया बीमारी है।


उन्होंने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के निवासी एक ग्रामीण से बात की और वैक्सीनेशन को लेकर सवाल पूछा।


आज हम एक दिन में लाखों लोगों को मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त में लगा रहे हैं। 


*यही तो नए भारत की नई ताकत है: : पीएम मोदी*


'मन की बात' में कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक साल पहले सबके समाने सवाल था कि वैक्सीन कब आएगी?


पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी केवल अपने लिए ही नहीं जा रहे हैं बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है।

पीएम मोदी ने देशवासियों से भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है।


बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह ​किया था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं तो आपको हमारे एथलीट का मनोबल बढ़ाना है: 


कुछ दिन पहले कोरोना ने प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह को हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था: 


मिल्खा सिंह को भला कौन भूल सकता है- पीएम मोदी

गाइडलाइन का करें पालन, नही तो पुलिस करेगी कार्यवाई

 आज शाम 4 बजे से झारखंड में सब कुछ बंद, सख्ती से निपटेंगे प्रशासन


झारखंड सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन के तहत आज शानिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लग जायेगा। प्रशासन द्वारा से इसकी तैयारी कर ली गई है।

इसी सप्ताह लिए गए फ़ैसले में लॉकडाउन की अवधी 1 जुलाई तक के लिए कर दी गयी थी।

लोग जरूरी सामानों की खरीदारी शनिवार को ही कर रहे हैं क्योंकि रविवार को सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी। हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित दुकाने और दूध के बूथ खुले रहेंगे।

दूध एक जरूरी सामग्री है पिछले बार ही सरकार ने अपने आदेश में दूध की दुकान खुलने का आदेश दिया था जिससे कुछ हद तक लोगों की परेशानी कम हुई ।

हालांकि मूवमेंट पर इस बार रोक नहीं लगाई गई है लेकिन प्रशासन के द्वारा अपील की गई है कि बिना वजह के इधर उधर न जाए, बिना जरूरत के सड़कों पे घूमने वालों पर सख्ती से पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए RAF के 600 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

इचाक में जमीन लूटी जा रही, रैयत रो रहे और प्रशासन सो रहे

 


इचाक पंजी टू चोरी मामले में चैन की नींद सो रहा है जिला प्रशासन

अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाई हो - विधायक

पुलिस मामले का जांच कर अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी कर रही - एसपी

21 महीनों से इचाक थाना में रखा हुआ है पुलिस के द्वारा बरामद किए गए 58 पंजी , अधिकारी नही ले रहे इसकी सुध 

सात गांव के नौ पंजी टू अब भी भूमाफियाओं के कब्जे में , रैयतों को हो रही है परेशानी

बेखौप होकर घूम रहे भूमाफिया , सरकारी जमीन पर किया जा रहा है अतिक्रमण

अभिषेक कुमार

हजारीबाग जिले के इचाक अंचल कार्यालय से विभिन्न गांवों के चोरी गए 67 पंजी टू मामले में जिला प्रशासन के द्वारा आज तक भूमाफियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। दो वर्ष बीत गए पर जिला के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। यहां तक कि 15 अगस्त 2019 की सुबह मध्य विद्यालय कुरहा के बरामदे से इचाक पुलिस ने चोरी गए 58 पंजी टू को बरामद किया। वे सभी पंजी आज तक इचाक थाना के मलखाना  में ही पड़ा है। इन सरकारी दस्तावेजों को भी कोर्ट से रिलीज करवाने के प्रति किसी अधिकारी ने रुचि नहीं लिया। अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा आगे इचाक के रैयतों को भुगतना पड़ेगा। जिस पंजी में छेड़छाड़ कर भूमाफियाओं ने किसी की जमीन को किसी दूसरे के नाम कर हेराफेरी करेंगे। 

भूमाफियाओं के कब्जे में आज भी सात गांव के नौ पंजी -

 चोरी गए पंजी टू में से सात गांव के नौ पंजी आज भी भूमाफियाओं के कब्जे में है , जिसमे हदारी गांव का 02 , करियतपुर का एक , गिरही का एक , कारीमाटी गांव का 02 , फुरूका का एक , डुमरौंन का एक एवं गोबरबंदा गांव का एक पंजी शामिल है ।

अधिकारियों की चुप्पी ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित होगा -

आने वाला 10 _15 वर्षों में पंजी टू में जमीन के मालिक के नाम में हेराफेरी होने से लोग एक दूसरे में मारने पीटने एवं जान लेने पर उतारू होंगे। जिसकी चिंता ना ही अधिकारी कर रहे हैं और ना ही यहां के विधायक व सांसद। इस मामले को विधानसभा में उठाने की जरूरत है ताकि गलत करने वाले भूमाफियाओं के हाथों में हथकड़ी लग सके एवं रैयतों की जमीन को हड़पने से बचाया जा सके। अभी से ही लोग सरकारी तालाब , सरकारी जमीन एवं ट्रस्ट की जमीन को हड़पने की शुरुआत कर चुके हैं ।

कब कब अंचल कार्यालय से हुई पंजी टू की चोरी

 23 मई 2019 की रात को 11 गांव के 33 पंजी टू की चोरी हुई थी।

3 अगस्त 2019 की रात घटी जिसमे 21 गांव के 34 पंजी टू की चोरी हुई थी ।

वर्ष 2000 में परासी एवं हदारी पंचायत के कई गांवों की पंजी टू की चोरी हुई थी , पंजी में काफी हेराफेरी कर भूमाफियों ने  सभी पंजी को अंचल परिसर स्थित झाड़ी में फेंक दिया था।

 चोरों ने घटना का अंजाम कार्यालय का मेन गेट का ताला तोड़कर दिया था। जिसमें अंदर के चार दरवाजा एवम बक्शा में लगा सभी ताला को खोलकर चोरी किया था। घटना में इचाक सीओ मनोज महथा एवं इचाक पुलिस ने भू माफियाओं का हाथ होने का सन्देह जताया था ।

दो लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल , लेकिन मुख्य भूमाफिया सरगना व पांच अपराधी अब भी पुलिस के गिरफ्त से है बाहर

इचाक  तहसील कचहरी से पंजी टू चोरी मामले का खुलासा इचाक पुलिस ने घटना के एक माह के भीतर ही कर दिया। पर कार्रवाई करने में ढील कर दी। घटना का अंजाम देने वाला बालकेश राणा पिता भुवनेश्वर राणा  ग्राम हदारी एवं दारू प्रखंड के जोन्हिया गांव के दीपक राम को एक साल पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन घटना का मुख्य सरगना भूमाफिया के अलावा अन्य पांच अपराधियों तक पुलिस आज तक नही पहुंच पाई। चोरी के घटना का अंजाम देने में हदारी गांव के लोकेश साव। दरिया ममारक गांव के बिनय राम, अशोक राम, कुटुमसुकरी के मुकेश राम, असिया के सुनील मेहता का नाम सामने आया था जो अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। चोरी की घटना का अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त  बोलेरो जे एच 02 R 6136 एवं अपाची मोटरसाइकिल J H02 A L 0601 को भी जब्त किया था। इतने साक्ष्य के बाबजूद पुलिस आज तक हाथ पर हाथ रख बैठी है ।

चोरी गए 67 पंजी टू में से 58  पंजी को कर चुकी है बरामद

इचाक . पुलिस के दबीस के बाद चोरों में 14 अगस्त 2019 की रात को ही (23 मई को चोरी गई 33 पंजी में से 31 एवं 3 अगस्त को चोरी गई 34 में से 27 ) कुल 58 पंजी को एक बोरे में बांधकर मध्य विद्यालय कुरहा के बरामदे में फेंक दिया था जिसे 15 अगस्त की सुबह इचाक पुलिस ने बरामद किया , , लेकिन अब भी सात गांव के नौ पंजी भूमाफियों के कब्जे में है .अंदेशा जताया जा रहा है की जिन पंजी को स्कूल के बरामदे में फेंका उसमे अपने लाभ के मुताबिक भूमाफियाओं ने पंजी में फेरबदल कर ही फेंका होगा ।

सरकार के संयुक्त सचिव ने भी किया मामले की जांच, पर आज तक नही हुई ठोस कार्रवाई

इचाक . पंजी टू चोरी मामले की जांच करने एसआईटी की टीम के अधिकारी भी 28 सितंबर 2019 को इचाक अंचल आए , सरकार के संयुक्त सचिव राम कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम में शामिल अन्य अधिकारियो ने घटना को अंजाम देने के पीछे भूमाफिया का हाथ बताया था एवं चोरी में शामिल भूमाफियाओं को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया था . उन्होंने पत्रकारों को कहा था कि अंचल के सभी दस्तावेज मशीन में अपलोड है। भूमाफिया गन्दी मानसिकता में सफल नही हो सकेंगे ,तहसील कचहरी से इस तरह के दस्तावेजों का चोरी होने बड़ी बात है।घटना में शामिल चोरों और भूमिमाफ़िया तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह टीम की प्राथमिकता होगी।  जांच टीम में बोकारो के ए सी  विजय कुमार गुप्ता,चतरा एसी संतोष कुमार सिन्हा, हजारी बाग एसी दिलीप तिर्की,सहायक बंदोबसत पदाधिकारी शामिल थे . इससे पूर्व 6 अगस्त 2019 को हजारीबाग के एसी दिलीप तिर्की भी इचाक अंचल पहुंच कर घटना की जांच कर भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कारवाई करने की बात कही थी ।

क्या कहते है विधायक 

बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की पंजी टू की चोरी कर सरकारी संपति को हड़पने का प्रयास करना प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। अविलंब दोषी अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाई होनी चाहिए। अगर जिला प्रशासन सरकारी संपति को बचाने में लापरवाही दिखाती है तो मामला विधानसभा तक जायेगा।

क्या कहते है एस पी

पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि मामला का अनुसंधान जारी हैं, तथा अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ छापामारी की जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

क्या कहते सीओ 

सीओ मनोज महथा ने कहा कि बरामद पंजी टू को थाना से रिलीज करवाने के लिए सरकारी वकील के माध्यम से सीजीएम के न्यायालय में आवेदन दिया हूं , न्यायलय का आदेश मिलते ही थाना से पंजी टू को प्राप्त कर गड़बड़ी की जांच की जाएगी ।

शनिवार को ही निपटा ले जरूरी काम

शनिवार की शाम 4:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक रहेगा झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन, आज ही कर ले रविवार की राशन-सब्जी का इंतजाम

अभिषेक कुमार

कोरोना के संक्रमण को पूर्णतया नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिनांक 17 जून 2021 तक प्रातः 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान जिला अंतर्गत सभी प्रकार की दुकानों को सोमवार से शनिवार तक अपराह्न 4:00 बजे तक संचालन करने की अनुमति दी गई है। 


इसी दौरान जारी किए गए निर्देश के अनुसार आज शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह के 6 बजे तक पूर्णतया तालाबंदी रहेगा। इस दौरान फल, सब्जी, किराना सामग्री, मिठाई एवं अन्य खाद सामग्री की दुकाने बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित दवा दूकान, जांच घर इत्यादि खुले रहेंगे। इसलिए रविवार के राशन और सब्जी का इंतजाम आज ही कर ले.


👉 आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों समेत सामान्य आवागमन भी बंद रहेगा.


👉शनिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे के बीच में सिर्फ दवा की दुकानें/ स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।


👉 प्रमाण पत्र दिखाकर वैक्सीन लेने जा सकेंगे.


👉सब्जी, फल,किराना, मिठाई आदि खाद्य सामग्री सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी।


👉आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सीएनजी व एलपीजी आउटलेट, हाईवे के बगल के ढाबे, कोल्ड स्टोरेज व वेयरहाउस खुले रहेंगे.


👉दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों/संस्थाओं के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 के तहत एवं भारतीय दंड संहिता 1860 के सेक्शन 188 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...