स्व• भीम भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से आयोजित

@अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के न्यू स्टेडियम छावनी में शुक्रवार को फुटबॉल खेल प्रेमियों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र भारती व संचालन सुमित कुमार ने किया। इस बैठक में स्वर्गीय भीम भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि समाजसेवी सह सेवा निवृत शिक्षक स्वर्गीय भीम भारती की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्षो से सुनिश्चित किया गया है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर रविवार को सुबह 10:30 बजे स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्व भारती की पत्नी शिक्षिका मंजू देवी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस स्मृति प्रतियोगिता को उनके सुपुत्र आलोक भारती, आशीष भारती, प्रतीक भारती के सौजन्य से होना सुनिश्चित किया गया है। आशीष भारती वर्तमान में गुमला जिला अंतर्गत करंज थाना के प्रभारी हैं। जिनकी सोच से यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। आशीष भारती ने बताया कि पिता के स्मृति दिवस पर यह टूर्नामेंट क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए काफी प्रभावी होगा। जिसमें 32 टीम के खिलाड़ी अपनी प्रतिस्पर्धा के अनुसार टूर्नामेंट में भागीदारी निभाएंगे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक आकर्षित व सुनहरा उपहार के साथ इक्कीस हजार नगद, द्वितीय पुरस्कार ग्यारह हजार, तृतीय को पांच हजार राशि नगद दिया जाएगा।
साथ ही चतुर्थ श्रेणी को जर्सी सेट और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। मैच के आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनोज राम, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिन्हा, सचिव मुकेश कुमार, उप सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, उप कोषाध्यक्ष आलोक भारती, संरक्षक आनंद कुमार पासवान, आनंद सिन्हा, विकास सिन्हा, शैलेंद्र भारती ज्ञानी साव को मनोनीत किया गया। जबकि सदस्यो में प्रेम सिन्हा, रवि कुमार, शशि कुमार, प्रतीक भारती, आशीष कुमार, मिथिलेश पासवान, धनंजय राम, विक्कू राम, अनुप राम, गौरव राम, दिलीप राम, सोनू पासवान, अभिषेक पासवान, संदीप कुमार, टिंकू कुमार, सनी कुमार समेत कई लोगों का नाम शामिल है।

सहायक अध्यापक सरयू राम का निधन

अभिषेक कुमार
इचाक. प्राथमिक विद्यालय बांका के सहायक अध्यापक सरयू राम का निधन गुरुवार को इलाज के दौरान रांची में हो गया. सरयू राम का पार्थिव शरीर को परिजनों ने देर शाम को पैतृक गांव डाढा पंचायत के बांका गांव लाया गया. वे पिछले एक सप्ताह से बीमार थे . विद्यालय से छूटी लेकर इलाज के लिए रिम्स गए थे. परिजनों ने बताया कि उनका किडनी एवं लिभर की समस्या थी. उनके निधन से उनकी पत्नी,बच्चे ,बहू समेत सभी परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. वही शिक्षा जगत में शोक की लहर है .प्रखंड के कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने शोक जताया है।
Ichak. Saryu Ram, assistant teacher of primary school Banka, died on Thursday during treatment in Ranchi. The mortal remains of Saryu Ram were brought by the family members to his native village Dadha Panchayat's Banka village late in the evening. He was ill for the last one week. He took leave from school and went to RIMS for treatment. Family members told that he had kidney and liver problems. Due to his demise, his entire family including his wife, children and daughter-in-law are crying in distress. There is a wave of mourning in the education world. Many teachers of the block have expressed grief.

इचाक में शांति व सौहार्द वातावरण में मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के गोबरबंदा, दर्जी मोहल्ला, कुटुमसुकरी, रईन स्टार क्लब, डुमरौन, लुंदरु, दरिया, मदनपुर,मंगुरा के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। इस दौरान जुलूस मोहमद्दी को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। बताया गया की हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां के रूप में मनाते हैं। जिसमें मोहम्मद साहब के जीवन उपदेश, भाईचारा, अखलाक, मोहब्बत दुनिया के सामने जो पेश किए उसी के तहत पूरी दुनिया इनकी मानवता पर फक्र महसूस करता हैं। हजरत मोहम्मद साहब ने विधवा औरत से शादी कर विधवा को सम्मान दिया, अरब मुल्क में लड़की पैदा होती थी उसे जिंदा दफना दिया जाता था हजरत मोहम्मद साहब ने आते ही लड़कियों को इज्जत का मुकाम दिया। उस जुर्म को रोका। उन्होंने कहा जिस घर में बेटी पैदा होता है उस घर में रहमत की बारिश होती है। वही बेटियां जब उनकी शादी हो जाती है और बच्चा पैदा होता है तब मां के पैरों में जन्नत का दर्जा दिया गया। हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जन्नत के सरदार है उन्होंने अपनी बेटियां से वंशज को फैलाया और दुनिया में दिखा दिया की बेटियां का मर्तबा क्या होता है । उनके आने की खुशी में फरिश्ते आसमान से मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। इस मौके पर जगह जगह पर लंगर, खानी फातिहा खानी मिलाद का कार्यक्रम किया गया। मौके पर सभी मस्जिदों के इमाम हजरत मौलाना हदीस साहब, सिकंदर आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सिकंदर अंसारी, सदर जनाब हाजी सलाम, शहादत साहब, सेक्रेटरी, अब्दुल कादिर, मो सिराज, मोहम्मद मिनहाज, कमाल, अमीर खुसरो, अवेद इरफान, शकील, स सरफुला हक, मोहम्मद मुकद्दर अब्दुल्ला मुबारक समेत धर्म के कई बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी अमन चैन की दुआ मांगे।
Eid Miladunnabi celebrated in peace and harmony in Ichak Ichak Eid Miladunnabi was celebrated by Gobarbanda, Darji Mohalla, Kutumsukri, Rain Star Club, Dumraun, Lundru, Dariya, Madanpur, Mangura of the block. During this procession Mohammaddi was taken on a tour of his respective area. It was told that it is celebrated as the birthday of Hazrat Mohammad Sahib. In which the whole world feels proud of his humanity due to the life teachings, brotherhood, kindness and love that Mohammad Sahib presented before the world. Hazrat Mohammad Sahib gave respect to the widow by marrying a widow, in Arab countries, when a girl was born, she was buried alive. Hazrat Mohammad Sahib gave a place of respect to the girls as soon as he came. Stopped that crime. He said that the house where a daughter is born, there is rain of mercy in that house. When the same daughters get married and a child is born, they are given the status of heaven at the feet of their mother. Hazrat Fatima, daughter of Hazrat Mohammed Sahib, is the leader of heaven. She spread her lineage through her daughters and showed the world what is the status of daughters. In celebration of his arrival, angels are congratulating him from the sky. On this occasion, langar, Khani Fatiha, Khani Milad programs were organized at various places. On the occasion, Imam of all the mosques Hazrat Maulana Hadith Sahib, Sikandar Alam, former Panchayat Committee member Sikandar Ansari, Sadar Janab Haji Salam, Shahadat Sahib, Secretary, Abdul Qadir, Mohd. Siraj, Mohammad Minhaj, Kamal, Amir Khusro, Aved Irfan, Shakeel, Many intellectuals of religion including Sarfula Haq, Mohammad Muqaddar Abdullah Mubarak prayed for peace.

असाध्य रोग से पीड़ित पत्रकार के पिता को सांसद और मंत्री करेंगे मदद

ट्विटर यूजर्स ने मदद की लगाई थी गुहार
अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के संध्या प्रहरी पत्रकार रंजीत कुमार के पिता इन दिनों असाध्य रोग (मुंह के कैंसर) से पीड़ित हैं तथा इलाज के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होने से मदद के लिए दर दर ठोकर खा रहे। कैंसर रोग से पीड़ित कारू महतो जलौंध गांव के निवासी हैं। एक पत्रकार अपने पिता को जिंदगी देने के लिए नयाम कोशिश करने में लगा रहा। कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के बीच एक आश भरी नजरो से मदद मांगी गई थी लेकिन नियति ने उन्हें सोशल साइट का उचित प्लेटफॉर्म देकर जीवन का एक दिलासा दिया है। बताते चलें कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने पीड़ित को अपने ट्विटर हैंडल से सहायता प्रदान करने का दिलासा दिया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हजारीबाग डीसी को रीट्वीट कर मामले में संज्ञान लेते हुए सरकारी प्रावधानों के तहत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। यह तब संभव हो पाया जब पत्रकार रंजीत की परेशानी को कुछ ट्यूटर यूजर्स ने उनके पिता का इलाजरत फोटो और अस्पताल के खर्च पर्ची को एक साथ जोड़कर अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री समेत कई सांसद और मंत्रियों को टैग करते हुए मदद की गुजारिश की थी। ट्वीट और रीट्वीट करने वालों में सुनील महतो, उमेश यादव, गौरंगो दत्त, प्रवीण कुमार, चितरंजन यादव, चांद राज, महावीर, रामकुमार रोशन, संजीत, गौतम कुमार, सुनील यादव, कामदेव, रमेश दास, अमृत मांझी समेत कई यूजर्स ने लगातार इस पोस्ट को ट्वीट और रिट्वीट कर मदद की गुहार लगाते रहे। इसके बाद सांसद जयंत सिन्हा ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मदद दिलाने हेतू बात कही। साथ ही पीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने का प्रयास करने के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना बन्ना गुप्ता को टैग करते हुए इलाज में सहायता के लिए आग्रह किया है।
इधर कैंसर रोग से पीड़ित कारू महतो का पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में करीब छः माह तक भर्ती कर करवाया जहां लाखो का खर्च वहन करना पड़ा। घर की माली स्थिति अच्छी नहीं रहने से पैसे के अभाव में स्थिति और बिगड़नी लगी क्योंकि घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति थे। अभी वर्तमान में रांची स्थित एचसीजी कैंसर अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा है। जहां लगभग बारह लाख से अधिक खर्च का पर्ची अस्पताल द्वारा दिया गया है। आर्थिक सहयोग के लिए उन्होंने इस नंबर 9716360352 पर फोन पे ,गूगल पे या पेटीएम से सहयोग की अपील किया है।
The father of the block's Sandhya Prahari journalist Ranjit Kumar is suffering from an incurable disease (oral cancer) these days and due to not having enough money for the treatment, he is running from pillar to post for help. Karu Mahato, suffering from cancer, is a resident of Jalandh village. Let us tell you that Hazaribagh MP Jayant Sinha has consoled the victim through his Twitter handle to provide help. Also, Health Minister Banna Gupta has taken cognizance of the matter by retweeting Hazaribagh DC and assured to ensure treatment arrangements as per government provisions. This became possible when some tutor users requested for help in solving the problem of journalist Ranjit by combining the photo of his father undergoing treatment and the hospital expense slip and tagging many MPs and ministers including the Chief Minister on their Twitter handle. Among those who tweeted and retweeted, many users including Sunil Mahato, Umesh Yadav, Gaurango Dutt, Praveen Kumar, Chittaranjan Yadav, Chand Raj, Mahavir, Ramkumar Roshan, Sanjeet, Gautam Kumar, Sunil Yadav, Kamdev, Ramesh Das, Amrit Manjhi have continuously tweeted about this. Kept requesting for help by tweeting and retweeting the post. After this, MP Jayant Sinha showed seriousness on this matter and asked for help. Along with trying to get financial assistance from the PM Relief Fund, he has also tagged Health Minister Banna Banna Gupta and requested for help in treatment. Meanwhile, Ranjit Kumar, son of Karu Mahato, who was suffering from cancer, told that his father was treated by being admitted to Tata Memorial Cancer Hospital in Mumbai for about six months, where he had to bear the expenses of lakhs. Since the financial condition of the house was not good, the situation started getting worse due to lack of money because he was the only earning person of the house. Currently, he is being treated at HCG Cancer Hospital in Ranchi. Where the hospital has given an expenditure slip of more than twelve lakh rupees. For financial support, he has appealed for support on this number 9716360352, through phone pay, Google pay or Paytm.
https://www.facebook.com/avishek.kumar.9828
https://youtube.com/@avishekkumar890?si=uV0mNq8yPVQCXSzl

महीनो बाद बरवां के ग्रामीणों को मिली रौशनी

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के कारीमाटी पंचायत अंतर्गत बरवा गांव में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत मेहता और उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने 63 केवीए के बिजली ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। पिछले एक महीने से यह गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को दी थी। इसके बाद उप प्रमुख और मुखिया संघ जिला अध्यक्ष के प्रयास से गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया। जहां गुरुवार को विधिवत फीता काट एवम् नारियल फोड़ कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। यहां पूर्व में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर था जो गांव में समुचित विद्युत आपूर्ति में समस्या आती थी। जिसके कारण उपभोक्ताओं की मांग पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर दिया गया।
इस दौरान सत्येंद्र कुमार ने ग्रामीणों को बिजली का न्यूनतम उपयोग कर सरकार के मुफ्त योजना का लाभ लेने और बिजली बिल का भूगतान समय पर करने का आग्रह किया। रंजीत मेहता ने बिजली विभाग का आभार जताया। साथ ही ग्रामीणों को बिजली की सद्पयोग करने का सलाह दिया। मौके पर उप मुखिया गिरधारी मेहता, पंचायत समिति प्रतिनिधि दिनकर मेहता, भरत सिंह, कमल महतो, मोहन महतो, अशोक सिंह, अरुण सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रकाश मेहता, भीम महतो, अशोक सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे ।

डॉ पी अग्रवाल होम्योपैथिक रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के परासी गांव निवासी डॉ पवन अग्रवाल को होम्योपैथिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया। यह समारोह में देशभर से लगभग 50 से अधिक डॉक्टर को पुरष्कृत सूची में शामिल किया गया था, जिसमें डॉक्टर पवन अग्रवाल भी शामिल थे। इस पुरस्कार को होम्योपैथिक प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया डॉ राम जी सिंह एवं हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, राजस्थान प्रदेश के एच एम ए आई के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आदि लोगो के हाथो डॉ अग्रवाल को सम्मान दिया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान के माधोपुर रणथंबोर में आयोजित किया गया। डॉक्टर पवन अग्रवाल को यह पुरस्कार मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि डॉक्टर पवन अग्रवाल वर्तमान में इचाक बाजार के परासी स्थित होमियों क्लिनिक के संचालक है। इनके पिता स्व मिशीर कुमार महथा भी एक वरिष्ट होमियोपैथिक चिकित्सक थे। जिनके मार्गदर्शन से ही उनके पुत्र ने होमियोपैथ में सेवा प्रदान करने की सोच मन में ठानी। जिसके बाद डॉ अग्रवाल इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल कर जरूरत मंद मरीजों को सस्ते पैसे में अच्छी और सफल इलाज कर सेवा दे रहे है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। साथ ही कहा कि होम्योपैथी आज जटिल से जटिल बीमारियों को दूर करने में नया आयाम गढ़ रहा है, और सबसे बड़ी बात है कि निम्न राशि में बड़े-बड़े बीमारियों का इलाज हो पाना गरीब गुरुबो के लिए अमृत है।

शिक्षक द्वारा महिला शिक्षिका साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पूर्व में भी शिक्षक पर लग चुका है छेड़खानी का आरोप
जनप्रतिनिधि ने भूख हड़ताल पर जाने का दिया चेतावनी
@अभिषेक कुमार
हजारीबाग। इचाक प्रखंड के तीलरा कबातू उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के द्वारा महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार एवं अश्लील हरकत करने के खिलाफ सांसद प्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। वहीं इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड शिक्षा मंत्री एवं बरकट्ठा विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में उन्होंने बताया की उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय तीलरा कबातु में कार्यरत शिक्षक उमेश प्रजापति के द्वारा एक महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद मामला पर तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना जिला पदाधिकारियों समेत विभाग के मंत्री को सूचनार्थ किया गया है। दिए गए आवेदन में लिखा है की शिक्षक उमेश प्रजापति के द्वारा इस तरह का दुर्व्यवहार से शिक्षा जगत जैसे पवित्र संस्थान को शर्मशार किया जा रहा है। पीड़ित महिला शिक्षिका के द्वारा विद्यालय के प्रभारी को एक लिखित शिकायत की गई है। हमारे तक शिकायत आने पर जांच के क्रम में और भी कई तरह की बाते सामने आई है। जो निंदनीय है। शिक्षक के इस हरकत से विद्यालय में अध्ययनरत्न छात्राओं के बीच मानसिक विषमता उत्पन्न होती है जो समाज और युवा पीढ़ी के लिए बेहद ही दुखद है। प्लस टू उच्च विद्यालय में बड़ी छात्राओं को भेजना अभिभावकों के लिए चिंताजनक बन पड़ा है ,क्योंकि शिक्षक के द्वारा ऐसे हरकत करने पर कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को उसे संस्थान में पढ़ने के लिए नहीं भेजना चाहते हैं। उक्त शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं। ऐसी स्थिति में आवेदन के माध्यम से जनप्रतिनिधि ने विभाग को आगाह करते हुए बताया है कि अगर इसकी जांच कर जल्द ही विवादित और दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई नहीं की जाती तो बाध्य होकर सभी ग्रामीण अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से वंचित रखेंगे और भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जवाब देही शिक्षा विभाग की होगी। इधर इस संबंध मे शिक्षक उमेश प्रजापति से पूछे जाने पर बताया की मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है। मैं उस विद्यालय में 20 वर्षों से सेवा दे रहा हूं। मुझे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा।

एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन ने मनाया 18वां स्थापना दिवस

अभिषेक कुमार
हजारीबाग झारखंड प्रदेश कार्यालय इंदिरा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल हजारीबाग परिसर में अपराध मुक्त संस्था की 18 वा स्थापना दिवस मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष बिपिन कुमार सिन्हा ने बताया की हजारीबाग सहित झारखंड के सभी जिलों में संगठन के विस्तार हेतु पंचायत स्तर तक सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का चयन किया जा रहा तथा कई प्रखंड में कार्य पूरा हो चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर में हो रहे मनमानी , बेईमानी और घोटालों को उजागर करना एवं इस भ्रष्टाचार से शोषित आमजनो को राहत प्रदान करना है।
प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधन कुमार ने बताया की झारखंड के हर एक जिलों में जिला पदाधिकारी और प्रखंड पदाधिकारी की नियुक्ति जारी है तथा संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत जल्द झारखंड और खासकर हजारीबाग जिले में जो भी लोग गांव के गरीब और मासूम लोगों का शोषण करते हैं , उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए हर तरह का संवैधानिक कदम उठाया जाएगा। जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दयाल ने कहा की पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी क्योंकि आम लोग की अज्ञानता के कारण ही समाज में भ्रष्टाचार की वृद्धि होती है । कार्यक्रम को जिला महासचिव मिंकु कुमार ने भी संबोधित किया। मौके पर मेघाली सेनगुप्ता , उपाध्यक्ष संजय प्रसाद , चंद्रशेखर प्रसाद , मंजूर हुसैन , धनेश्वर मेहता , संजय कुमार , उमेश प्रसाद मेहता , प्रदीप यादव ,बलदेव राणा सहित एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

उर्दू विद्यालय मंगुरा में चोरी

अभिषेक कुमार
इचाक .थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मंगुरा में शुक्रवार रात को चोरी हो गई . चोरों ने स्टोर रूम के दरवाजे का कुंडी को तोड़कर भोजन बनाने का एक बड़ा डेग एवम तीन गैस सिलिंडर चुरा लिए. इस संबंध में शिक्षक रंजीत कुमार पांडेय ने लिखित आवेदन इचाक थाना में दिया है. इन दिनों चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. इधर फुरुका में शुक्रवार रात को ही रामस्वरूप गिरी के खेत में लगे मोटा गमहार पेड़ को काटकर चोर सारा लकड़ी को चुरा ले गए . गम्हार लकड़ी की कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी जा रही है.

लंबित आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध होगी कार्यवाई

अभिषेक कुमार
इचाक अब न रहे कोई आवास अधूरा चलो करें आवास पूरा अभियान के तहत इचाक प्रखंड में लंबित आवास को 10 अक्टूबर तक पूर्ण कराने को लेकर बीडीओ रिंकू कुमारी ने शनिवार को मुखिया, पंचायत सचिव एवं बीएफटी के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में कुल 226 आवास लंबित हैं जो पैसे लेने के बाद भी पूरा नहीं कर रहे हैं .लाभुकों से संपर्क कर हर हाल में आवास को पूर्ण कराना है. बीडीओ ने कहा की जो लाभुक समय सीमा के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं. तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने मुखिया एवं पंचायत सचिव के माध्यम से वैसे सभी लाभुकों को नोटिस देकर सचेत करने का सुझाव दिया. इसके बाद भी जो लाभुक पीएम आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो प्रखंड कार्यालय से वैसे लाभुको के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा . बैठक में मुखिया सकेन्द्र मेहता, नंदू कुमार ,सिकंदर राम, काजल देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, मोदी कुमार , चोहन महतो के पीएम आवास प्रभारी मुकेश कुमार के अलावा अन्य मुखिया, पंचायत सचिव व बीएफटी शामिल थे ।

इचाक में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

अभिषेक कुमार
इचाक समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान अन्न से बने पकवानों को प्रदर्शित किया गया. साथ ही पौष्टिक अनाज मकई , मडुआ,गेहूं , चावल समेत अन्य अनाज जो गांव में किसानों द्वारा खेती कर उपजाए जाते है उसकी प्रदर्शनी लगाकर उसमें पाए जाने वाले पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दिया गया.
मौके पर प्रमुख पार्वती देवी,20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, बीडीओ रिंकू कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा ओमप्रकाश ,सीडीपीओ नीलू रानी, प्रधान लिपिक मार्केश कुमार, पीरामल ग्रुप के अधिकारी, पर्यवेक्षिका मनीषा रानी , मनीषा गुप्ता , सुनीता , पुष्पांजलि समेत कई सेविका एवम बाल विकास परियोजना से जुड़े कर्मियों ने कुपोषण को दूर भगाने को लेकर शपथ लिया.

विद्युत चोरी के विरुद्ध चलाया गया छापामारी अभियान

हजारीबाग विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल कटकमसंडी में विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध बुधवार को छपामारी अभियान चलाया गया। जिसमे सहायक विद्युत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति के साथ कनिय विद्युत अभियंता अमित कुमार शर्मा तथा कृष्णा बालमुचू एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे।छापामारी में इचाक तथा कटकमसंडी क्षेत्र में कुल 45 जगह छपामारी कि गई। जिसमे 14 लोंगो पर इचाक थाना एवं कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें कुल 328685/- रूo का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सम्मानित सभी उपभोक्ताओं से मीटर से ही लाइन जलाने एवं सरकार के द्वारा सूद माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए कृष्ण देव प्रजापति के द्वारा अपील किया गया| बिभाग के द्वारा बकायादारों का लाइन रोज काटा जा रहा है। अपना बकाया राशि जमा कर सूद माफ़ी का लाभ उठाने का भी अपील किया गया।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...