इचाक में शांति व सौहार्द वातावरण में मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के गोबरबंदा, दर्जी मोहल्ला, कुटुमसुकरी, रईन स्टार क्लब, डुमरौन, लुंदरु, दरिया, मदनपुर,मंगुरा के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। इस दौरान जुलूस मोहमद्दी को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। बताया गया की हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां के रूप में मनाते हैं। जिसमें मोहम्मद साहब के जीवन उपदेश, भाईचारा, अखलाक, मोहब्बत दुनिया के सामने जो पेश किए उसी के तहत पूरी दुनिया इनकी मानवता पर फक्र महसूस करता हैं। हजरत मोहम्मद साहब ने विधवा औरत से शादी कर विधवा को सम्मान दिया, अरब मुल्क में लड़की पैदा होती थी उसे जिंदा दफना दिया जाता था हजरत मोहम्मद साहब ने आते ही लड़कियों को इज्जत का मुकाम दिया। उस जुर्म को रोका। उन्होंने कहा जिस घर में बेटी पैदा होता है उस घर में रहमत की बारिश होती है। वही बेटियां जब उनकी शादी हो जाती है और बच्चा पैदा होता है तब मां के पैरों में जन्नत का दर्जा दिया गया। हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जन्नत के सरदार है उन्होंने अपनी बेटियां से वंशज को फैलाया और दुनिया में दिखा दिया की बेटियां का मर्तबा क्या होता है । उनके आने की खुशी में फरिश्ते आसमान से मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। इस मौके पर जगह जगह पर लंगर, खानी फातिहा खानी मिलाद का कार्यक्रम किया गया। मौके पर सभी मस्जिदों के इमाम हजरत मौलाना हदीस साहब, सिकंदर आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सिकंदर अंसारी, सदर जनाब हाजी सलाम, शहादत साहब, सेक्रेटरी, अब्दुल कादिर, मो सिराज, मोहम्मद मिनहाज, कमाल, अमीर खुसरो, अवेद इरफान, शकील, स सरफुला हक, मोहम्मद मुकद्दर अब्दुल्ला मुबारक समेत धर्म के कई बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी अमन चैन की दुआ मांगे।
Eid Miladunnabi celebrated in peace and harmony in Ichak Ichak Eid Miladunnabi was celebrated by Gobarbanda, Darji Mohalla, Kutumsukri, Rain Star Club, Dumraun, Lundru, Dariya, Madanpur, Mangura of the block. During this procession Mohammaddi was taken on a tour of his respective area. It was told that it is celebrated as the birthday of Hazrat Mohammad Sahib. In which the whole world feels proud of his humanity due to the life teachings, brotherhood, kindness and love that Mohammad Sahib presented before the world. Hazrat Mohammad Sahib gave respect to the widow by marrying a widow, in Arab countries, when a girl was born, she was buried alive. Hazrat Mohammad Sahib gave a place of respect to the girls as soon as he came. Stopped that crime. He said that the house where a daughter is born, there is rain of mercy in that house. When the same daughters get married and a child is born, they are given the status of heaven at the feet of their mother. Hazrat Fatima, daughter of Hazrat Mohammed Sahib, is the leader of heaven. She spread her lineage through her daughters and showed the world what is the status of daughters. In celebration of his arrival, angels are congratulating him from the sky. On this occasion, langar, Khani Fatiha, Khani Milad programs were organized at various places. On the occasion, Imam of all the mosques Hazrat Maulana Hadith Sahib, Sikandar Alam, former Panchayat Committee member Sikandar Ansari, Sadar Janab Haji Salam, Shahadat Sahib, Secretary, Abdul Qadir, Mohd. Siraj, Mohammad Minhaj, Kamal, Amir Khusro, Aved Irfan, Shakeel, Many intellectuals of religion including Sarfula Haq, Mohammad Muqaddar Abdullah Mubarak prayed for peace.

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...