असाध्य रोग से पीड़ित पत्रकार के पिता को सांसद और मंत्री करेंगे मदद

ट्विटर यूजर्स ने मदद की लगाई थी गुहार
अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के संध्या प्रहरी पत्रकार रंजीत कुमार के पिता इन दिनों असाध्य रोग (मुंह के कैंसर) से पीड़ित हैं तथा इलाज के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होने से मदद के लिए दर दर ठोकर खा रहे। कैंसर रोग से पीड़ित कारू महतो जलौंध गांव के निवासी हैं। एक पत्रकार अपने पिता को जिंदगी देने के लिए नयाम कोशिश करने में लगा रहा। कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के बीच एक आश भरी नजरो से मदद मांगी गई थी लेकिन नियति ने उन्हें सोशल साइट का उचित प्लेटफॉर्म देकर जीवन का एक दिलासा दिया है। बताते चलें कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने पीड़ित को अपने ट्विटर हैंडल से सहायता प्रदान करने का दिलासा दिया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हजारीबाग डीसी को रीट्वीट कर मामले में संज्ञान लेते हुए सरकारी प्रावधानों के तहत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। यह तब संभव हो पाया जब पत्रकार रंजीत की परेशानी को कुछ ट्यूटर यूजर्स ने उनके पिता का इलाजरत फोटो और अस्पताल के खर्च पर्ची को एक साथ जोड़कर अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री समेत कई सांसद और मंत्रियों को टैग करते हुए मदद की गुजारिश की थी। ट्वीट और रीट्वीट करने वालों में सुनील महतो, उमेश यादव, गौरंगो दत्त, प्रवीण कुमार, चितरंजन यादव, चांद राज, महावीर, रामकुमार रोशन, संजीत, गौतम कुमार, सुनील यादव, कामदेव, रमेश दास, अमृत मांझी समेत कई यूजर्स ने लगातार इस पोस्ट को ट्वीट और रिट्वीट कर मदद की गुहार लगाते रहे। इसके बाद सांसद जयंत सिन्हा ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मदद दिलाने हेतू बात कही। साथ ही पीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने का प्रयास करने के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना बन्ना गुप्ता को टैग करते हुए इलाज में सहायता के लिए आग्रह किया है।
इधर कैंसर रोग से पीड़ित कारू महतो का पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में करीब छः माह तक भर्ती कर करवाया जहां लाखो का खर्च वहन करना पड़ा। घर की माली स्थिति अच्छी नहीं रहने से पैसे के अभाव में स्थिति और बिगड़नी लगी क्योंकि घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति थे। अभी वर्तमान में रांची स्थित एचसीजी कैंसर अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा है। जहां लगभग बारह लाख से अधिक खर्च का पर्ची अस्पताल द्वारा दिया गया है। आर्थिक सहयोग के लिए उन्होंने इस नंबर 9716360352 पर फोन पे ,गूगल पे या पेटीएम से सहयोग की अपील किया है।
The father of the block's Sandhya Prahari journalist Ranjit Kumar is suffering from an incurable disease (oral cancer) these days and due to not having enough money for the treatment, he is running from pillar to post for help. Karu Mahato, suffering from cancer, is a resident of Jalandh village. Let us tell you that Hazaribagh MP Jayant Sinha has consoled the victim through his Twitter handle to provide help. Also, Health Minister Banna Gupta has taken cognizance of the matter by retweeting Hazaribagh DC and assured to ensure treatment arrangements as per government provisions. This became possible when some tutor users requested for help in solving the problem of journalist Ranjit by combining the photo of his father undergoing treatment and the hospital expense slip and tagging many MPs and ministers including the Chief Minister on their Twitter handle. Among those who tweeted and retweeted, many users including Sunil Mahato, Umesh Yadav, Gaurango Dutt, Praveen Kumar, Chittaranjan Yadav, Chand Raj, Mahavir, Ramkumar Roshan, Sanjeet, Gautam Kumar, Sunil Yadav, Kamdev, Ramesh Das, Amrit Manjhi have continuously tweeted about this. Kept requesting for help by tweeting and retweeting the post. After this, MP Jayant Sinha showed seriousness on this matter and asked for help. Along with trying to get financial assistance from the PM Relief Fund, he has also tagged Health Minister Banna Banna Gupta and requested for help in treatment. Meanwhile, Ranjit Kumar, son of Karu Mahato, who was suffering from cancer, told that his father was treated by being admitted to Tata Memorial Cancer Hospital in Mumbai for about six months, where he had to bear the expenses of lakhs. Since the financial condition of the house was not good, the situation started getting worse due to lack of money because he was the only earning person of the house. Currently, he is being treated at HCG Cancer Hospital in Ranchi. Where the hospital has given an expenditure slip of more than twelve lakh rupees. For financial support, he has appealed for support on this number 9716360352, through phone pay, Google pay or Paytm.
https://www.facebook.com/avishek.kumar.9828
https://youtube.com/@avishekkumar890?si=uV0mNq8yPVQCXSzl

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...