सहायक अध्यापक सरयू राम का निधन

अभिषेक कुमार
इचाक. प्राथमिक विद्यालय बांका के सहायक अध्यापक सरयू राम का निधन गुरुवार को इलाज के दौरान रांची में हो गया. सरयू राम का पार्थिव शरीर को परिजनों ने देर शाम को पैतृक गांव डाढा पंचायत के बांका गांव लाया गया. वे पिछले एक सप्ताह से बीमार थे . विद्यालय से छूटी लेकर इलाज के लिए रिम्स गए थे. परिजनों ने बताया कि उनका किडनी एवं लिभर की समस्या थी. उनके निधन से उनकी पत्नी,बच्चे ,बहू समेत सभी परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. वही शिक्षा जगत में शोक की लहर है .प्रखंड के कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने शोक जताया है।
Ichak. Saryu Ram, assistant teacher of primary school Banka, died on Thursday during treatment in Ranchi. The mortal remains of Saryu Ram were brought by the family members to his native village Dadha Panchayat's Banka village late in the evening. He was ill for the last one week. He took leave from school and went to RIMS for treatment. Family members told that he had kidney and liver problems. Due to his demise, his entire family including his wife, children and daughter-in-law are crying in distress. There is a wave of mourning in the education world. Many teachers of the block have expressed grief.

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...