@अभिषेक कुमारइचाक प्रखंड के न्यू स्टेडियम छावनी में शुक्रवार को फुटबॉल खेल प्रेमियों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र भारती व संचालन सुमित कुमार ने किया। इस बैठक में स्वर्गीय भीम भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि समाजसेवी सह सेवा निवृत शिक्षक स्वर्गीय भीम भारती की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्षो से सुनिश्चित किया गया है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर रविवार को सुबह 10:30 बजे स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्व भारती की पत्नी शिक्षिका मंजू देवी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस स्मृति प्रतियोगिता को उनके सुपुत्र आलोक भारती, आशीष भारती, प्रतीक भारती के सौजन्य से होना सुनिश्चित किया गया है। आशीष भारती वर्तमान में गुमला जिला अंतर्गत करंज थाना के प्रभारी हैं। जिनकी सोच से यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। आशीष भारती ने बताया कि पिता के स्मृति दिवस पर यह टूर्नामेंट क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए काफी प्रभावी होगा। जिसमें 32 टीम के खिलाड़ी अपनी प्रतिस्पर्धा के अनुसार टूर्नामेंट में भागीदारी निभाएंगे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक आकर्षित व सुनहरा उपहार के साथ इक्कीस हजार नगद, द्वितीय पुरस्कार ग्यारह हजार, तृतीय को पांच हजार राशि नगद दिया जाएगा। साथ ही चतुर्थ श्रेणी को जर्सी सेट और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। मैच के आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनोज राम, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिन्हा, सचिव मुकेश कुमार, उप सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, उप कोषाध्यक्ष आलोक भारती, संरक्षक आनंद कुमार पासवान, आनंद सिन्हा, विकास सिन्हा, शैलेंद्र भारती ज्ञानी साव को मनोनीत किया गया। जबकि सदस्यो में प्रेम सिन्हा, रवि कुमार, शशि कुमार, प्रतीक भारती, आशीष कुमार, मिथिलेश पासवान, धनंजय राम, विक्कू राम, अनुप राम, गौरव राम, दिलीप राम, सोनू पासवान, अभिषेक पासवान, संदीप कुमार, टिंकू कुमार, सनी कुमार समेत कई लोगों का नाम शामिल है।
Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
स्व• भीम भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से आयोजित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment