वन अधिकार समिति के पुर्नगठन को लेकर सीओ ने जारी किया निर्देश

हजारीबाग
अभिषेक कुमार
उपायुक्त, हजारीबाग का पत्रांक 1690/23 के निर्देश पर कार्यालय अंचल अधिकारी इचाक के पत्रांक 674 दिनांक 04/10 /2023 के आलोक में प्रखंड के सभी मुखिया, राजस्व उप निरीक्षक और अमीन को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है की अबुवाबीर दिशोम अभियान 2023 ( वन अधिकार अधिनियम 2023 ) के क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किया गया है। जिसमे बताया गया कि प्रासंगिक पत्र के द्वारा प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम वनाधिकार समिति का गठन / पुर्नगठन करना है। उक्त प्रासंगिक पत्र में उल्लेखित है कि वनाधिकार समिति हेतु कम से कम 10 एवं अधिकतम 15 सदस्यों का चुनाव किया जाना है तथा चुने गये सदस्यों में से एक-एक अध्यक्ष एवं सचिव चयनित होगें। जहाँ अनुसूचित जनजाति की संख्या है वहाँ सदस्यों में कम से कम दो तिहाई एक सदस्य उसी समुदाय से होगें तथा उसी में कम से कम एक तिहाई महिलाएं सदस्य होगें तथा जहाँ इनकी संख्या नही है वहाँ चुने गये सदस्यों में से एक तिहाई सदस्य महिलाऐं होगी। वनाधिकार समिति के गठन / पुर्नगठन के निमित ग्राम सभा के आयोजन हेतु राजस्व उप निरीक्षक को नियुक्त किया गया है एवं प्रासंगिक पत्र के अनुसार निर्देश दिया गया है कि संबंधित मुखिया से समन्वयन स्थापित करते हुए ग्राम सभा के माध्यम से वनाधिकार समिति का गठन / पुर्नगठन करते हुए तथा प्रत्येक प्रेक्षक ग्राम सभा की बैठक की कार्रवाई की एक प्रति चार रंगीन छाया चित्रों के साथ अंचल कार्यालय, ईचाक को अधोहस्ताक्षरी समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। जारी किए गए सूची निम्नलिखित रूप से है,,,,,

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...