विद्युत चोरी के विरुद्ध चलाया गया छापामारी अभियान

हजारीबाग विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल कटकमसंडी में विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध बुधवार को छपामारी अभियान चलाया गया। जिसमे सहायक विद्युत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति के साथ कनिय विद्युत अभियंता अमित कुमार शर्मा तथा कृष्णा बालमुचू एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे।छापामारी में इचाक तथा कटकमसंडी क्षेत्र में कुल 45 जगह छपामारी कि गई। जिसमे 14 लोंगो पर इचाक थाना एवं कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें कुल 328685/- रूo का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सम्मानित सभी उपभोक्ताओं से मीटर से ही लाइन जलाने एवं सरकार के द्वारा सूद माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए कृष्ण देव प्रजापति के द्वारा अपील किया गया| बिभाग के द्वारा बकायादारों का लाइन रोज काटा जा रहा है। अपना बकाया राशि जमा कर सूद माफ़ी का लाभ उठाने का भी अपील किया गया।

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...