अभिषेक कुमार•इचाक, प्रखंड के बरियठ गांव में जिला परिषद द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण करवाया जा रहा है। इस विकास कार्य में कुछ स्थानीय लोगो द्वारा काम को अवरूद्ध करने का प्रयास किया जा रहा तथा खामोखा संवेदक को परेशान किया जाने का बात संवेदक सुनील कुमार द्वारा बताया गया। जिसे लेकर निर्माण कार्य के संवेदक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की बरियठ गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है। इसके लिए ग्राम सभा व ग्रामीणों की सहमति से 17 मार्च 2023 को सहमति बनाते हुए पुराने जर्जर भवन को तोड़कर पुनः उसी जगह में नया उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने का कार्य शुरू किया गया। जिसमे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के साथ सौ से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई। आम सभा की छाया प्रति विभाग को देकर बिल्डिंग विभाग से भी पुराने भवन को तोड़ने का अनुमति भी लिया गया है, जिसका दिनांक 4 मई 2023 पत्रांक 646 है। कार्य के लिए भूमि प्रतिवेदन 10 जुलाई 2023 पत्रांक 428 अंचल कार्यालय से बनाकर भवन बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन कुछ लोग स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में खलल डाल रहे हैं। तालाब और गांव का रास्ता बंद हो जा रहा है बोल के विवाद करते है। हमेशा अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, जबकि गांव जाने का रास्ता लगभग 30 फीट एवं तालाब जाने का लगभग रास्ता 7 फीट छोड़ गया है। इस संबंध में जिला के उच्च स्तरीय पदाधिकारी द्वारा निर्माण स्थल का निरक्षन किया गया और काम जारी रखने का आश्वासन भी मिला है। आगे कहा की ब्लॉक स्तर के भी अधिकारी आये और कार्य को सही बताये। पदाधिकारीयो द्वारा कई ग्रामीणों से पूछताछ भी किया गया जिसमें किसी तरह से कोई गलती नहीं पाया गया। जिन ग्रामीणों से पूछताछ किया उसमें पूर्व प्रमुख अयोध्या प्रसाद मेहता, मुखिया निशु कुमारी, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष निरंजन मेहता, भाजपा नेता राजू मेहता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुलोचना देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी, विकास कुमार, प्रदीप मेहता, सिकन्दर कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल हैं। संवेदक सुनील कुमार ने कहा की हमें लोग इसी तरह से परेशान करते रहे तो प्रशासन से मिलकर कानूनी कार्यवाई करने का मांग करूंगा।
Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में विवाद उत्पन्न करने वालो के खिलाफ प्रशासन का दरवाजा खटखटाएंगे संवेदक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment