लंबित आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध होगी कार्यवाई

अभिषेक कुमार
इचाक अब न रहे कोई आवास अधूरा चलो करें आवास पूरा अभियान के तहत इचाक प्रखंड में लंबित आवास को 10 अक्टूबर तक पूर्ण कराने को लेकर बीडीओ रिंकू कुमारी ने शनिवार को मुखिया, पंचायत सचिव एवं बीएफटी के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में कुल 226 आवास लंबित हैं जो पैसे लेने के बाद भी पूरा नहीं कर रहे हैं .लाभुकों से संपर्क कर हर हाल में आवास को पूर्ण कराना है. बीडीओ ने कहा की जो लाभुक समय सीमा के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं. तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने मुखिया एवं पंचायत सचिव के माध्यम से वैसे सभी लाभुकों को नोटिस देकर सचेत करने का सुझाव दिया. इसके बाद भी जो लाभुक पीएम आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो प्रखंड कार्यालय से वैसे लाभुको के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा . बैठक में मुखिया सकेन्द्र मेहता, नंदू कुमार ,सिकंदर राम, काजल देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, मोदी कुमार , चोहन महतो के पीएम आवास प्रभारी मुकेश कुमार के अलावा अन्य मुखिया, पंचायत सचिव व बीएफटी शामिल थे ।

2 comments:

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...