उर्दू विद्यालय मंगुरा में चोरी

अभिषेक कुमार
इचाक .थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मंगुरा में शुक्रवार रात को चोरी हो गई . चोरों ने स्टोर रूम के दरवाजे का कुंडी को तोड़कर भोजन बनाने का एक बड़ा डेग एवम तीन गैस सिलिंडर चुरा लिए. इस संबंध में शिक्षक रंजीत कुमार पांडेय ने लिखित आवेदन इचाक थाना में दिया है. इन दिनों चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. इधर फुरुका में शुक्रवार रात को ही रामस्वरूप गिरी के खेत में लगे मोटा गमहार पेड़ को काटकर चोर सारा लकड़ी को चुरा ले गए . गम्हार लकड़ी की कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी जा रही है.

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...