शिक्षक द्वारा महिला शिक्षिका साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पूर्व में भी शिक्षक पर लग चुका है छेड़खानी का आरोप
जनप्रतिनिधि ने भूख हड़ताल पर जाने का दिया चेतावनी
@अभिषेक कुमार
हजारीबाग। इचाक प्रखंड के तीलरा कबातू उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के द्वारा महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार एवं अश्लील हरकत करने के खिलाफ सांसद प्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। वहीं इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड शिक्षा मंत्री एवं बरकट्ठा विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में उन्होंने बताया की उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय तीलरा कबातु में कार्यरत शिक्षक उमेश प्रजापति के द्वारा एक महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद मामला पर तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना जिला पदाधिकारियों समेत विभाग के मंत्री को सूचनार्थ किया गया है। दिए गए आवेदन में लिखा है की शिक्षक उमेश प्रजापति के द्वारा इस तरह का दुर्व्यवहार से शिक्षा जगत जैसे पवित्र संस्थान को शर्मशार किया जा रहा है। पीड़ित महिला शिक्षिका के द्वारा विद्यालय के प्रभारी को एक लिखित शिकायत की गई है। हमारे तक शिकायत आने पर जांच के क्रम में और भी कई तरह की बाते सामने आई है। जो निंदनीय है। शिक्षक के इस हरकत से विद्यालय में अध्ययनरत्न छात्राओं के बीच मानसिक विषमता उत्पन्न होती है जो समाज और युवा पीढ़ी के लिए बेहद ही दुखद है। प्लस टू उच्च विद्यालय में बड़ी छात्राओं को भेजना अभिभावकों के लिए चिंताजनक बन पड़ा है ,क्योंकि शिक्षक के द्वारा ऐसे हरकत करने पर कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को उसे संस्थान में पढ़ने के लिए नहीं भेजना चाहते हैं। उक्त शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं। ऐसी स्थिति में आवेदन के माध्यम से जनप्रतिनिधि ने विभाग को आगाह करते हुए बताया है कि अगर इसकी जांच कर जल्द ही विवादित और दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई नहीं की जाती तो बाध्य होकर सभी ग्रामीण अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से वंचित रखेंगे और भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जवाब देही शिक्षा विभाग की होगी। इधर इस संबंध मे शिक्षक उमेश प्रजापति से पूछे जाने पर बताया की मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है। मैं उस विद्यालय में 20 वर्षों से सेवा दे रहा हूं। मुझे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...