गाइडलाइन का करें पालन, नही तो पुलिस करेगी कार्यवाई

 आज शाम 4 बजे से झारखंड में सब कुछ बंद, सख्ती से निपटेंगे प्रशासन


झारखंड सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन के तहत आज शानिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लग जायेगा। प्रशासन द्वारा से इसकी तैयारी कर ली गई है।

इसी सप्ताह लिए गए फ़ैसले में लॉकडाउन की अवधी 1 जुलाई तक के लिए कर दी गयी थी।

लोग जरूरी सामानों की खरीदारी शनिवार को ही कर रहे हैं क्योंकि रविवार को सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी। हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित दुकाने और दूध के बूथ खुले रहेंगे।

दूध एक जरूरी सामग्री है पिछले बार ही सरकार ने अपने आदेश में दूध की दुकान खुलने का आदेश दिया था जिससे कुछ हद तक लोगों की परेशानी कम हुई ।

हालांकि मूवमेंट पर इस बार रोक नहीं लगाई गई है लेकिन प्रशासन के द्वारा अपील की गई है कि बिना वजह के इधर उधर न जाए, बिना जरूरत के सड़कों पे घूमने वालों पर सख्ती से पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए RAF के 600 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...