लोटवा जंगल में सिर कटा युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

अभिषेक कुमार
इचाक पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 33 नेशनल पार्क फॉरेस्ट क्वार्टर से पूरब करीब 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया है। रविवार को 4 बजे लोटवा जंगल से सिर कटा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास से एक पजामा बरामद किया है। मृतक के शरीर में सिर्फ जांगिय पहना हुआ था। शव को देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के करीब होगी। रविवार दोपहर बाद इचाक मोड़ बाजार आने जाने के क्रम में ग्रामीणों ने रास्ते के बगल भिनभिनाती मक्खियों की आवाज सुनकर उस ओर झांका तो देखा कि एक नंग धड़ंग युवक का सिर कटा शव जंगल में पड़ा है।जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस पेट्रोल को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग दल लोटवा जंगल पहुंचकर सिर कटा शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव की पहचान नहीं हो सका है।पुलिस ने बताया कि प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद निश्चित समय के लिए शव को सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि उसकी पहचान हो सके। समय सीमा समाप्त होते ही शव का मिट्ट दे दिया जाएगा। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इचाक पुलिस द्वारा करीब 3 घंटे तक सिर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया किंतु सफलता नहीं मिली। रात होने पर पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने का कवायद जारी है। बहर हाल पुलिस शव के मिलने के सभी बिंदुओं को केंद्र में रखकर जांच में जुट गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक से सिर कटा शव को लोटवा जंगल में फेंककर अपराधी भाग निकले होंगे। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले पर आईपीएस कुमार शिवाशीष ने बताया कि मृत युवक का शव के आस पास सिर का खोज बीन करवाया पर सिर नही मिला ना ही खून देखा गया, अनुमान है की युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर करके शव को छिपाने के उद्देश्य से जंगल में फेंका गया है . पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए इश्तहार कराया जाएगा ताकि शव को उसके परिजन को सौंपा जा सके ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...