टेंडर को लेकर आपस में भिड़े ठेकेदार

*टेंडर को लेकर आपस में भिड़े ठेकेदार,चहेतों को ठेका देने का आरोप* *_झारखंड जागरण_*
हजारीबाग विशेष प्रमंडल में सोमवार को टेंडर पेपर जमा करने को लेकर ठेकेदार आपस में भिड़ गये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के लिए आए ठेकेदार जब इंजीनियर की कुर्सी खाली देखे तो वे सभी भड़क गये। देखते ही देखते माहौल तनाव में बदल गया। कई ठेकेदार आपस में ही एक-दूसरे से भिड़ गए। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। अपशब्दों की झड़ी लग गई। ठेकेदारों का कहना था कि यह टेंडर दिखावे के लिए था. पहले से ही ठेका बांट दिया गया है। शायद इंजीनियर को पहले से इस माहौल का अंदेशा था. इसलिए पहले से ही कार्यालय से गायब थे कि कोई फरियाद लेकर न आ जाए और उनलोगों को जवाब देना पड़े। ठेकेदारों में इसे लेकर काफी रोष था. उन्होंने इस अव्यवस्था का ठीकरा जनप्रतिनिधि व प्रशासन पर फोड़ा। ठेकेदारों का कहना था कि 29-30 जुलाई को अखबारों में चार योजनाओं पर काम कराने के लिए टेंडर डालने का विज्ञापन निकाला गया था. ठेकेदारों ने बताया कि विष्णुगढ़ में गार्डवाल, केरेडारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहर में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुराने सिविल सर्जन कार्यालय का जीर्णोद्धर और इचाक के करियातपुर में कलस्टर का काम होना है. इसके लिए पांच-पांच हजार का डिमांड ड्राफ्ट जमा किया था. उसी दिन टेंडर खुलने की बात कही गई थी. लेकिन तीन दिन से इंजीनियर कार्यालय में नहीं दिखे. सोमवार को टेंडर देने का अंतिम दिन था, फिर भी इंजीनियर नहीं आए. सबकुछ पहले से तय था. मोबाइल पर पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदारों को बताया कि वह मीटिंग में हैं. निराश होकर ठेकेदार काफी देर रोष प्रकट करते रहे. फिर सभी चले गए. इस संबंध में जब विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गगन बैठा से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया. फिर स्विच ऑफ हो गया.

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...