चोरी की घटना से सहमे ग्रामीण

हदारी गांव के तीन घरों में एक ही रात चोरी की घटना से सहमे ग्रामीण
इचाक, अभिषेक कुमार.इचाक थाना क्षेत्र के हदारी गांव इचाक मुख्य पथ के सटे तीन घरों में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 3 घरों में चोरी का घटना का अंजाम दिया। जिनके घर में चोरी हुआ उसमें झामुमो नेता मनोहर राम की भाई शिक्षक रामप्रवेश राम, प्रदीप साव एवं बीपीओ श्याम कुमार वर्मा का नाम शामिल हैं. तीनों घरों में ताला बंद था परिवार के सदस्य हजारीबाग में रहते हैं. घटना शनिवार कि रात करीब 12:00 से 3:00 के बीच घटी .बताया जा रहा है की रविवार सुबह जब पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी मकान मालिक को दिया . इस संबंध में तीनों लोगों ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें रामप्रवेश राम के घर से सोने का अंगूठी एवं चांदी के जेवरात, श्याम कुमार वर्मा के घर से एलसीडी टीवी, सीसीटीवी, तीन हजार नगद, कपड़ा और बर्तन चोरों ने चुराया, जबकि प्रदीप साव के घर चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा। भुक्तभोगियों ने बताया की लाखो रुपए के सामान चोरी कर ली गई है। श्याम वर्मा ने कहा की घर से पिछले तीन माह पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आवेदन के बावजूद ना एफआईआर हुआ और ना ही पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई की गई थी। मेरे घर चोरी की यह दूसरी घटना है। घटना की जानकारी पा कर इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह तीनों घर पहुंच कर मामला का जायजा लिया। प्रभारी ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस जल्द चोरों को पकड़ कर मामला का खुलासा करेगी। इधर एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण सहमे हुए है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...