जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन,

कानूनी जानकारी के साथ सशक्तीकरण के बारे में दी गई जानकारियाँ
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख पार्वती देवी जबकि संचालन बिपिओ राजीव आनंद ने किया। अतिथियों ने द्विप प्रवाजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जेएलपीएस के द्वारा प्राकृतिक ताज पहना कर व कस्तूरबा की विद्यार्थियों द्वारा गीत गा कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कुटुंब न्यायलय के प्रधान न्यायधीश शंभू लाल साव ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य दुर्बल व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए, यही प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। बताया कि ऐसे कानून के अंतर्गत सभी महिलाएं, बच्चे, अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम है, वह मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। प्रथम न्याय दंडाधिकारी सुश्री शिवानी शर्मा ने कहा की कानूनी जागरूकता के कमी होने से लोग संवैधानिक प्रणाली से भटक जाते है। इस दौरान घरेलू हिंसा अधिनियम तथा अन्य कानूनी की जानकारी दी। जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया की गांवो में लोग कानूनी प्रक्रिया को समझ कर नए समाज का स्थापना कर सकते है। डायन, भूत, दहेज जैसे विकृति मामलों में उलझ कर लोग अपनी जिंदगी बर्बाद करते हैं। लोगों के बीच जानकारी के कमी होने से समाज से भटक जाते है। लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। शिविर कार्यक्रम को विधिक अधिवक्ता रीना वर्मा, जिप सदस्य रेनू देवी, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार ने भी संबोधित कर योजनाओं और कानून की जानकारी दिया। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ रिंकू कुमारी ने किया। इस अवसर पर परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत एक व्हीलचेयर, ग्यारह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सात जॉब कार्ड, दो प्रधानमंत्री आवास, पांच केसीसी, बागबानी के लिए दस आम का पौधा तथा 22 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।मौके पर सीओ मनोज कुमार महथा, एमओ विद्या भूषण राम, बीईईओ बंशीधर राम, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, बीपीएम रंजीत कुमार, सीडीपीओ नीलू रानी,कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव, उमानाथ यादव, मुखिया गण, विभिन्न विभाग के कर्मी समेत कई महिला पुरुष मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...