इचाक बाजार में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मटका लॉटरी, पुलिस मौन

थाना से महज 500 मी दूरी पर गोवा लॉटरी का खेल
इचाक, अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र में इन दिनों गोवा स्टार नामक लॉटरी जोरो से फल फूल रहा है। जहां बेखौफ होकर दिन भर खिलाड़ियों का जमावड़ा इचाक बाजार में लगा रहता है। लॉटरी के अवैध धंधा में शामिल एजेंट को भी किसी का डर नही है क्योंकि उनका कहना है की पुलिस पदाधिकारी से लेकर पत्रकार तक सब मैनेज है। यहां कोई किसी का कुछ बिगाड़ नहीं सकता। बताते चले की इचाक थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इचाक बाजार के तीन जगहों पर गोवा स्टार नामक लॉटरी का धंधा चलाया जा रहा है। जहां बारह रुपैया में एक घर ऑनलाइन बुकिंग होती है और जिसके बदले एक सौ रुपए दिए जाते है। इसलिए जल्द अमीर बनने की चाहत में लोग शार्टकट तरीको को अपनाते हुए प्रति दिन प्रति व्यक्ति दस से पंद्रह हजार तक का मटका लॉटरी खेलता है। जिसमे इचाक बाजार के तीन जगहों पर खेल में प्रति दिन लाखो की लॉटरी खेली जाती है। एक ओर जहां शार्टकट तरीके से जल्दी पैसा कमाने की लालच में दिन भर खिलाड़ी जमे रहते वही दूसरी ओर कई महिलाओं ने विरोध जताते हुए कहा की इस मटका लॉटरी जब से बाजार में आई है तब से इसके लत लगने से कई घर बर्बाद और कंगाली के मुकाम पर आ चुका है। पैसे वाले तो इसके आदि है ही अब दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भी इस लत के आदि होते जा रहे। जिसके कारण कई घरों की हालत दैनिये हो चुका है। यह खेल पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से खेलाया जाता है और इसका रिजल्ट भी तुरंत मिलता है। जिसके कारण पैसे का ट्रांजक्शन प्रति दिन की अच्छी खासी है। एजेंटों की अवैध कारोबार भी बाजार में चर्चा का विषय बन चुका है, जहां बेखौफ खेल खिलाने पर कोई कार्यवाई होना भी मुनासिब नहीं है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस प्रशासन का डर भी खत्म हो चुका है। बाजार के राजा गढ़ और मछली, सब्जी मंडी रोड में पूरे दिन लॉटरी का खेल जोरो पर चल रहा जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। महिलाओ के पास भी थक हार कर एजेंटों को कोसने के सिवा कोई दूसरा चारा नहीं बच गया। *क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि इस तरह का खेल में शामिल कारोबारी के खिलाफ न्याय संगत कार्यवाई की जाएगी। पुलिस के साथ किसी एजेंट का कोई तालुख नही है,पुलिस को बदनाम किया जा रहा है। अवैध मटका लॉटरी खेल की जानकारी मिली है जल्द ही ठोस कार्रवाई होगी। प्रेस क्लब इचाक के संरक्षक रामशरण शर्मा ने कहा की प्रेस क्लब इचाक के पत्रकारों का अपनी गरिमा है। अगर लॉटरी एजेंट के द्वारा कोई पत्रकार का नाम लिया जाता है और जांच में सही पाने जाने पर उस पत्रकार की सदस्यता क्लब से रद्द की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...