Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
उत्कर्मित विद्यालय में शौचालय की कमी कारण छात्राएं परेशान
उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल देवकुली में सुविधाओं का अभाव
इचाक,
अभिषेक कुमार।
प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल देवकली इचाक के विद्यार्थी इन दिनों वर्ग कक्ष एवं शौचालय की कमी का दंश झेल रहे हैं. इस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की घोर कमी है . इसे लेकर विद्यालय के छात्र छात्राएं, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य निराश होकर अब प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर उतारू हैं। फिलहाल इस विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा में 467 विद्यार्थी अध्यनरत हैं एवं नामांकन जारी है। जबकि वर्ग कक्ष के नाम पर मात्र दो कमरा है . वर्ग कक्ष की कमी के कारण बच्चों को लाइब्रेरी रूम एवं आईसीटी वोकेशनल लैब में भी जैसे तैसे बैठाकर पढ़ाया जाता हैै। तो दूसरी ओर लड़कों के लिए एक एवं लड़कियों के लिए एक कुल दो शौचालय है . बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण लंच टाइम में बच्चे शौच भी नही कर पाते . शौचालय की कमी होने से सबसे अधिक सीनियर क्लास की लड़कियां परेशान है . एस एम सी अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि विद्यालय में वर्ग कक्ष एवं शौचालय की कमी को लेकर विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला के अधिकारियों से शिकायत कई बार किया बावजूद सुविधाओं की कमी बरकरार है।
क्या कहते हैं विद्यार्थी
छात्राओं का कहना है कि लड़कियों के लिए मात्र एक शौचालय है लंच ब्रेक के टाइम में हम सभी लड़कियां शौच भी नही कर पाते वहीं एम एच लैब की शक्त आवश्यकता है , पीरियड के समय लड़कियों को पीड़ा होती है टेस्ट रूम की भी कमी है . जिस कारण माहवारी के समय अनुपस्थित रहना पड़ता है . छात्र भी सुविधाओं को लेकर परेशान हैं . छात्रों का कहना है कि वर्ग कक्ष एवं शौचालय की कमी को पूरा नहीं किया गया तो विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे . प्रभारी प्राचार्या डा रौनक नाज ने कहा की कमरे एवं शौचालय की कमी रहने से विद्यार्थी के साथ साथ शिक्षक भी परेशान हैं . विषयवार शिक्षक अपना क्लास नही ले पाते हैं , कॉमन रूम नही रहने से शिक्षक बरामदे में बैठकर काम करते हैं .सुचारू रूप से विद्यालय चलाने के लिए अतिरिक्त 10 कमरे एवं 6 यूनिट शौचालय की शक्त आवश्यकता है . सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव एवं जिला अधिकारियों से विद्यालय की समस्या को रख चुकी हूं .मुखिया मंजू देवी ने कहा कि विद्यालय में शौचालय की कमी रहने के कारण बड़ी बच्ची को परेशानी उठानी पड़ रहा है एवं वर्ग कक्ष की कमी से पढ़ाई बाधित होती है इसलिए मैं उपायुक्त से समुचित सुविधा दिलाने की मांग करती हूं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment