इचाक के डोभा में डूबने से बच्चा की मौत

डोभा में डूबने से मासूम की गई जान
अभिषेक कुमार, इचाक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पीछे कर्बला के पास हदारी गांव स्थित निर्मित डोभा में डूबने से एक मासूम बालक राज कार्तिक उर्फ लड्डू ( 4 वर्ष ) पिता सुनील साव ग्राम महूगाई, थाना बड़कागांव निवासी की मौत हो गई। बालक बचपन से अपने नाना स्व कमल साव के घर हदारी में रहता था। घटना मंगलवार को करीब 10 बजे दिन की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया बालक की नानी साबिया देवी निर्माणाधीन चहारदीवारी में मजदूरी करने के लिए गई थी एवं बच्चे को अपने साथ ले गई थी। इस दौरान साबिया ईट ढोने लगी, इसी बीच बच्चे को शौच लगा। शौच करने के बाद पानी इस्तेमाल के लिए डोभा में गया। जहां बालक का पैर फिसलने से पानी में डूब गया। डोभा में पानी अधिक रहने के कारण उसकी मौत हो गई। बच्चे को नही देख जब साबिया खोजने लगी तो देखा कि बच्चे की मौत हो चुकी है। रोते बिलखते बच्चे को गोद में लेकर अपने घर पहुंची। हल्ला होने के बाद ग्रामीण जुटने लगे एवं महिलाओं के रुद्रन से पूरा मुहल्ला मातम में बदल गया। बच्चे की मौत का सूचना पाकर उसकी माता बेबी देवी एवं पिता सुनील साव इचाक पहुंचे एवं शव को अपने घर ले गए । जहां बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...