Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
डीएमएफटी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संविधा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ, विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति
चिकित्सा पदाधिकारी, विशेषज्ञ, एएनएम, नर्स, लैब टेकनिशियिन, स्वास्थ्य प्रबंधक, काउन्सेलर, फार्मासिस्ट एवं अन्य पदों के कुल 138 रिक्तियों हेतु आवेदन आमंत्रित
======================
आवेदन समर्पित करने के अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2022 तक, विस्तृत विवरण हजारीबाग के एनआईसी साईट पर उपलब्ध
======================
अभिषेक कुमार।
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को बेहतर करने करने के उद्येश्य से संविदा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया आंरम्भ करने का निर्देश असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीविल सर्जन) को दिया है। इस क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि उपायुक्त् एवं सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में डीएमएफटी, हजारीबाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर चकित्सा पदाधिकारी, विशेषज्ञ, एएनएम, नर्स, लैब टेकनिशियिन, स्वास्थ्य प्रबंधक, काउन्सेलर, फार्मासिस्ट एवं अन्य सहित 22 प्रकार के पदों के कुल 138 रिक्तियों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2022 है। इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदनपत्र निबंधित डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में भेजा जा सकता है। इस क्रम में उन्होंने स्पष्ट किया किय निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- इन पदों पर भरे जायेंगे आवेदन
ऑर्थोपेडिक के 01, गायक्नोलॉजिस्ट के 02, पेड्रिटिएशन-02, ईएनटी विशेषज्ञ-02, ऑपथलमोलोजिस्ट-02, सर्जन-03, डेमाटोलोजिस्ट-01, जेनेरल फिजिसियन-08, एनेथ्येटिस्ट-01, महिला मेडिकल ऑफिसर -14, पुरूष मेडिकल ऑफिसर -10, डेंटिस्ट-05, हेल्थ मैनेजर-02, फिजियोथेरेपिस्ट-02, नर्सिक स्टॉफ-22, एनएम-30, लैब टेक्नििशियन-09, ओटी टेक्नििशियन-02, फार्मासिस्ट-10, कम्प्यूटर ऑपरेटर-02, न्यूट्रिशियन काउन्सेलर के 04 तथा एक्सरे टेक्नििशियन के 04 पदों सहित कुल 138 रिक्तियों पर अनुबंध पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है।
- विस्तुत विवरण एनआईसी के वेबसाईट में
अनुबंध आधारित विभिन्न पदों से संबंधित कोटिवार विवरणी, आयु सीमा, वांछित शैक्षणिक योग्यता, अहर्ता एवं आवेदन प्रपत्र सहित अन्य विवरणी हजारीबाग के वेबसाईट www.hazaribagh.nic.in डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहजारीबागडॉटएनाईसीडॉटइन पर अपलोड कर दी गई। इच्छुक आवेदनकर्ता साईट से विस्तृत विवरणी प्राप्त कर सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment