दबंगों ने घर से सटे पीछे गैर मजरुआ जमीन पर खोदा डोभा

घर धंसने से कभी भी घट सकता है बड़ी दुर्घटना
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के अलौंजा गांव में दबंगों ने जबरन घर के पीछे डोभा बना दिया. दो चार दिन लगातार वर्षा होने से कभी भी घर धंस सकता है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है। डोभा निर्माण के समय ही गृह स्वामी ने विरोध किया था लेकिन कोई भी अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं लिया।
लगातार हो रही बारिश से घर में रह रहे सभी परिवार के सदस्य भयभीत हैं। उक्त भूमि गैरमजरूआ है। जिस पर करीब दो वर्ष पूर्व भी दबंगों ने भूमि पर अवैध कब्जा किया था। मामले को लेकर सूरज ठाकुर ने बताया की उस वक्त मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत किया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्कालीन उपायुक्त को भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला प्रशासन के पहल पर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था । सूरज ठाकुर ने बताया की इसके बाद भी दबंगों ने हमें परेशान करने के उद्देश्य से घर के पीछे लोगों ने डोभा निर्माण कर दिया। जिससे हमारा घर कभी भी धंस सकता है। जिसमे हम सब परिवार रह रहे हैं .बाध्य होकर अलौंजा की पुनिया देवी ने लिखित आवेदन सीओ मनोज महथा और एसडीओ हजारीबाग को दी. एसडीओ मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक माह पूर्व निर्माणाधीन डोभा के प्रति संज्ञान लेते हुए जबाब मांगा एवं नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया।
इस संबंध में सीओ मनोज महथा से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में हम क्या कर सकते हैं। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि इस मामले में अंचलाधिकारी जब हमे शांति व्यवस्था को लेकर सुरक्षा की मांग करेंगे तो इचाक पुलिस सेवा देने के लिए तैयार हैं ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...