ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

विधायक प्रतिनिधि ने किया 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
इचाक प्रखंड के परासी पंचायत के छोटी मस्जिद मकतब स्कूल के पास 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल और पसस विनय धवन के साथ ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर सच्चिदानंद अग्रवाल ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कई दिनों से गांव के लोग अंधेरे में जीने को अभिशप्त थे।अब बिजली जलने के बाद लोगो मे खुशी की लहर दिखाई दिया। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली का न्यूनतम उपयोग कर सरकार के मुफ्त योजना का लाभ लेने और बिजली बिल का भूगतान समय पर करने का आग्रह किया। मौके पर धनेश्वर राणा, कलाम साह,तहक़ीक़ आलम, जाबिर, रईस, आसिफ,चरकु, शम्स रजा, राजा, कैफ़ी मलिक समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...