Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
डाढा गांव में मॉडल स्कूल का उद्घाटन
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा _ विधायक
इचाक
प्रखंड के डाढा गांव में 2015 से बनकर तैयार मॉडल स्कूल भवन का उद्घाटन शनिवार को बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव , जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता , प्रमुख सरिता देवी एवं भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यकर्म की अध्यक्षता मुखिया सुनीता देवी व संचालन समाजसेवी दयानंद मेहता ने किया। उद्घाटन साथ ही मॉडल विद्यालय को अपना भवन में शिफ्ट किया गया। पहले मॉडल स्कूल नव प्राथमिक विद्यालय कुटुमसुकरी में सीमित संसाधन में चलाया जा रहा था।
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मॉडल स्कूल संचालित होने से गांव के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से उच्च शिक्षा पाने का लाभ मिलेगा। विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन से विद्यालय को नियमित और सुचारू रुप से चलाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया। कहा कि मॉडल विद्यालय गांव के मेघावी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए बनाए जाते हैं। यहां शिक्षा की व्यवस्था ऐसी हो कि पूरे प्रदेश में इचाक मॉडल विद्यालय का नाम गूंजे। उन्होंने बच्चों को विद्यालय आवागमन के साधन, विद्यालय में चापानल और विद्यालय की चहारदीवारी बनाने की ग्रामीणो की माँग पर सहमती जताते हुए कहा कि विद्यालय में चापानल और चहारदीवारी का निर्माण शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इचाक खैरा पथ निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। नवरात्र को सड़क निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा।जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि मॉडल स्कूल में शिक्षा जीवन की पूंजी है. इसलिए गांव के बच्चे एवं अभिभावक शिक्षा का महत्व को समझें । इसके अलावा प्रमुख पार्वती देवी , भाजपा नेता बटेश्वर मेहता , जिप सदस्य रेणु देवी, मुखिया सुनीता देवी , उमेश प्रसाद ने भी संबोधित कियाा।
मौके पर उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार , बीईईओ बंशीधर राम, संगीता देवी, किरण देवी , सीता देवी , पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , पूर्व मुखिया अशोक यादव , मणिलाल तुरी , सुनील मेहता , डेगनारायण मेहता , बीआरपी नरसिंह महतो , शिक्षक राकेश कुमार , शाहनवााज, पवन कुमार चौधरी, चीतरंजन दास , सेवा राम , सत्येंद्र कुमार , संजय मेहता , पंकज कुमार , सत्येंद्र पांडेय , सीताराम मेहता , गानों प्रसाद मेहता , विशेश्वर प्रसाद मेहता , सत्येंद्र प्रसाद मेहता , महरू महतो , तालेश्वर प्रसाद मेहता , पुरण महतो , छोटी प्रसाद मेहता के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment