पांच दिवसीय फाइलेरिया विलोपन प्रशिक्षण शुरू इचाक

इचाक फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन सीएचसी इचाक में शुरू हुआ। जिसकी शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। बताया कि 10 से 25 अगस्त तक चलने वाला 15 दिवसीय फाइलेरिया विलोपन अभियान के लिए 173 बूथ बनाए गए है। जिसके तहत दस अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सचिवालय तथा स्कूल जैसे केंद्रों पर फाइलेरिया की दवा ग्रामीणों को दी जाएगी।जबकि 11 से 25 अगस्त तक सेविका, सहिया, एएनएम घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को फाइलेरिया की दवा देंगी। इसके लिए 452 कार्यकर्ताओं को दवा वितरण में जबकि 44 सुपरवाइजर को निगरानी में लगाए गए है। इसके अलावा रैपिड रिस्ट्रिक्शन दल में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का टीम दवा देने के उपरांत प्रतिकूल असर पड़ने पर उपचार के लिए तत्पर रहेंगे ।सेक्टर भ्रमण के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों का एक टीम बनाया गया है । दारू, टाटीझरिया और इचाक प्रखंड को 5 सेक्टर में बांटा गया है । प्रशिक्षक संत कुमार एवं अनीता तिर्की ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया की दवा पहुंचाने और उसका उपयोग करने पर विशेष जोर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...