अपहरण करने के मामले में एक अभियुक्त गया जेल

अभिषेक कुमार
इचाक इचाक पुलिस ने मौर्या होटल सिजुआ के पास से अगवा ट्रक चालक कुलदीप यादव पिता लखन प्रसाद सकिन रेवा, थाना बेजड़ा, फतेहपुर बिहार की सकुशल बरामदगी 48 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस ने कुलदीप के अगवा करने वाले अपराधी मोहम्मद मुजम्मिल रजा सकिन मिसराइल मोढा, थाना गिद्दी को उसके साथ घर से धर दबोचा। जिसे पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में इचाक थाना कांड संख्या 142/ 23 धारा 364, 34 भादवी के तहत अपहरणकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसआई टीनू कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी के क्रम में चालक को व अपहरणकर्ता मोहम्मद मुजम्मिल रजा को मिसराइल मोड़ा स्थित मकान से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण में शामिल चार अपराधियों में पुलिस को देखते ही तीन अपराधी भाग निकले जबकि मोहम्मद मुजम्मिल भागने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।उन्होंने बताया कि सिजुआ स्थित मौर्या होटल के पास से 22 जुलाई की शाम को अपराधियों ने ट्रक चालक कुलदीप का अपहरण लेवी वसूलने के मकसद से कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर पुलिस बल के साथ संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। इस क्रम में अपहृत चालक सहित अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भागने वाले अपहरणकर्ताओं के नामों का पता नहीं चल पाया है जिसको पता करने में इचाक पुलिस जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...