सड़क हादसे में कोयला व्यवसाई युवक और महिला घायल

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा धवैया के पास हुई सड़क हादसा में बाइक सवार युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार बड़कागांव के सांड गांव निवासी युवक मुकेश कुमार 32 वर्ष कोयला बेचकर बाइक से इचाक मोड़ की ओर जा रहा था। इसी क्रम में धवाइया गोबर बंदा के पास एक युवक अपनी बुजुर्ग मां फिरोजा खातून 56 वर्ष को बैठाकर घर से निकल रहा था। इसी क्रम में इचाक बाजार की ओर आ रहे बाइक सवार कोयला व्यवसाई युवक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। घटना में महिला को छाती में गंभीर चोटें आई है जबकि मुकेश को पैर और सिर गंभीर चोटें है। दोनों घायलों को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज जारी है। घटना की जानकारी अभिषेक के साथियों ने उसके घर वालों को दे दिया है।

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...