पुराना इचाक में दो करोड़ उन्चास लाख रुपए का पीसीसी पथ शिलान्यास

इचाक प्रखंड के पुराना इचाक पंचायत में डीएमएफटी मद द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज से तेतरिया मुख्य पथ भाया ग्राम बंदुआ तक पीसीसी पथ निर्माण को लेकर शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी और मुखिया किरण देवी ने संयुक्त रूप से दो करोड 47 लाख के लागत से बनने वाले पुलिया और सड़क निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। अतिथियों ने कहा की क्षेत्र का चहुंमुखी विकास डीएमएफटी मद से हो रहा है। चहूंमुखी विकास कराना केंद्र सरकार की योजनाओं में सुमार है।
इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, बटेश्वर मेहता, जयनंदन मेहता, सुभाष सोनी, गौतम नारायण सिंह, रविशंकर उर्फ भोला, भागवत मेहता, मनोज सिन्हा,धनेश्वर ठाकुर, प्रीतम सिंह, आशीष सोनी, अजीत चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...