नेशनल टॉपर कैडेट शिवम पहुंचा इचाक, मुखिया ने किया सम्मानित

इचाक प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट शिवम शुक्रवार को अपने पैतृक गांव इचाक प्रखंड के मोकतमा गांव पहुंचा. इससे पूर्व मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी एवं समाजसेवी रामलखन मेहता समेत कई लोगों ने करियात्तपुर चौक पर शिवम को बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया. मिठाई खिलाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित एनसीसी कैंप करियप्पा परेड ग्राउंड में 28 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं एनसीसी आर्मी जनरल मनोज पाण्डेय ने शिवम को (एनसीसी आर्मी डिवीजन का देश में पहला रैंक हासिल करने पर) सम्मानित किया था. पांच माह बाद शिवम के घर पहुंचने की सुचना मुखिया मीना देवी एवम गांव वालों को मिली तो उत्साहित होकर शिवम का स्वागत किया.
शिवम के पिता अजीत कुमार सिंह रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं और वर्तमान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहें हैं.उनके दादा भाजपा नेता पूर्व सरपंच सत्यनारायण सिंह पोता का सम्मान मिलने पर खुश हैं. शिवम ने दसवीं की शिक्षा एंजल हाई स्कूल हजारीबाग एवं 12वीं की शिक्षा संत जेवियर हाई स्कूल हजारीबाग से हासिल की. जबकि स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त किया. सम्मानित करने वालों में भाजपा नेता बद्री प्रसाद मेहता, नवलेश कुमार, अजय कुमार सिंह, अशोक निराला, रामशरण शर्मा, रामावतार स्वर्णकार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ नीतीश कुमार, कृष्णा कुमार, इंद्रदेव मेहता, दिनेश्वर राणा, रंजित कुमार, मो मुख्तार, विनीत कुमार, रवि शर्मा, प्रकाश मेहता, मुंद्रिका प्रसाद, किशोरी महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...