एक करोड़ चौबीस लाख रूपये गबन के मामले में लोहंडी पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

इचाक
अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के लोहड़ी पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज किए गए कांड में पैक्स अध्यक्ष अंकित भारद्वाज और प्रबंधक सुरेश प्रसाद मेहता का नाम शामिल हैं। दोनो के खिलाफ एक करोड़ चौबीस लाख उन्तीस हजार चार रूपये के सरकारी धान के गबन एवं सरकारी योजना को विफल करने का आरोप है। इस संबंध में बताते चलें कि प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय रॉची के निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में लोहण्डी पैक्स के द्वारा कुल 6209-27 क्विंटल धान श्री तृप्ति राईस मिल प्रा० लि० कयालु झूमरा, हजारीबाग को उपलब्ध नहीं कराने के मामले एवं मिल में उपलब्ध नहीं कराये गये धान के समतुल्य राशि प्रति क्विंटल 2050 की दर से मो० 1,27,28,004.00 (एक करोड़ सत्ताईस लाख उन्तीस हजार चार रूपये) मात्र होता हैै। जिसके विरूद्ध पैक्स के द्वारा मात्र तीन लाख रुपया जमा किया गया है। अवशेष राशि 1,24,29,004.00 (एक करोड़ चौबीस लाख उन्तीस हजार बार रूपये) मात्र पैक्स से वसूलनीय है। पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के द्वारा 62009.27 क्विंटल धान न ही मिल को उपलब्ध कराया गया है एवं न ही धान के समतुल्य राशि निगम कार्यालय, हजारीबाग में जमा की गई है। प्रबंध निदेशक, निगम मुख्यालय रांची के निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में शत-प्रतिशत धान उठाव नहीं होने की स्थिति में वसूलनीय राशि की वसूली न होने पर संबंधित केन्द्रों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इनके खिलाफ संयुक्त रूप से 1,24,29,004.00 (एक करोड़ चौबीस लाख उन्तीस हजार चार रूपये के सरकारी धान के गबन करने एवं सरकारी योजना को विफल करने के संबंध में इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज़ किया गया है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...