डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं का डीडीसी ने किया भौतिक निरीक्षण

इचाक
उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को प्रखण्ड अन्तर्गत डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। डीडीसी ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईचाक पहुंचकर लेबर रूम, जांच घर, ओ0पी0डी0 आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ0 ओम प्रकाश, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक डेजी अनिता तिर्की, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक रत्नेश सिंह आदि अनुपस्थित पाये गये। उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईचाक में डीएमएफटी मद से अधिष्ठापित दो हाई मास्क लाईट,पार्किंग शेड, चाहरदिवारी निर्माण, मरम्मती कार्य आदि का निरीक्षण किया।
। इसके बाद केएन +2 उच्च विद्यालय, ईचाक का निरीक्षण किया।उन्होंने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया एवं विद्यालय परिसर में चल रहे मरम्मती एवं नये भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। उपस्थित संवेदक को कार्य की गति बढ़ाने एवं गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करने का निर्देश दिया। जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने परासी बीआरसी रोड में निर्मित पुलिया एवं पंचायत मंगुरा में पथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही देवकुली +2 उच्च विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहां भी शिक्षकों एवं छात्रों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढ़ाया। मौके पर उपस्थित जिला अभियंता एवं संवेदक से चल रहे कार्यो के विषय में पूछताछ की एवं कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...